मात्र 40 हज़ार रु मे शुरू करें 3डी प्रिंटिंग बिज़नेस 3d printing business plan in hindi pdf

3d printing business plan in hindi pdf – आप लोगो ने 3डी प्रिंटर का नाम तो सुना ही होगा जो की इन दिनों काफ़ी सुर्खियों मे बना हुआ है। दरअसल 3डी प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर होता है जो की चीजों को वास्तविक मे प्रिंट करता है जिसे आप छू भी सकते है और  उठा भी सकते है जब की एक 2डी प्रिंटर कागज़ पर सिर्फ चित्रों को ही प्रिंट कर पता है। 3डी प्रिंटर मे एक खास किस्म की प्लास्टिक वायर डलती है जिसे 3डी प्रिंटर पिघलाकर किसी भी चीज का रूप दे देता है और फिर बादमे हम उस चीज को छू भी सकते है और उठा भी सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3d printing business plan in hindi pdf


और 3डी प्रिंटिंग तकनिक की डिमांड अब भारत मे बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे लोग अब 3डी प्रिंटिंग का बिज़नेस करने लगे है और सबसे अच्छी बात तो यह की वह बिज़नेस बहुत ही बढ़िया तरह से चल रहे है और इसलिए आज हम आपको 3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे की कैसे आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है और कैसे आप इस बिज़नेस को आगे लेकर जा सकते है।

3डी प्रिंटिंग का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है।

3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे आपको स्टूडियो की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आप एक दुकान किराय पर लें सकते है और उस दुकान को आप स्टूडियो के जैसे इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा और इस 3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे आपको कोई ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्युकी इस बिज़नेस मे आपको बस कंप्यूटर, और 3डी प्रिंटर की ही आवश्यकता रहेगी इसलिए आप चाहे तो कोई छोटी दुकान भी किराय पर लें सकते है जिसके बाद आप अपना 3डी प्रिंटिंग का काम शुरू कर सकते है।

3डी प्रिंटिंग बिज़नेस मे लगने वाली मशीन वह रॉ मटेरियल।

3डी प्रिंटर – अब जब आप 3डी प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको एक प्रिंटर तो लेना ही पडेगा और मार्केट मे आपको ढेर सारे 3डी प्रिंटर मिल जाएंगे जिनकी शुरुआती कीमत 16 हज़ार रूपये से है और यह प्रिंटर लाखों रूपये तक के भी मिलते है। लेकिन आपको शुरुआत मे कोई ज्यादा महंगा प्रिंटर लेने की जरुरत नहीं है आप चाहे तो एक 16 हज़ार रूपये का प्रिंटर भी लें सकते है जो की बहुत ही बढ़िया तरीके से काम करता है। यह 3डी प्रिंटर आपको ऑनलाइन मार्केट और ऑफलाइन मार्केट दोनों ही जगह मिल जाएंगे आप जहाँ से लेना चाहे वहा से लें सकते है।

कंप्यूटर / लैपटॉप – अब आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की भी बहुत खास जरूरत पड़ेगी क्युकी आप जो भी 3डी मॉडल प्रिंट करेंगे उसे पहले आपको लैपटॉप या कंप्यूटर पर डिज़ाइन करना होगा। आप चाहे तो सेकंड हैंड कंप्यूटर या लैपटॉप लें सकते है जो की 15 हज़ार से 20 हज़ार रूपये मे आपको मिल जाएगा। और उसके बाद आपको कंप्यूटर या लैपटॉप मे 3डी मॉडलिंग का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना है जो की आप इंटरनेट से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है और इसके बाद आप अपना 3डी प्रिंटिंग का काम शुरू कर सकते है।

