Mattress making business hindi in hindi pdf – आज के समय मे लोग इतना ज्यादा कम्फर्ट जोन मे आ चुके है की उन्हें हर एक चीज कम्फर्ट मे रहकर ही चाहिए होती है फिर वह चाहे नींद ही क्यू ना हो। आज के समय मे इतने ज्यादा एडवांस मैट्रैस आ चुके है जो की काफ़ी ज्यादा आरामदायक होते है और इन आरामदायक मैट्रैस को लोग इतना ज्यादा पसंद करते है की आज हर कोई अपने घरों मे मेहंगे महंगे मैट्रैस इस्तेमाल करते है और इनके पीछे काफ़ी ज्यादा पैसे भी खर्च करते है।
इस समय ढेरो सारी कम्पनिया मार्केट मे है जो की मैट्रैस बनाती है और वह अपने मैट्रैस को बेचकर काफ़ी अच्छा प्रॉफिट कमाती है और मैट्रैस के बिज़नेस मे काफ़ी ज्यादा हाई प्रॉफिट मार्जिन भी होता है इसलिए आज हम आपको मैट्रैस बनाने के बिज़नेस के बारे मे ही बताएँगे की कैसे आप भी एक सफल मैट्रैस बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और काफ़ी हाई प्रॉफिट कमा सकते है।
मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना।
मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना बहुत ही कम है क्युकी मैट्रैस का चलन इन दिनों काफ़ी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और यह आने वाले समय मे और भी ज्यादा बढेगा क्युकी लोग धीरे धीरे कर कॉटन वाले गद्दे से मैट्रैस की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है और यह सस्ते वह टिकाऊ होते है इसलिए लोग इनको और भी ज्यादा पसंद करते है और इसीलिए मैट्रैस बनाने वाले बिज़नेस को भी बहुत फायदा पहुँचता है।
मैट्रैस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
मैट्रैस मेकिंग बिज़नेस मे सबसे पहले आपको जगह का इंतेज़ाम करना होगा और क्युकी मैट्रैस का साइज थोड़ा बड़ा होता है इसलिए आपको कम से कम 300 वर्ग फुट से 400 वर्ग फुट की जगह चुनना बहुत ही जरुरी है इतनी जगह मे आप मैन्युफैक्चरिंग अच्छे से कर सकते है और बने हुए मैट्रैस को स्टोर करके भी रख सकते है।
मैट्रैस के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च करें।
वैसे देखा जाए तो आपको मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च भी करनी होगी क्युकी मार्केट रिसर्च करने से बिज़नेस को बहुत फायदा पहुंचता है और जो जो चीजे बिज़नेस के लिए जरुरी होती है उसकी भी जानकारी हमें प्राप्त हो जाती है। मैट्रैस के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च करते समय आपको डिमांड, सप्लाई, क्वालिटी वह कीमत का पता लगाना होगा जो की हर बिज़नेस मे बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।
मैट्रैस के बिज़नेस मे लगने वाले रॉ मटेरियल्स।
मैट्रैस के बिज़नेस मे कुछ जरुरी रॉ मटेरियल लगेंगे जिनकी सहायता से आप एक अच्छा और आरामदायक मैट्रैस बना सकते है इस बिज़नेस मे जो जो रॉ मटेरियल लगेंगे उसकी लिस्ट हमने आपको निचे दी है।
- मेमोरी फॉर्म
- रिलैक्स फॉर्म
- कॉटन फेब्रिक रोल
- बोंडेड फोम शीट
- सेलो टेप
- मोटा धागा
- ब्रांड लेबल
- साइड बटन
- किल्ड फेब्रिक
- बोनेल स्प्रिंग जाल
रॉ मटेरियल कहा से ख़रीदे।
यह सभी मैट्रैस मे लगने वाले रॉ मटेरियल आपको ऑफलाइन मार्केट मे मिल जाएंगे और अगर आपको यह सभी सामान ऑनलाइन चाहिए तो आपको ढेर सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनसे आप यह सभी रॉ मटेरियल आर्डर कर सकते है।
मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे लगने वाली मशीन और उपकरण।
- जुकी मशीन
- हेंड फोम कट्टर
- ऑटोमेटिक टेप एज मशीन
- क्लॉथ कट्टर
- कैची
- कंप्रेसर
- गद्दे बनाने के लिए टेबल आदि
- सेलो टेप चिपकाने के लिए रोलर
- सिलाई मशीन
यह सभी मशीने कहा से ख़रीदे।
यह मशीन लेने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चरर से सलाह लें सकते है वह आपको इन सभी मशीनो के बारे पूरी जानकारी दे देगा और आपको मशीन कहा से लेनी चाहिए यह भी बता देगा है। वैसे तो यह सभी मशीने मैन मार्केट मे उपलब्ध रहती है और आप यह सभी मशीने इंडियामार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से भी लें सकते है लेकिन आप किसी मैन्युफैक्चरर से सलाह लेते है तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
मैट्रैस के बिज़नेस मे कंपनी रजिस्ट्रेशन।
मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूर करवाना होगा जिससे आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है और इतना ही कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाने से ग्राहक आपके ऊपर भरोसा भी आसानी से कर सकेंगे इसलिए आपको अपने बिज़नेस का कंपनी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना है।
मैट्रैस के बिज़नेस मे स्टॉफ मेंबर।
मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे आपको स्टॉफ मेंबर और वर्कर की खास जरुरत पड़ेगी क्युकी मैट्रैस बनाने के बिज़नेस को आप अकेले नहीं संभाल सकते है इस बिज़नेस मे आपको कुछ लोगो की जरुरत अवश्य पड़ेगी जिससे आप अलग अलग काम आपस मे बाट सकते है और इससे आपको काम मे आसानी भी होगी इसलिए आपको मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे वर्कर रखने पड़ेंगे।
मैट्रैस की पैकेजिंग करें।
मैट्रैस की पैकेजिंग के लिए आप पॉलीथिन रेप का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी लगभग हर मैट्रैस पॉलीथिन मे ही पैक हो कर आता है। आपको पॉलीथिन रेपिंग रोल के कई सारे बंडल लें लेना है जो आपको ऑनलाइन वह ऑफलाइन दोनों ही जगह आसानी से मिल जाएंगे।
मैट्रैस के बिज़नेस मे लगने वाली कुल लागत।
मैट्रैस के बिज़नेस मे लागत कितनी लगेगी यह जानने के लिए तो आप काफ़ी उत्सुक होंगे क्युकी हर एक बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट भी बहुत जरुरी हिस्सा होता है और बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस शुरू करना लगभग नामुमकिन सा होता है। तो मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट का कुल हिसाब लगाए तो इस बिज़नेस मे लगभग 8 से 10 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट लगेगी और अगर आप अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेते है तो आप सब्सिडी और लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
मैट्रैस के बिज़नेस मे प्रॉफिट।
मैट्रैस के बिज़नेस मे प्रॉफिट भी बहुत अधिकतम होता है इस चीज का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की मैट्रैस की इंडस्ट्री पिछले पांच साल से 11 % के दर से बढ़ती आ रही है और यह आगे भी बढ़ती रहेंगी जिससे मैट्रैस बनाने वाली कम्पनियो को भी बहुत लाभ होगा और मैट्रैस बनाने के बिज़नेस मे एक एवरेज इनकम की बात करें तो आप इस बिज़नेस मे लाखों की कमाई कर सकते है।
मैट्रैस के बिज़नेस मे मार्केटिंग करें।
आजकल हर एक बिज़नेस ऑनलाइन आ गया है और जो जो बिज़नेस अभी ऑनलाइन नहीं है वो भी धीरे धीरे कर ऑनलाइन की तरफ बढ़ रहे है क्युकी ऑनलाइन मार्केटिंग सबसे ज्यादा अच्छी और असरदार साबित होती है और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए बस आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है जो आप किसी भी वेबसाइट डेवलपर से बनवा सकते है। और साथी मे आप अपने मैट्रैस को अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर भी बेच सकते है जिससे आपकी सेल्स और भी अधिक हो जाइगी।
निष्कर्ष।
आज हमने आपको बताया की कैसे आप एल मैट्रैस बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और कैसे इसे बेचकर लाखों का प्रॉफिट कमा सकते है अगर आपको हमारा यह लेख “Mattress making business hindi in hindi pdf” पसंद आया हो तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।