आज के समय मे हर किसी के पास अपनी अपनी बाइक और कार है। लेकिन बाइक और कार लेने के साथ साथ हमको और भी कुछ चीजे लेनी पडती है जैसे की बाइक और कार का बॉडी कवर। अपने वाहनों को धूल और अन्य हानिकारक चीजों से बचाने के लिए हम अपने वाहनों पर कवर लगाते है। तो आज हम आपको बाइक और कार बॉडी कवर बनाने का व्यवसाय के बारे मे बताएंगे। की कैसे आप bike and car cover making business शुरू करके महीने का लाखों रुपए कैसे कमा सकते है। ( bike and car cover making business in hindi )
कार और बाइक की बॉडी कवर का व्यवसाय शुरू कैसे करें।
कार और बाइक की बॉडी कवर का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की अवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपके पास थोड़ी जगह होनी जरुरी है। जहाँ पर आप ये मशीन रख सके इस बिज़नेस के लिय कम से कम 150 से 200 वर्ग फुट की जगह पर्याप्त है।
मार्केट रिसर्च जरूर करें।
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना आवश्यक होता है। जहाँ कहीं भी आप कार और बाइक की बॉडी कवर का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। आपको वहा पर ये देखना होगा की बाइक और कार कितनी बिकती है। क्योंकि जहाँ पर बाइक और कार ज्यादा बिकेंगी वहा पर बॉडी कवर बेचना ज्यादा आसान होगा।
रॉ मटेरियल और अन्य सामान।
कार और बाइक की बॉडी कवर के बिज़नेस मे आपको युवी ट्रीटेड क्रॉस लेमिनेटेड शीट रोल्स चाहिए होंगे। यही वो कपड़ा होता है जिससे आपकी बाइक और कार का बॉडी कवर बनता है। इस कपडे का एक रोल आपको 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक मे मिल जाएगा।
कहा से ख़रीदे – युवी ट्रीटेड क्रॉस लेमिनेटेड शीट रोल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएगा। लेकिन इसकी कीमत मे थोड़ा सा कम ज्यादा हो सकता है। क्युकी ऑनलाइन सामान थोड़ा ज्यादा पैसों मे मिलता है। ( bike and car cover making business in hindi )
मशीन कोनसी ख़रीदे।
आपको इस बिज़नेस मे एक मशीन लेनी होगी जिसे फ्यूसिंग प्रेस मशीन कहते है। ये मशीन भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएगी। आप शुरू मे एक मशीन ले सकते है जब आपका बिज़नेस बढ़ने लग जाये तो आप और भी ले सकते है। फ्यूसिंग प्रेस मशीन आपको 25,000 रुपए से 30,000 रुपए मे मिल जाएगी।
लोकेशन कोनसी चुने।
बाइक और कार बॉडी कवर का बिज़नेस आप वहा पर चालू करें जहाँ पर बाइक और कार के शोरूम ज्यादा हो। और जहाँ कार और बाइक का इस्तेमाल ज्यादा होता। ऐसी जगह पर आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा और आपका प्रोडक्ट भी बहुत बिकेगा।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन।
अगर आप चाहते है की आपका बिज़नेस लम्बे समय तक चले और ग्राहक को आपके ऊपर भरोसा हो तो आपको अपना बिज़नेस रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। आप चाहे तो सोल प्रॉपरेटरशिप रजिस्टर करवा सकते है। और एक टैक्स आईडी ( GST NO. ) भी रजिस्टर करवा ले। ( bike and car cover making business in hindi )
वर्किंग स्टॉफ।
इस बिज़नेस मे आपको 3 से 4 लोगो की जरुरत पड़ सकती है। जिसमे से 2 लोग मशीन को चलाएंगे और दो लोग पैकेजिंग का काम संभालेंगे। फिर बाद मे जब आपकी बिक्री बढ़ जाये तो आप और भी वर्किंग स्टॉफ रख सकते है। लेकिन शुरू मे आप 3 से 4 लोग रखे वो आपके लिए पर्याप्त होगा।
पैकेजिंग कैसे करें ।
पैकेजिंग के लिए आप पॉलीथिन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते है। आपको पॉलीथिन बैग्स पे अपना लोगो प्रिंट करवाना पडेगा और साथी मे कांटेक्ट नंबर और प्रोडक्ट से जुडी सारी जानकारी भी प्रिंट करवानी पड़ेगी। ये काम आप आपने आस पास के प्रिंटर वाले से करवा सकते है। ( bike and car cover making business in hindi )