फिलामेंट रोल – इसके बाद आपको 3डी प्रिंटर के फिलामेंट रोल चाहिए होगा यह एक प्लास्टिक की वायर होती है जो मशीन मे लगती है और मशीन इसे पिघलाकर मॉडल का आकार देती है। यह फिलामेंट रोल अलग अलग रंगों के आते है और इनकी कीमत भी इनके रंग के हिसाब से होती है आप शुरू मे तीन से चार रंग के फिलामेंट लें सकते है यह आपको किलो के हिसाब से मिल जाएंगे। यह फिलामेंट रोल आपको ऑफलाइन मार्केट और ऑनलाइन मार्केट दोनों ही जगहों पर मिल जाएगा आप कही से भी इसे खरीद सकते है।

3d printing business plan in hindi pdf


3डी प्रिंटिंग बिज़नेस की प्रोसेस।

इस बिज़नेस की प्रोसेस भी बहुत आसान है सबसे पहले आपको जो मॉडल बनाना है या जो चीज आपको 3डी प्रिंटर से प्रिंट करवानी है उसका एक 3डी मॉडल आपको लैपटॉप या कंप्यूटर मे बनाना है। जब आपका वह मॉडल बनकर तैयार हो जाए उसके बाद आप 3डी प्रिंटर की सहायता से आप उस मॉडल को 3डी मे प्रिंट कर सकते है। और आप चाहे तो अलग अलग तरह के 3डी मॉडल इस 3डी प्रिंटर से प्रिंट करवा सकते है क्युकी यह प्रिंटर सभी तरह के आकार बनाने मे सक्षम होता है।

3डी प्रिंटिंग बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट।

3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे आपको बस कंप्यूटर, 3डी प्रिंटर, और फिलामेंट रोल ही आवश्यक रूप से चाहिए होगा इसलिए इनका कुल हिसाब लगाए तो इस बिज़नेस को आप 40 हज़ार रूपये से शुरू कर सकते है। और इस बिज़नेस की खास बात यह की 3डी प्रिंटर का बिज़नेस आगे चलकर और भी ज्यादा ग्रो करेगा और आप इसको कम से कम 40 हज़ार रूपये की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है।

3डी प्रिंटिंग बिज़नेस मे प्रॉफिट।

3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे आपको 90 प्रतिशत का हाई प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा अगर आप कोई मॉडल बनाकर 5 हज़ार रूपये मे बेचते है तो सिर्फ 500 रूपये की उसकी लागत रहेगी और बाकि का 4.5 हज़ार रूपये आपका प्रॉफिट होगा। अगर आप ऐसे 10 मॉडल भी बेचते है तो आपका 45 हज़ार रूपये का प्रॉफिट होगा।

3डी प्रिंटिंग बिज़नेस मे सेल्स और मार्केटिंग।

3d printing business plan in hindi pdf


3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे आप जो मॉडल बनाएँगे उनको आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट पर बेच सकते है बस आपको इन शॉपिंग वेबसाइटो पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा और यह बहुत ही आसानी से बन जाता है। साथी मे आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग बैनर, यूट्यूब, और फेसबुक एड्स के जरिये कर सकते है।

3डी प्रिंटिंग बिज़नेस मे रिस्क।

3डी प्रिंटिंग के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना अभी बहुत ही कम है क्युकी यह बिज़नेस अभी अपने शुरुआती चरण मे है और धीरे धीरे कर 3डी प्रिंटिंग की इंडस्ट्री बहुत ज्यादा ग्रो करेगी और आगे बढ़ेगी और आने वाले समय मे 3डी प्रिंटिंग की टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ेगी की घर वह ऑफिस भी 3डी प्रिंटिंग की सहायता से ही बनेंगे इसलिए इस बिज़नेस मे बहुत ही ज्यादा स्कोप है। ( 3d printing business plan in hindi pdf )

निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया की कैसे आप 3डी प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है महीने मे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है और सबसे अच्छी बात यह है की इस बिज़नेस मे अभी बहुत ही कम कॉम्पीटिशन है जिसके चलते आपको जल्द ही सफलता मिल सकती है और यह बिज़नेस आप 40 रूपये की लागत से शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment