fridge repairing ka business kaise shuru kare – फ्रिज तो आप सभी लोगो के घरों मे होगा ही क्युकी यह हमारे किचेन का सबसे जरुरी हिस्सा बन गया है और आज के समय मे इतने आधुनिक फ्रिज आ चुके है जो की अपने से ही फ्रिज का टेम्प्रेचर सेट कर लेते है। लेकिन जब यह फ्रिज ख़राब होते है तो इनमे पैसा भी वहुत ज्यादा लगता है जिसकी वजह से फ्रिज रिपेयर करने वालो बहुत फायदा होता है। और आज हम आपको इसी फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप फ्रिज को रिपेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और इस बिज़नेस को बहुत आगे लेकर जा सकते है।
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें। ( how to start fridge repairing business )
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपको फ्रिज रिपेयर करना अच्छे से आता है या नहीं। अगर आपको फ्रिज रिपेयरिंग काम नहीं आता है तो आपको पहले यह काम सीखना होगा। फ्रिज रिपेयरिंग सिखने के लिए आप कोई कोर्स कर सकते है या फिर यूट्यूब वीडियो की मदद से भी सिख सकते है जो की बिलकुल ही फ्री है।
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको एक दुकान की जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास खुद की कोई दुकान है तो ठीक है नहीं तो आपको कोई दुकान किराये पर लेनी होगी। और फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 200 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी है क्युकी फ्रिज का आकार बड़ा होता है और इसलिए आपको इन्हे रखने के लिए कम से कम इतनी जगह चाहिए होगी
यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिकल वायर बनाने का व्यवसाय।
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए मार्केट रिसर्च करें। ( market research )
मार्केट रिसर्च करना लगभग सभी बिज़नेस के लिए जरुरी है और इस बिज़नेस मे भी आपको यह करना है। मार्केट रिसर्च मे आपको यह देखना होगा कोनसी जगह पर अधिक फ्रिज रिपेयर होने के लिए आते है और आपको अपना बिज़नेस कहा शुरू करना चाहिए जिससे आपके भी पास काम आए। साथ ही मे यह भी पता करिये की फ्रिज का कोनसा पार्ट कितने रूपये मे रिपेयर होता है और वह पार्ट मिलता कितने रूपये मे है। इतना काम करने से इस बिज़नेस को एक सही दिशा मिलेगी।
फ्रिज के जरुरी पार्ट्स ख़रीदे। ( fridge parts )
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको कुछ जरुरी पार्ट्स खरीदने होंगे जो की फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे पार्ट्स रेप्लस करने मे काम आएंगे। फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे कुछ जरुरी पार्ट्स लगते है जैसे की कंप्रेसर, गैस, फ्रिजर, कॉपर पाइप्स आदि। और यह सभी पार्ट्स आप होलसेल मार्केट मे सस्ते दामों पर खरीद सकते है।
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे मशीने वह इक्विपमेंट। ( machine and equipment )
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको कुछ जरुरी मशीन और इक्विपमेंट खरीदने होंगे जो की फ्रिज रिपेयर करते समय बहुत आवश्यक होते है। मशीन मे सबसे पहले आपको सोल्डरिंग आयरन, हीट मशीन, गैस टोर्च आदि खरीदनी पड़ेगी और यह सब सामान भी आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते है।
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस कहा शुरू करना चाहिए। ( location )
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस आप इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे शुरू करें तो ज्यादा बढ़िया होगा क्युकी लोग हमेशा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे कुछ ना कुछ रिपेयर कराने के लिए ही आते है। और अगर आप ऐसी जगह पर अपना फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करते है तो आपके आगे बढ़ने के चांस भी अधिक बढ़ जाएंगे। ( fridge repairing ka business kaise shuru kare )
काम करने के लिए वर्कर को साथ रखें। ( repairing workers )
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करने के बाद आपको कम से कम एक वर्कर को अपने साथ रखना पडेगा क्युकी बहुत सारे कस्टमर ऐसे भी होते जिनको घर पर ही फ्रिज रिपेयर करवाना होता है और ऐसे मे आप उन कस्टमर को होम सर्विस दे सकते है जिसके लिए आपको कम से कम एक वर्कर की जरूरत पड़ेगी।
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे लागत। ( investment )
अगर हम फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे लागत की बात करें तो कम से कम 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रूपये की लागत इस बिज़नेस मे लगेगी जिसमे की आपके सारे फ्रिज रिपेयरिंग के पार्ट्स आ जाएंगे और जितनी भी मशीन वह जरुरी इक्विपमेंट है वह सभी आसानी से आ जाएंगे। और अगर आप दुकान किराये पर लें रहे है तो उसका खर्च भी इसी लागत मे मिला हुआ है।
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( profit margin )
देखा जाए तो फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट अधिक होगा। क्युकी मात्र फ्रिज मे गैस भरने के लोग 300 से 400 रूपये लेते है और अगर फ्रिज मे कोई बड़ी खराबी आ जाती है तो आप और भी ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते है। और अब हम फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे एक एवरेज इनकम की बात करें तो आप महीने के 30 हज़ार रूपये से 35 हज़ार रूपये कमा सकते है।
अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करें। ( marketing )
आप भले ही कोई भी बिज़नेस क्यू ना स्टार्ट कर रहे हो वह बिज़नेस मार्केटिंग के बिना अधूरा ही रहता है। इसलिए आप फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे मार्केटिंग जरूर करें मार्केटिंग के लिए आपके पास ढेरो बिकल्प है जैसे की पोस्टर, बिज़नेस कार्ड, फ्लेक्स बैनर टेम्पलेट आदि। आप इन सभी मार्केटिंग तकनिक का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को और भी ऊपर लेकर जा सकते है। ( fridge repairing ka business kaise shuru kare )
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भाबना। ( risk )
फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस कभी ना बंद होने वाला बिज़नेस है क्युकी फ्रिज दिन प्रति दिन नयी नयी तकनिक के साथ आते जा रहे है और जब यह ख़राब होते है तो इनमे खर्च भी अधिक होता है इसलिए इस बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना बहुत ही कम है।
फ्रिज रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको बस कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे की सही जगह का चुनाव करना और मार्केटिंग अच्छे ढंग से करना। महज़ आप इन चीजों से ही अपने बिज़नेस को खूब आगे लेकर जा सकते है।
निष्कर्ष। ( conclusion )
हमने आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की कैसे आप एक फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस की मदद से आप मदद से आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते है और अगर आप यह फ्रिज रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पूरी जानकारी के साथ ही शुरू करें। ( fridge repairing ka business kaise shuru kare )
यह भी पढ़े –
- ऑनलाइन इंस्टाग्राम थीम पेज से कमाएं लाखों।
- रेस्टोरेंट का बिज़नेस कैसे करें।
- पिज़्ज़ा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- प्लास्टिक बोतल बनाने का बिज़नेस।
- रियल एस्टेट के बिज़नेस से लाखों कैसे कमाएं।
- झाड़ू बनाने का बिज़नेस कैसे करें।
- शुरू करें बिरयानी बनाने का बिज़नेस।
- चटाई बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- ऑनलाइन बेडशीट का बिज़नेस कैसे करें।
- हाउस वायरिंग के कॉन्ट्रैक्ट कैसे लें।
- रस्क ( टोस्ट ) बनाने का उत्तम व्यवसाय।
- 2 रूपये वाले पानी पाउच से कमाए 40 हज़ार तक।
- इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- कंप्यूटर रिपेयरिंग और पीसी बिल्डिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।