कार और बाइक बॉडी कवर बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी।
इस बिज़नेस मे देखा जाये तो आपको एक प्रेस फ्यूशन मशीन लेनी होगी और रॉ मटेरियल मे शीट्स लेनी पड़ेगी अगर इन सभी को जोड़ा जाये तो कार और बाइक की बॉडी कवर का बिज़नेस को शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट लगेगी।
कार और बाइक बॉडी कवर बिज़नेस मे प्रॉफिट कितना होगा।
इस बिज़नेस मे हम प्रॉफिट की बात करें तो एक बाइक का बॉडी कवर 200 रुपए से 300 रुपए मे मिलता है और कार की बॉडी कवर की बात करें तो ये 400 रुपए से 500 रुपए मे मिलता है। हम एक एवरेज हिसाब लगाए तो आप महीने का 60,000 रुपए से 70,000 रुपए तक कमा सकते है। और अगर एक बार आपका बिज़नेस अच्छे से जम जाये तो फिर आप महीने का 1.5 लाख रुपए से भी ऊपर कमा सकते है।
मार्केटिंग कैसे करें।
बिज़नेस चाहे कोई भी हो लेकिन उसका सबसे जरुरी हिस्सा मार्केटिंग ही होता है। इस बिज़नेस मे आपको ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन मार्केटिंग भी करवानी होगी जिससे आपकी सेल्स बढ़ेगी। ऑनलइन मार्केटिंग मे आप गूगल ऐड और यूट्यूब ऐड का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको गूगल या यूट्यूब ऐड चलाना नहीं आता है तो आप किसी ऑनलाइन ऐड एजेंसी वाले से बात कर सकते है। वो आपसे थोड़ी सी फीस लेंगे लेकिन वो आपकी ऑनलाइन ऐड भी बहुत प्रोफेशनल तरीके से चलाएंगे जिससे आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी।
AMAZON और FLIPKART पर भी बेचे।
आप कार और बाइक के बॉडी कवर को ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ ऑनलाइन एमाजोन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच सकते हो। बस आपको एमाजोन और फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा और अपने प्रोडक्ट की अच्छे से फोटो लेकर वहा पर डाल देनी है।
आप एमाजोन और फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट अच्छे से वाना लेते हो तो वहा से आपको इतनी कमाई होगी जितनी आप सोच भी नहीं सकते अगर आपका प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आया तो आप सिर्फ एमाजोन और फ्लिपकार्ट से ही महीने का लाखों रुपए कमा सकते है।
प्रस्तावना। ( conclusion )
कार और बाइक के बॉडी कवर बनाने के बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन अभी बहुत कम है। अगर आप ये बिज़नेस अभी शुरू करते है तो आप ज्यादा जल्दी आगे बढ़ सकते और साथ मे आप एमाजोन और फ्लिपकार्ट पर भी अपना प्रोडक्ट बेचते है तो वहा से आपकी कमाई भी डबल हो जाएगी और आप ज्यादा जल्दी सक्सेस हो पाएंगे। ( bike and car cover making business in hindi )
FAQs
Q. क्या कार और बाइक कवर को एमाजोन पर बेच सकते है।
Ans. हाँ। आप कार और बाइक कवर को एमाजोन पर बेच सकते है। जहाँ से आपकी कमाई कई गुना ज्यादा हो सकती है।
Q. कार और बाइक कवर के बिज़नेस मे टोटल इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी।
Ans. कार और बाइक कवर के बिज़नेस मे आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट 1 लाख रुपए तक की लगेगी।
Q. कार और बाइक कवर के बिज़नेस मे टोटल प्रॉफिट कितना होगा।
Ans. इस बिज़नेस को अगर आप सही ढंग से करते हो तो आप महीने का 1 से 1.5 रुपए आसानी से निकाल सकते है।
शुरू करें सीसी टीवी कैमरे का बिज़नेस।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।