लाइट डेकोरेशन बिज़नेस कैसे शुरू करें – पढ़े पूरी जानकारी light decoration business plan in hindi pdf

light decoration business plan in hindi pdf – समय के साथ साथ भारत अब इतना आगे निकल चूका है की यहाँ पर हर एक चीज मॉडर्न हो चुकी है फिर वह चाहे घर हो, त्यौहार हो या कोई अन्य काम हो लगभग हर एक चीज मॉडर्न हो चुकी है और इस मॉडर्न ज़माने मे बहुत सारे लोग दिखने दिखाने पर काफ़ी ज्यादा पैसा भी ख़र्च करते है और आज हम आपको एक ऐसे ही मॉडर्न बिज़नेस के बारे मे बताएँगे जिसका चलन अब बहुत ही ज्यादा बढ़ चूका है और आप इस बिज़नेस से जी तोड़ कमाई कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह एक लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस है हमारे भारत मे लगभग हर महीने कोई ना कोई शादी त्यौहार या कोई अलग इवेंट तो होता ही है जिसमे लाइट डेकोरेशन की काफ़ी आवश्यकता पडती है और लोग लाइट डेकोरेशन कराने के लिए काफ़ी पैसा भी खर्च करते है जिससे इस बिज़नेस मे बहुत अधिक कमाई होती है और आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस शुरू कर सकते है और बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है।

light decoration business plan in hindi pdf


लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस के लिए आपको एक दुकान या जगह चाहिए होगी जिसमे आप अपना लाइट का सामान रख सके आप चाहे तो इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरु कर सकते है जिससे आपको बहुत ही आसानी होगी और आपका काफ़ी पैसा भी बचेगा। इस बिज़नेस की शुरुआत मे आपको ज्यादा लाइट्स नहीं लेनी है क्युकी शुरुआत मे आप कम लाइट्स से भी इस बिज़नेस को शुरु कर सकते है जिससे इन लाइट्स को रखने मे भी कम जगह का उपयोग होगा और आपको आसानी भी होगी।

लाइट डेकोरेशन बिज़नेस के लिए लाइट्स कौन कौन से ख़रीदे।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे आपको तरह तरह की लाइटे चाहिए होंगी जिनकी मदद से आप काफ़ी अच्छी तरह से सजावट कर सकते है जैसा की हमने आपको बताया था की इस बिज़नेस के शुरुआत मे आपको ज्यादा लाइटे नहीं लेनी है और इस बिज़नेस मे आपको जो जो लाइटे चाहिए होंगी उनमे से कुछ लाइटो के नाम हमने निचे आपको बताये है।

एलईडी सीरीज लाइट – सजावट के लिए एलईडी सीरीज लाइट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और आप लोगो ने भी एलईडी सीरीज लाइट को सजावट मे इस्तेमाल होते हुए जरूर देखा होगा। यह लाइट अपनी लम्बाई के हिसाब से भी आती है आप मीडियम साइज की एलईडी सीरीज लाइट लें सकते है और साथी ही साथ इनकी कीमत भी बहुत कम होती है इसलिए आप शुरुआत मे इनके 20 से 25 पीस लें सकते है।

एलईडी पार लाइट – एलईडी पार लाइट का इस्तेमाल डीजे मे अधिक होता है और साथ ही साथ सजावट मे भी इस लाइट को काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है। एलईडी पार लाइट की रोशनी बहुत ज्यादा होती है जो की सजावट मे चार चाँद लगा देती है और यह लाइट मल्टी कलर के साथ आती है एलईडी पार लाइट की कीमत उसकी क्वालिटी के हिसाब से तय होती है और आप शुरुआत मे इसके 10 से 12 पीस लें सकते है।

रंगीन हेलोजन लाइट – लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे रंगीन हेलोजन लाइट को भी बहुत लोकप्रियता दी जाती है यह लाइट बिभिन्न प्रकार के रंगों के साथ आती है और इनकी कीमत भी इनके आकार और क्वालिटी के ऊपर निर्भर करती है शुरुआत मे आप हेलोजन लाइट के 5 से 6 पीस लें सकते है।

स्ट्रोब लाइट – स्ट्रोव लाइट भी लगभग हेलोजन लाइट के जैसे ही होती है लेकिन यह बहुत ही तेज़ और ज्यादा रौशनी वाली लाइट होती है और शुरुआत मे आप 5 से 6 स्ट्रोब लाइट लें सकते है।

light decoration business plan in hindi pdf


लाइट डेकोरेशन बिज़नेस के लिए लाइट्स कहा से ख़रीदे।

यह सभी लाइट्स आपको इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे मे आसानी से मिल जाएंगी और आप इन लाइटो को किसी होलसेल मार्केट से भी लें सकते है जहाँ पर आपको यह लाइटे बहुत ही कम दामों मे मिल जाएंगी। और आप चाहे तो यह सभी लाइटे ऑनलाइन वेबसाइट से भी मंगवा सकते है जिससे आपको घर बैठे सभी सामान मिल जाएगा।

लाइट डेकोरेशन बिज़नेस मे आर्डर कैसे लें।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे आपके पास खुद ही आर्डर आने लग जाएंगे बस आपको मार्केटिंग के ऊपर थोड़ा सा ध्यान देना होगा और क्युकी हमारे भारत मे हर महीने कोई ना कोई त्यौहार, शादी और कार्यक्रम होते ही रेहते है इसलिए आपके पास आर्डर की कमी नहीं रहेंगी और आप चाहे तो डीजे बिज़नेस वालो को भी अपनी लाइटे किराये पर दे सकते है जिससे आपकी कमाई मे भी अधिक ब्राद्धि होगी।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे कुल इन्वेस्टमेंट।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरु कर सकते जिसमे आपकी सभी लाइटे आराम से आ जाएंगी लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस को आप 40 हज़ार रूपये की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरु कर सकते है और बादमे आप चाहे तो और लाइटे भी खरीद सकते है लेकिन शुरुआत आप 40 हज़ार रूपये से कर सकते है।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे कमाई।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस से आप 10 हज़ार रूपये तक प्रति महीने कमा सकते है और यह लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस ज्यादातर सीजन के समय पर ही चलता है जैसे की शादी, त्यौहार आदि जिसमे आपके पास बहुत ज्यादा आर्डर आएंगे और आप ज्यादा अधिक कमाई कर सकते है।

light decoration business plan in hindi pdf


लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना।

लाइट डेकोरेशन के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना बहुत ही कम है क्युकी आज के समय मे लगभग हर एक त्यौहार, शादी और कार्यक्रमो मे लाइट डेकोरेशन डेकोरेशन जरूर होता है और इसलिए आपके पास आर्डर की कमी भी नहीं होगी और आप कमाई करते रहेंगे। और इस बिज़नेस की खास बात यह है की आपको यहाँ पर एक बार पैसा लगाना है जिसे हम वन टाइम इन्वेस्टमेंट भी बोलते है और उसके बाद आप लाभ कमा सकते है। ( light decoration business plan in hindi pdf )

निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया की कैसे आप लाइट डेकोरेशन का बिज़नेस शुरु कर सकते है और इस डेकोरेशन के बिज़नेस से काफ़ी अच्छा लाभ कमा सकते है अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो हमें निचे कमैंट करके अवश्य बताये।


Leave a Comment