instagram theme page business in hindi : आज के इस दौर मे इंस्टाग्राम का उपयोग लगभग हर इंसान करता है। क्युकी धीरे धीरे कर लोग सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा आकर्षित होते जा रहे है। आज के समय मे काफ़ी सारे सोशल मीडिया एप्प्स है और उन्ही मे से एक एप्प है इंस्टाग्राम जो आज के समय मे काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय है। लोग इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो वह वीडियोस डालने के लिए करते है। और वही कुछ लोग ऐसे भी है जो इंस्टाग्राम का उपयोग मोटा पैसा कमाने के लिए और करियर बनाने के लिए करते है। क्युकी इंस्टाग्राम की मदद से बहुत मोटी कमाई की जा सकती है।
यह भी पढ़े – ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपमेंट का बिज़नेस कैसे करें।
थीम पेज का बिज़नेस शुरू कैसे करें। ( how to start theme page business )
इंस्टाग्राम थीम पेज का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए। इस बिज़नेस मे बस ये दोनो चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके बाद आपको प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप्प डाउनलोड कर लेना है। फिर हमने निचे जो स्टेप्स बताये है उन्हें आपको फॉलो करना है। ( instagram theme page business in hindi )
• टॉपिक सेलेक्ट करें – इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने से पहले आपको अपना टॉपिक सेलेक्ट करना होगा। आपको जो भी टॉपिक अच्छा लगे आप उस टॉपिक पर अपना अकाउंट बना सकते है। जैसे की मोटिवेशन, जोक्स, मिम्स, शायरी, स्टॉक मार्केट आदि।
• इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये – सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना है। और अकाउंट बनाते समय आपको एक बात का खयाल रखना होगा की आपको अपना यूजरनेम छोटा और लोगो को याद रहे ऐसा रखना है। इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट मे स्विच कर लेना है। जिससे आपके पास बहुत सारे फीचर आ जाएंगे।
• नेम और बायो – अब जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाये फिर आपको नेम और बायो डालना होगा। नेम मे आप अपने अकाउंट का नाम डाल सकते है। और बायो मे आपको अपने अकाउंट के बारे मे बताना है जैसे की आप किन चीजों के बारे मे फोटो पोस्ट करेंगे और कब पोस्ट करेंगे। बायो जितना हो सके आपको उतना अच्छा रखना है।
• थीम चुने – अब आपको अपने इंस्टाग्राम पेज की थीम ( color theme ) चुननी होगी। थीम का मतलब जो हम फोटो, वीडियो, हाईलाइट, इंस्टाग्राम पर डालेंगे वो एक ही कलर की होनी चाहिए। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत अच्छा और सुन्दर दिखेगा। याद रहे आप ज्यादा से ज्यादा तीन कलर चुन सकते है। अपनी थीम के लिए अगर आप इससे ज्यादा कलर चुनते है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उतना अच्छा नहीं लगेगा।
• लोगो लगाए – जब आप अपनी थीम चुन ले उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अच्छा सा लोगो लगाना है। आपने जो थीम का कलर चुना था लोगो भी उसी कलर का बनाना है। आप चाहे तो इंस्टाग्राम पेज का लोगो खुद ही बना सकते है। नहीं तो आप अपने किसी मित्र से बनवा सकते है। बस आपको इस बात का खयाल रखना होगा की लोगो एकदम साफ सुथरा लगना चाहिए।
• हाईलाइट लगाए – आपने देखा होगा की बहुत सारे थिम पेज अपने इंस्टाग्राम पर हाईलाइट लगाकर रखते है। जो अपनी कुछ खास फोटो को इंस्टाग्राम हाईलाइट मे लगाते है। वैसे ही आपको भी करना है आपको अपनी कुछ अच्छी और खास फोटो को हाईलाइट मे लगाना है। जब आप अपने इंस्टाग्राम पर हाईलाइट लगादे उसके बाद आपको उन हाईलाइट पर कवर फोटो भी लगाना पडेगा। और वो कवर फोटो जो आपने थीम कलर चुना था उसी कलर की होनी चाहिए।
इंस्टाग्राम पेज पर फोटो पोस्ट करें। ( Post Photos On Instagram Page )
जब आपका अकाउंट पूरी तरह से तैयार हो जाये। फिर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो वह रील डाल सकते है। फोटो वह रील्स आप खुद से बना सकते है। इंटरनेट पर पहले से ही काफ़ी सारे वीडियो एडिटर और फोटो एडिटर मौजूद है। जो आपको बहुत बढ़िया क्वालिटी मे वीडियो वह फोटो एडिट करने का फीचर देंगे।
आपको अपनी फोटो पोस्ट वह रील अपनी थीम के अनुसार ही बनानी। जिससे लोगो को आपका इंस्टाग्राम पेज अच्छा लगेगा और वो आपको फॉलो भी करेंगे। और साथी मे आपको पोस्ट वह रील के साथ कैप्शन जरूर लिखना है जिससे लोगो को ये समझ मे आये की वह पोस्ट वह रील किस बारे मे है। ( instagram theme page business in hindi )
पोस्ट वह रील मे हैशटैग और लोकेशन लगाए। ( Use Hashtag And Location On Every Post And Reels )
आपको अपनी हर पोस्ट और रील मे हैशटैग और लोकेशन जरूर लगाना है। हैशटैग के लिए गूगल पर कई सारे टूल्स है जिससे आप अच्छे से अच्छे हैशटैग निकाल सकते है। आप हर पोस्ट वह रील मे केवल 30 हैशटैग ही लगा सकते है। और लोकेशन आप जिस जगह रेहते है और जो जगह ज्यादा फेमस है वहा की डाल सकते है। हैशटैग और लोकेशन डालने से आपका अकाउंट ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा।
फोटो वह रील्स पोस्ट करना। ( Post Consistent On Instagram )
जब आप यह सारा काम कर ले उसके बाद आपको रोज अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो वह रील्स डालनी होगी जिससे आप ज्यादा लोगो तक पहुंचेंगे। आपको इंस्टाग्राम पर फोटो वह रील्स पोस्ट करने के लिए अपना एक नियम बनाना होगा। जैसे की एक दिन मे एक फोटो और एक रील पोस्ट करना।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये। ( How To Increase Instagram Followers )
इंस्टाग्राम पर सबसे जरुरी चीज फॉलोवर्स ही होते है। क्युकी आपके पास फोल्लोवेर्स होंगे तभी लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और तभी आप पैसे कमा पाएंगे। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आप 10 लोगो को हर घंटे फ़ॉलो कर सकते है जिसमे से कई लोग आपको फ़ॉलो बैक देंगे। याद रहे आपको बस 1 से 1.5 हज़ार लोगो को ही फ़ॉलो करना है। और उसके बाद उनके अनफॉलो नहीं करना है नहीं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बेन हो जाएगा।
और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है की आप डेली इंस्टाग्राम पर फोटो बह रील पोस्ट करें। इससे आप नये नये लोगो तक पहुंचेंगे और लोग आपको फ़ॉलो भी करेंगे।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं। ( how to earn money on instagram )
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, और खुद का कोई प्रोडक्ट बेचना। आप इन सभी तरीको से इंस्टाग्राम की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते है। ( how much money can earn through instagram )
इंस्टाग्राम की कमाई आपके फॉलोवर्स और आपकी रीच के ऊपर निर्भर करती है। जितनी ज्यादा आपकी रीच और फॉलोवर्स होंगे आप उतना ही पैसा कमा सकेंगे। लेकिन अगर आपके 1 लाख फॉलोवर्स ( 100k followers ) हो जाते है तो आप महीने का 50 से 60 हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते है। ( instagram theme page business in hindi )
निष्कर्ष। ( conclusion )
आप ये बात तो जानते ही होंगे की ऑनलाइन बिज़नेस मे कमाई बहुत ज्यादा है। अगर आप इंस्टाग्राम थीम पेज का बिज़नेस अच्छी तरह से करते है तो आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट करें। ( instagram theme page business in hindi )
यह भी पढ़े –
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।