आज हम आपको बतायेगे की आप कम लागत मे केसे अपना खुद का बिजनेस खोल सकते है । आज हम जिस बिजनेस के बारे मे बात कर रहे है। वो इलेक्ट्रिक प्लग के बारे मे है । इलेक्ट्रिक प्लग क्या होता है वो तो हम सवको पता है। इलेक्ट्रिक प्लग आजकाल सभी ईलेक्ट्रोनीक उपकर्णो मे स्तेमाल किया जाता है चाहे वो कूलर हो या फ्रिज हो या फिर टिवि हो । हम आपको बतायेगे की आप इलेक्ट्रिक प्लग का बिजनेस केसे शूरु कर सकते है और यहा से केसे आप रू 80 हजार से 1 लाख तक की कामाई कर सकते है। इस बिजनेस मे आपको कोंसि मशीन की जरूरत होगी और कैसे आपको काम करना होगा ये सव आज हम आपकॊ बतायेगे। ( Small Business In Hindi )
बिजनेस शूरू कैसे करे ।
बिजनेस शूरू करने के लिये सबसे पहले आपको थोडी सि जगह चाहिये होगि अगर आपके पास कोई 4×4 का रूम खाली पडा हौ तो आप उसमे भी इस काम को शूरू कर सकते है । नहि तो आप के पास अगर कोई दुकान हो तो आप उसमे मे भी इस काम को चालू कर सकते है।
इसके बाद आपको 2 से 3 टेबल भी चाहीये होगी जिसपे आप रॉ मटीरीअल, पोलैथिन बेग, मशीन और दुसरे मटीरीअल रख सके । टेबल अगर आपके पास है तो अच्छि बात है वरना आप मर्केट से जाकर खरीद सकते है।
मार्केट रीसर्च जरुर करे ।
आपको यह भी देखना होगा की मार्केट मे क्या चल रहा है । आपको मार्केट मे जाकर देखना होगा की वहा पर कोन लोग इलेक्ट्रिक प्लग ले सकते है । आपको केवल वहि दुकाने देखनी है जहां पर एलेक्ट्रोनीक उपकरण सुधारे जाते है या फिर एलेक्ट्रोनीक उपकरण ओर सामन बेचे जाते है । ( Small Business In Hindi )
आप इन जगोह पर बडी ही आसानि से अपना प्लग वेच सकते है । और साथी मे आपको उन उन जगोह पर जाकर देखना होगा जहा पर आप अपना इलेक्ट्रिक प्लग बेच सके आपको यह काम जरुर करना है।
रॉ मटीरीअल और किमत।
पीपी प्लास्तिक दाने।
रॉ मटीरीअल मे सबसे पहले आपको प्लास्टिक के दाने चाहिये होंगे जिसे पीपी दाने भी बोलते है। यही वो दाने होते है जिससे प्लग की बोडी बनति है। यह दाने आपको किलो के हिसाब से मिल जाएँगे। और आपको अलग अलग कलर के दाने भी ले सकते है।
किमत – ये आपके एरिया पर निर्भर करता है। वेसे 65रु से 75रु किलो तक आपको मील जाएंगे।
नट और प्लग पॉइन्ट।
इसके बाद आपको नट और प्लग पॉइन्ट चाहीए होंगे। प्लग पॉइन्ट लोहे का वो हिस्सा होता है जिसे हम बोर्ड के सोकेट मे लगाते है। और उनके अंदर तार ( wire ) कसने के लीये हमे नट चाहिए होंगे। प्लग की बोडि को बन्द करने के लीये भी हमे नट चाहिये होंगे। यह नट और प्लग पॉइन्ट आपके नजदिक मार्केट या हार्डव्यर के कर्खाने मे असानि से मिल जाएंगे ।
किमत – प्लग पॉइन्ट आपको 380रु तक का पेकेट मिल जाएगा जिसमे 144 पॉइन्ट निकलते है। इसके बाद आपको नट चाहियै होंगे जिस्की कीमत 25रु से 35रु तक रेहती है और इसमे भी 144 प्लग पॉइन्ट नट निकलते है। इसके बाद आपको बोडी बन्द करने के लीये नट चाहीयै वो भी आपको 35रु से 45रु तक मिल जाएंगे और इसमे भी आपको 144 नट मिलेंगे।
खरीदना कहा से है।
