ड्राप सर्विसिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें और कमाए लाखों रुपय महीने | what is drop servicing business

क्या है ड्रापसर्विसिंग बिज़नेस। ( What Is Dropservicing Business )

आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे मे बताएंगे जिससे आप काफ़ी ज्यादा मोटी कमाई कर सकते है। ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे की बिज़नेस चाहे कोई सा भी हो अगर उस बिज़नेस मे सही से काम करें तो उससे लाखों रुपए ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपय भी कमा सकते है। जिस बिज़नेस की हम बात कर रहे है उसे ड्राप सर्विसिंग ( Drop servicing ) कहते है। ( what is drop servicing business )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is Dropservicing business in hindi

ये एक ऐसा बिज़नेस है। जिसमे आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी और कमाई छप्पर फाड़ होगी। सबसे अच्छी बात तो ये है की इस बिजनेस मे अभी ज्यादा कॉम्पीटिशन भी नहीं है। इसलिए ये मौका आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है इस बिज़नेस पर काम करने के लिए।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपमेंट का बिज़नेस कैसे करें।

शुरू कैसे करें। ( How  To Start Dropservicing )

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। क्युकी ये एक ऑनलइन बिज़नेस है इसलिए आपका सारा काम कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही होगा।

काम क्या करना है। ( What To Do In Dropservicing )

ये बिज़नेस कुछ इस तरीके से है। आपको वो लोग ढूंढ़ने पड़ेंगे जिसको कुछ काम करवाना है। जैसे की वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, इंस्टाग्राम मैनेजमेंट आदि। फिर आपको उनसे काम लेना होगा। लेकिन वो काम आपको नहीं करना है। आपको दूसरा कोई इंसान ढूंढना है। जो उस इंसान का काम करेगा। आपको बस बीच मे कमीशन लेना है। ( what is drop servicing business )


जैसे आपके पास कोई ऐसा इंसान आया जिसको फोटो एडिटिंग करवानी है। अब आपको उस इंसान से पैसो की बात करनी है। अब मानलो की आपने उस इंसान से फोटो एडिटिंग के 5000 रुपय लिए। अब आपको वो फोटो एडिटिंग का काम किसी और को दे देना है। अब आपको उस इंसान से पैसो की बात करनी होगी।

जैसे की वो इंसान 1000 रुपय मे फोटो एडिटिंग करने के लिए मान गया तो आपको उसे वो काम दे देना है। अब आपको इस काम मे 4000 रुपए का फायदा होगा। जब की आप ने ज्यादा कुछ काम नहीं किया आपको बस ऐसा इंसान ढूंढना है। जिसे कुछ काम करवाना हो। फिर आपको वो काम लेना है और दूसरे इंसान को देना है। और आपको बीच मे हाई कमीशन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े – बिरयानी के बिज़नेस से करें धासु कमाई 

क्लाइंट्स कैसे ढूंढे। ( How To Find Clients )

क्लाइंट आपको सारे यु एस (US), जर्मनी ऐसे देशों से लेकर आना है। क्यू की वहा पर डॉलर चलता है इसलिए आपको ज्यादा पैसे वाले क्लाइंट मिलेंगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। और हम बात करें क्लाइंट्स ढूंढ़ने की तो वो आप दो तरीके से ढूंढ सकते हो पहला आर्गेनिक ( ORGANIC ) तरीके से और दूसरा पेड ( PAID ) तरीके से।

What is Dropservicing business in hindi

आर्गेनिक ( ORGANIC ) तरीका।

1) वेबसाइट। ( Website )

आर्गेनिक तरीके मे आपको वेबसाइट से ढूंढ कर क्लाइंट लाने पड़ेंगे। जैसे की ( yelp.com, us.compass.com ) इन वेबसाइट पे जाकर आपको जगह ( country ) सेलेक्ट करनी होगी उसके बाद जिस तरीके के आपको क्लाइंट्स चाहिए उसे सर्च करना पड़ेगा। जैसे की जिम, फोटो एडिटिंग, वेबसाइट डिज़ाइनिंग आदि।

उसके बाद आपके सामने ढेर सारी प्रोफाइल आ जाएगी उनमे से आपको एक प्रोफाइल खोलनी है। और उनकी कांटेक्ट डिटेल निकालनी है। जैसे की ईमेल, व्हाट्सप्प नंबर फिर आपको उनको मैसेज करना होगा या ईमेल करना होगा। ईमेल और व्हाट्सप्प मैसेज मे आपको अच्छी तरीके से सब कुछ लिखना होगा। तभी आपको क्लाइंट काम देगा।

2) इंस्टाग्राम। ( Instagram )

 आप इंस्टाग्राम से भी क्लाइंट ला सकते है। बस आपको करना ये होगा की इंस्टाग्राम पर आपको एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना है। उसके प्रोफाइल फोटो मे एक अच्छा लोगो लगाना है उसके बाद। बायो मे आपको वो लिखना जिस पर आप काम करना चाहते है और हाईलाइट और अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी है। उसके बाद आपको उस अकाउंट पर डेली पोस्ट करनी है। उसके बाद अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगी तो वो आपको कांटेक्ट करेगा।

3) फेसबुक। ( Facebook )

फिर आपको फेसबुक पर भी एक प्रोफेशनल अकाउंट बना लेना है। वहा पर भी आपको सेम यही करना है एक अच्छा सा बायो लिखना है, पप्रोफाइल पे एक लोगो लगाना है और अपना ईमेल, व्हाट्सप्प नम्बर और सारी कांटेक्ट डिटेल डालनी है । और वहा पर भी आपको डेली पोस्ट करनी है। जिससे क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगे और वो आपसे कांटेक्ट करे।

पेड ( PAID ) तरीका।

1) फेसबुक ऐड। ( Facebook ads )

पेड तरीके मे आपको थोड़ा पैसा खर्चा करना पडेगा ऐड चलाने के लिए लेकिन इससे आपको जल्दी मिलेंगे। फेसबुक पर ऐड चलाने के लिए आपको एक फेसबुक ऐड अकाउंट बनाना पडेगा जो आप कंप्यूटर से बना सकते है। फिर आपको वहा पर ऐड बनानी पड़ेगी। ऐड बनाने के लिए आपको पूरी डिटेल डालनी होगी। जैसे की आपको कहा और कोनसी जगह ऐड चलानी है। और आपको ऐड मे अपने क्लाइंट को टारगेट करना होगा।

What is Dropservicing business in hindi


काम किस से करवाना है। ( How To Find Freelancer )

काम करवाने के लिए आपको ज्यादा ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको इन वेबसाइट पर जाना है fiverr.com, freelancer. com, upwork.com और यहाँ पर आपको जो काम करवाना है उसको सर्च करना है। जैसे की ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग सर्च करने के बाद आपके सामने ढेर सारी प्रोफाइल आ जाएंगी। उनमे से किसी एक को सेलेक्ट करना है।

फिर आपको उन्हें मैसेज करना है। उसके बाद वो अपने चार्ज आपको बता देगा मतलब की वो कितना पैसा लेगा वो आपको बता देगा। फिर आपको उसे से बात करनी होगी की वो कब तक आपको काम करके देगा। फिर आपको उसे वो काम दे देना है।

टोटल इन्वेस्टमेंट। ( investment in Dropservicing )

ये अब आप के ऊपर निर्भर करता है की आपको आर्गेनिक तरीके से क्लाइंट्स चाहिए या पेड तरीके से अगर आप पेड तरीके से क्लाइंट्स लाते है तो आपको 15,000 से 20,000 रुपय की इन्वेस्टमेंट लगेगी। ( what is drop servicing business )

टोटल प्रॉफिट। ( Profit In Dropservicing )

ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना पैसा लेना चाहते है। लेकिन आप बाहर के देशो से क्लाइंट लेकर आ रहे तो आप 1500 डॉलर तक चार्ज कर सकते है। जो की भारत मे 1,20,000 रुपय के बराबर है। और उसमे से आपने 200 डॉलर भी काम करने वाले को दिए तो आपके पास 1,300 डॉलर बचेंगे जो की भारत मे 1,04,000 रुपय के बराबर होता है।

तो आपने महीने का एक भी क्लाइंट ढूंढ लिया तो आपकी 1,00,000 रुपय से लेकर 2,00,000 लाख रुपय तक की कमाई हो सकती है। एक बार इस बिज़नेस से कमाई चालू हो जाये तो आप इस बिज़नेस को और भी ऊपर लेकर जा सकते है।

निष्कर्ष। ( Conclusion )

हमने आपको जो ड्राप सर्विसिंग के बिज़नेस के बारे मे बताया है। आप उससे महीने का लाखों कमा सकते है। बस आपको यहाँ सही तरीके से काम करना होगा। और जो हमने आपको बताया है उसको अच्छे से समझना होगा। और आप खुद से भी इस बिज़नेस के बारे मे थोड़ी रिसर्च करें तो और भी ज्यादा बढ़िया होगा। ( what is drop servicing business )

FAQs

Q. क्या ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट जरूरी है।

Ans. नहीं। ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट जरूरी नहीं है। ड्रापसर्विसिंग मे हम दो तरीके से क्लाइंट ढूंढ सकते है। जिसमे से पहला पेड तरीका है और दूसरा आर्गेनिक। आप आर्गेनिक तरीके से क्लाइंट ढूंढ सकते है जो बिलकुल फ्री है। बस इसमें आपको थोड़ा टाइम लग सकता है।


Q. ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस से महीने का कितना कमा सकते है।

Ans. 50 से 60 हज़ार रूपये। अगर हम एक एवरेज कामाई की बात करें तो आप ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस से 50 से 60 हज़ार रूपये आसानी से कमा पाएंगे। और जैसे जैसे आप इस बिज़नेस मे एक्सपर्ट होते जाएंगे फिर आप लाखों रुपय महीने से भी ऊपर कमा सकते है।


Q. क्या ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस मे ज्यादा कॉम्पीटिशन है।

Ans. नहीं। ड्रापसर्विसिंग के बिज़नेस मे अभी ज्यादा कॉम्पीटिशन नहीं है। क्युकी इस बिज़नेस मॉडल के बारे मे अभि ज्यादा लोग नहीं जानते है। इसलिए आप इस मोके का फायदा उठा सकते है और ड्रापसर्विसिंग शुरू कर सकते है।

Leave a Comment