Pani pouch ka business kaise kare price – पानी के पाउच तो आप सभी ने कभी ना कभी तो लिए ही होंगे जो की किसी भी दुकान या डेरी पर मिल जाते है। पानी के पाउच का चलन अभी कम नहीं हुआ है बहुत सारे लोग पानी पिने के लिए पाउच का ही इस्तेमाल करते है।
पानी पाउच के बिज़नेस की खास बात यह है की आप इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते है। और क्युकी यह पानी का बिज़नेस है इसलिए इस बिज़नेस मे आपको 50 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन भी मिलेगा। और अच्छी बात तो यह है की इस बिज़नेस को आप कम लागत मे शुरू करने मे सक्षम होंगे। ( Pani pouch ka business kaise kare price )
पानी पाउच के बिज़नेस की शिरुआत। ( how to start water pouch business )
जैसा की हमने आपको बताया है आप चाहे तो इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है। और अगर आपको किसी अन्य जगह से शुरू करना है जैसे की दुकान या गोदाम तो आप वहा से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस मे सिर्फ एक ही मशीन रहेगी इसलिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े – सैंडविच के बिज़नेस से कमाएं 30 हज़ार महीना।
बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च करें। ( market research )
- आप जिस जगह पर अपना पानी पाउच का बिज़नेस शुरू करना चाहते उस जगह पर और भी ऐसे ही बिज़नेस होंगे जो पानी के पाउच बनाते हो। सबसे पहले आपको उन बिज़नेस के बारे मे पता करना होगा और उनसे थोड़ा दुरी पर आपको यह बिज़नेस करना होगा जिससे आपको काम करने मे आसानी हो।
- साथी मे आपको यह भी पता लगाना होगा की आप जिस जगह पर यह बिज़नेस करना चाहते है। वहा पर ऐसी कितनी दुकाने है जो पानी के पाउच बेचते है और कितने रूपये मे बेचते है।
पानी पाउच बिज़नेस के लिए रॉ मटेरियल। ( raw material )
- वॉटर पैकेजिंग पाउच – इस बिज़नेस मे सबसे जरुरी रॉ मटेरियल वॉटर पैकेजिंग पाउच यही वह पाउच है जिसमे पानी को पैक किया जाता है। शुरू मे वॉटर पैकेजिंग पाउच के आप 4 से 5 रोल लें सकते है यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएंगे।
- फिलटर वॉटर – अब इसके वाद आपको फ़िल्टर वाले पानी का इंतेज़ाम करना होगा क्युकी पानी के पाउच मे जो पानी इस्तेमाल होता है वो फिलटर वाला पानी होता है। फिलटर वाला पानी आप थोक मे किसी भी आरो वाटर प्लांट वाले से लें सकते है।
- वाइट बैग – अब जब आपके पानी के पाउच बनकर तैयार हो जाये उसके बाद आपको उनकी भी पैकेजिंग करनी होगी। आप पैकेज के लिए वाइट बैग्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसे हम बोरी के नाम से भी जानते है और यह बोरी भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएगी।
पानी पाउच के बिज़नेस मे मशीन कोनसी लें। ( water packaging machine )
- मैन्युअल मशीन – अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो आप मैन्युअल मशीन मशीन के साथ जा सकते है। मैन्युअल वाटर पैकेजिंग मशीन की कीमत 20 हज़ार रूपये है और आप इस मशीन की मदद से 1 घंटे मे 150 से 200 पानी के पाउच बना सकते है।
- सेमी आटोमेटिक मशीन – लेकिन अगर आपके पास बजट है तो आप सेमी आटोमेटिक मशीन लें सकते है। सेमी आटोमेटिक वॉटर पैकेजिंग मशीन की कीमत 1.20 लाख रूपये है। और आप इस मशीन की मदद से 5 मिनट मे 200 से 250 पानी के पाउच बना सकते है।
लोकेशन कोनसी चुने। ( location )
इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है या तो फिर आप किसी मार्केट मे दुकान किराय पर लेकर भी शुरू कर सकते है अगर आप किसी मार्केट मे यह बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपके पास आर्डर अधिक आएंगे और आपकी कमाई भी बहुत अच्छी होगी क्युकी आप मार्केट मे सभी की नज़र मे आते रहेंगे।
बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। ( license and registration )
इस बिज़नेस के लिए आपको एमएसमई लाइसेंस, एफएसएसए आई लाइसेंस, और ट्रेड लाइसेंस लेना जरुरी है। जिसकी मदद से आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है। और बिज़नेस लोन भी लें सकते है इसलिए यह तीन लाइसेंस लेना जरुरी है। ( Pani pouch ka business kaise kare price )
बिज़नेस के लिए वर्कर्स। ( workers and employees )
इस बिज़नेस के लिए आपको कोई भी वर्कर्स की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी यह काम आप खुद अकेले भी कर सकते है। और इस बिज़नेस बस एक ही मशीन का उपयोग होगा इसलिए आपको ज्यादा काम भी नहीं करना पडेगा।
बस आपको समय समय पर वॉटर पाउच रोल और पानी चेक करना पडेगा। अगर आपका पैकेजिंग रोल ख़त्म हो जाएगा तो सारा पानी निचे गिरने लगेगा। और अगर पानी ख़त्म हो गया तो आपके पाउच खाली पैक हो जाएंगे जिससे आपका पैकेजिंग रोल ख़त्म हो जाएगा।
बिज़नेस के लिए कुल लागत। ( overall investment )
पानी पाउच के बिज़नेस मे कुल लागत की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कोनसी मशीन लें रहे है। अगर आप मैन्युअल मशीन लेते है तो कुल लागत 30 हज़ार रूपये की आएगी। और अगर आप सेमी आटोमेटिक मशीन लेते है तो कुल लागत 1.30 लाख रूपये की आएगी।
वॉटर पाउच के बिज़नेस मे कमाई। ( profit )
पानी पाउच के बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा मिलता है। देखा जाये तो ज्यादातर दुकानों पर पानी का पाउच 2 रूपये का मिलता है और एक पाउच बनाने मे 0.50 पैसे का खर्च आता है। ऐसे मे एक पाउच पर आपको 1.50 रूपये बचेगा।
अगर आप दिन मे 500 पानी के पाउच बेचते है तो आप 750 रूपये दिन का कमाएंगे और महीने का हिसाब लगाए तो एक महीने मे आप 20 हज़ार रूपये के आस पास कमाई कर लेंगे।
मार्केटिंग और सेल्लिंग। ( marketing and selling )
सेल्लिंग के लिए आप दुकान दुकान जा कर अपना प्रोडक्ट दिखा सकते और ज्यादातर लोग आपसे पानी का पाउच लें लेंगे क्युकी पानी का पाउच हर दुकानदार रखता है और धीरे धीरे कर आपकी सेल्स बढ़ने लगेंगी।
और मार्केटिंग के लिए आप अपने बिज़नेस के टेम्पलेट छपवा सकते जो की ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए बहुत कारगर होता है। और आप अपने पानी के पाउच ऑनलाइन वेबसाइट पर भी लिस्ट कर सकते है ऐसा करने से आपके पास और आर्डर आने लग जाएंगे। ( Pani pouch ka business kaise kare price )
पानी पाउच के बिज़नेस मे रिस्क। ( risk )
देखा जाये तो इस बिज़नेस मे उतना रिस्क नहीं है क्युकी यह पानी का बिज़नेस है और पानी की जरुरत हर एक इंसान को होती है इसलिए इस बिज़नेस मे नुकसान होने चान्सेस कम है। बस आपको अपने सही ग्राहक को टारगेट करना होगा जिससे आपका बिज़नेस सक्सेसफुल हो सकेगा।
निष्कर्ष। ( conclusion )
इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने आपको बताया की कैसे आप पानी के पाउच का बिज़नेस शुरू कर सकते है और महीने की आय का एक स्त्रोत बना सकते है। बस पहले आपको इस बिज़नेस के बारे मे पूरी नॉलेज लेनी होगी और उसके बाद आपको यह बिज़नेस शुरू करना है। ( Pani pouch ka business kaise kare price )
यह भी पढ़े –
- परदे बनाने का बिज़नेस कैसे करें।
- कम लागत मे शुरू होने वाला यह बिजनेस।
- ड्राप सर्विसिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- इलेक्ट्रिक वायर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- डीजे ट्रक का बिज़नेस शुरू करें और कमाए लाखों |
- कम लागत मे शुरू करें ओटीजी केबल बनाने का बिज़नेस।
- टेबल पंखे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें |
- यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए |
- इलेक्ट्रिकल वायर बनाने का व्यवसाय।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।