यह सब समान अपको आप के आस पास की हर्डवेअर की दुकान या हर्डवेअर के गोदाम मे असानि से मिल जाएंगे। और अगर आप गाव मे रेहते है तो आपके पास के सेहेर मे मिल जाएंगे।
इस बिज़नेस मे मशीन कोनसि ले।
इसमे आपको एक मोल्डिंग मशिन चाहीए होगी जीस्मे प्लास्तिक के दाने ( पिपि दाने ) डलते है और गर्म होते है। इसके बाद आपको एक डाई ( खाचा ) भी चाहीए होगा जिसमे प्लग की बोडी बन के तैयार होति है। ( Small Business In Hindi )
किमत – मशीन आपको 35,000रु से 40,000रु मे मिल जाएगी। और डाई ( खाचा ) 30,000रु से 35,000रु तक मे मिल जाएगी।
मशीन कहा से खरिदे।
ये मशिने अपको लोहै के कारखाने मे या लोहे के कबाडखाने मे मिल जाएगी।
प्रोसेस क्या है
पहले अपको प्लास्टिक के दाने ( पिपी दाने) को मोल्डिंग मशिन मे डालना हौगा फिर अपको मोल्डिंग मशिन को गरम करना होगा। जेसे ही मशीन गर्म हॊ फिर अपको यह देखना होगा की प्लास्टिक के दाने पिघले या नहि। अगर प्लास्टिक के दाने पिघल गए है तो उसके बाद आपको डाई ( खाचा ) लगाना है।
उसके बाद पिघले हुए प्लास्टिक के दाने को डाई ( खाचे ) मे डालना है। जब खाचा भरा जाए तो उसको सुखने दो। जब खाचे बाली प्लास्टिक सुख जाए तो उसको खोल कर बाहर निकाल ले। इसके बाद प्लग पॉइन्ट और नट लगा देना है। ( Small Business In Hindi )
बर्किंग स्टफ।
इस बिजनेस मे अपको 4 – 5 लोगो की जरूरत पडेगी जो अपको हर एक काम मे मदद करेंगे जेसे की मशीन चलाने मे, पेकेजींग कारने मे मदद करेगे।
पेकेजिंग केसे करे।
पेकेजिंग के लीये अपको एक पोलिथिन वेग लेनि है। जो की 60रु से 70रु मे आ जाएगी और इसमे 50 पोलिथिन वेग निकलेगी। और उस पोलिथिन वेग मे प्लग डाल देना है। आप एक पोलिथिन मे 20 से 30 प्लग राखना है।
टोटल इन्वेस्टमेन्ट कितनी हौगी।
इस विजनेस मे अपकी टोटल इन्वेस्टमेन्ट 76,000 तक आएगी। ये कोई फिक्स नहि है सभि सामानो की किमत आपके एरिया पर निर्भर करती है। ( Small Business In Hindi )
टोटल प्रोफिट कितना हौगा।
अगर एक पेकेट मे आपने 30 प्लग रखे और 30 प्लग का बनाने का खरचा 30रु आया है तो आप उनको 70रु सै 80रु मे बेच सकते है। इसमे एक पेकेट पे अपको 50रु तक फाएदा होगा। अगर आप दिन मे 50 से 60 पेकेट भी बेचते है तो अपको 2,500रु से 3,000 दिन का फाएदा होगा। और महीने का 80,000 से 1 लाख रु तक कमा सकते है।
रिस्क कितना है।
अपको ये बात तो पता हि गोगी की हर बिजनेस मे थोडा सा रीस्क होता ही है। लेकिन इस बिजनेस मे अपकों कम रीस्क देखने को मिलेगा। क्युकी हर एलेक्ट्रोनिक उपकार्णो को प्लग की जरूरत होति है। इसलीय इस बिजनेस मे अपकों कम रीस्क देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष।
अगर अपको ये बिजनेस करना है। तो आप असानी से इसे कर सकते है लेकिन हमने जो बात अपको बाताई है उनका आपको ध्यान राखना हौगा। और इस बिजनेस मे आप महीने का 80,000 से 1 लाख रु तक कमा सकते है। ये भी इस बिजनेस कि आच्छि बात है। ( Small Business In Hindi )
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।