बाथरूम प्रोडक्ट का बिज़नेस कैसे शुरू करें ( पूरी जानकरी ) bathroom ke saman ka business kaise kare

bathroom ke saman ka business kaise kare – बाथरूम हमारे जीवन काल का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुकी है जो की सभी घरों मे वह ऑफिसौ मे होनी बहुत ही जरुरी है और समय के साथ बाथरूम का विकास अब इतना ज्यादा हो चूका है की अब तरह तरह के मॉडर्न बाथरूम एसेसरीज, लाइट्स वह मशीन आने लगी है जो की बहुत काम की होती है और बहुत आकर्षित भी लगती है और आज के इस मॉडर्न समय मे अधिकतर लोग इन एसेसरीज वह मशीनो का इस्तेमाल अपनी बाथरूम मे जरूर करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bathroom ke saman ka business kaise kare


और आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे मे बताने जा रहे है और इस बिज़नेस की शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी देंगे की कैसे इस बाथरूम एसेसरीज का बिज़नेस शुरू करना है और कैसे इस बिज़नेस को आगे बढ़ाना है।

बाथरूम एसेसरीज का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे पहले आपको एक दुकान देखकर रखनी होगी जो की दिखने मे अच्छी हो और इस बिज़नेस के हिसाब से बड़ी हो ताकि प्रोडक्ट रखने मे कोई दिक़्क़त ना आए और यह दुकान आपको किराय पर लेनी होगी और अगर आपके पास पहले से ही कोई दुकान है तो आप वहा से भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है और नहीं है तो फिर आपको किराय पर ही लेनी होगी।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे अभी मार्केट कॉम्पीटिशन उतना नहीं है क्युकी बहुत कम लोग यह बिज़नेस कर रहे है और यह बात इस बिज़नेस के रिस्क और कॉम्पीटिशन को भी कम करती है। और अगर आप अभी यह बिज़नेस शुरू करते है तो आप जल्द ही सफलता प्राप्त कर सकते है। ज्यादातर जो लोग पहले से ही यह बिज़नेस कर रहे है वह बाथरूम के प्रोडक्ट के साथ साथ अन्य प्रोडक्ट भी बेचने लग जाते है जिसकी वजह से उनको नुकसान भी पहुँचता है और आप चाहे तो इस बात का भी फायदा उठा सकते है आप सिर्फ बाथरूम के प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू कर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है जिससे आपको बहुत लाभ होगा।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च करें।

किसी भी बिज़नेस की शुरुआत से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत ही आवश्यक होता है जिसकी मदद से आप किसी भी बिज़नेस की पूरी जानकारी इखट्टा कर सकते है। इसीलिए बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे भी मार्केट रिसर्च करना बहुत जरुरी है। मार्केट रिसर्च करने के लिए आप लोकल मार्केट मे जा सकते है और लोकल मार्केट मे आपको डिमांड पता करनी होगी और उसके बाद सप्लाई और कीमत पता करनी होगी जिससे आपको इस बिज़नेस के बारे मे साधारण जानकारी प्राप्त हो जाएगी और यह तीन चीजे हमने आपको बताई है यह हर एक बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च करते समय बहुत ही काम आती है और बिज़नेस को काफ़ी लाभ भी होता है।

bathroom ke saman ka business kaise kare


बाथरूम एसेसरीज वह प्रोडक्ट को थोक मे ख़रीदे।

अब आपको अपनी दुकान के लिए बाथरूम एसेसरीज वह सभी बाथरूम मे लगने वालें प्रोडक्ट जैसे की शावर, सिंक, बेसिन, टॉयलेट कॉमोद, हैंगर, नलका, बाथटब और भी बाथरूम मे लगने वाले सभी प्रोडक्ट खरीदने पड़ेंगे। यह सभी सामान आप पास के किसी होलसेल मार्केट से लें सकते है और डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से भी लें सकते है और इन प्रोडक्ट के सप्लायर आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे आप चाहे तो ऑनलाइन मार्केट से भी यह प्रोडक्ट खरीद सकते है और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है।

बाथरूम एसेसरीज का बिज़नेस कहा शुरू करना चाहिए।

बिज़नेस चाहे कोई भी हो अगर उसे सही जगह पर शुरू नहीं किया जाय तो उसमे घाटा होने की सम्भावना बहुत अधिक होती है इसलिए बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे आपको सही जगह का चयन करना बहुत जरुरी है। आप चाहे तो मैन रोड, मैन मार्केट, हार्डवेअर मार्केट वह ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके मे इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है क्युकी ऐसी जगहों पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहता और ऐसे मे आपकी दुकान पर ग्राहक आने की सबसे ज्यादा सम्भावना होती है और आपके प्रॉफिट कमाने के भी चान्सेस बहुत बढ़ जाते है इसलिए अपने बिज़नेस को आप हमेशा सही और अच्छी जगह पर ही शुरू करें।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट।

वैसे देखा जाए तो हर एक बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट की बहुत जरुरत होती है और बिना इन्वेस्टमेंट के कोई भी बिज़नेस शुरू करना लगभग नामुमकिन सा है इसलिए इस बिज़नेस मे भी इन्वेस्टमेंट की खास जरुरत पड़ेगी। बाथरूम एसेसरीज और प्रोडक्ट के बिज़नेस मे आपकी 7 लाख से 8 लाख रूपये को इन्वेस्टमेंट लगेगी जिसमे आपके सभी प्रकार के बाथरूम प्रोडक्ट आ जाएंगे और आप सफलतापूर्वक इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। 

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे कमाई।

बाथरूम एसेसरीज और प्रोडक्ट के बिज़नेस कमाई भी बहुत अच्छी है क्युकी जब भी कोई नयी बिल्डिंग, घर, ऑफिस बनकर तैयार होते है उन सभी मे बाथरूम एसेसरीज और प्रोडक्ट की बहुत जरुरत होती है और वह यह सभी सामान किसी दुकान के माध्यम से ही खरीदते है और इस बिज़नेस से कमाई की बात करें तो आप महीने का 20 हज़ार रूपये से 25 हज़ार रूपये तक कमा सकते है।

बाथरूम एसेसरीज के बिज़नेस मे स्टॉफ मेंबर और प्रशिक्षण।

बाथरूम एसेसरीज और प्रोडक्ट के बिज़नेस मे आपको शायद ही कोई स्टॉफ मेंबर की जरुरत पड़ेगी क्युकी इस बिज़नेस मे सारा काम आप अकेले भी संभाल सकते है लेकिन अगर आपको लगता है की आप काम नहीं कर सकते है तो फिर आप किसी वर्कर को काम पर रख सकते है।

bathroom ke saman ka business kaise kare


अपने बाथरूम एसेसरीज बिज़नेस की मार्केटिंग करें।

हर एक बिज़नेस को उसकी पहचान मार्केटिंग के ही माध्यम से प्राप्त होती है इसलिए आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के ऊपर अच्छे से ध्यान दे और मार्केटिंग के लिए बैनर वह पोस्टर के साथ साथ अपना बिज़नेस कार्ड भी जरूर बनवाये जिससे अधिक लोगो तक आपके बिज़नेस की जानकारी पहुंच सके।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया की कैसे आप बाथरूम एसेसरीज और प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू कर सकते है और यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जिससे आप 20 से 25 हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो हमें निचे कमैंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment