प्लास्टिक बोतल के मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय से कमाए 50,000 महीना। bottle manufacturing business in india hindi

bottle manufacturing business in india hindi : आप सभी लोगो ने बोतल मे पानी तो जरूर पिया होगा। लेकिन क्या आप जानते है आप उस बोतल बनाने के बिज़नेस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। काफ़ी सारी कम्पनिया और बिज़नेस ऐसे होते है जिनको बोतलो की जरुरत पडती है जैसे की वॉटर प्लांट बिज़नेस, जूस बिज़नेस आदि। ऐसे मे आप बोतल बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिससे उन बिज़नेस की जरुरत पूरी होगी और आपका बोतल मेकिंग का बिज़नेस भी बहुत अच्छा चलेगा। इस बिज़नेस के बारे मे हम शुरू से आपको बताएंगे की कैसे बोतल मेकिंग का बिज़नेस शुरू करना है और कैसे बेचना है।


बोतल बनाने के व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें। ( how to start plastic bottle making business )

बोतल बनाने के बिज़नेस के लिए आपको कुछ जगह चाहिए होगी जिसमे की आप मशीने रख सके। इस बिज़नेस के लिए 300 से 350 वर्ग फुट की जगह पर्याप्त है। इतनी जगह की व्यवस्था आपको जरूर करनी होगी जिसमे आपका बोतल बनाने का बिज़नेस बिना किसी दिक्कत के आराम से चलेगा।

बोतल बनाने के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च। ( market research )

बोतल भी काफ़ी तरीके की होती है जैसे की जूस की बोतल, पानी की बोतल, दवाइयो की बोतल, और भी बहुत सारी। आपको यहाँ पर यह देखना होगा की मार्केट मे किन बोतलो की सबसे अधिक आवश्यकता है। और फिर आप उसके हिसाब से बोतल बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। ( bottle manufacturing business in india hindi )

यह भी पढ़े – बिरयानी के बिज़नेस से करें धासु कमाई 

रॉ मटेरियल वह कीमत। ( raw material and price )

• पेट बोतल प्रिफॉर्म्स – पेट बोतल प्रिफॉर्म्स एक ट्यूब की तरह होता है जिसको खांचे मे रखा जाता है और उसमे गर्म हवा का प्रेशर डाला जाता है। जिससे वो ट्यूब बोतल का आकार ले लेती है। यह प्रिफॉर्म्स भी कई तरह के आते है पानी की बोतल के लिए अलग प्रिफॉर्म्स होता है और बाकि बोतलो के लिए अलग प्रिफॉर्म्स होता है। और इनकी कीमत भी अलग होती है। यह प्रिफॉर्म्स आपको किलो के हिसाब से मिल जाएंगे।

• बोतल कैप्स – इसके बाद आपको बोतल के ढक्कन चाहिए होंगे जो आपको अलग से लेने पड़ेंगे। अगर आपके आस पास कोई बोतल कैप मैन्युफैक्चर है तो आप डायरेक्ट उनसे ले सकते है। नहीं तो आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी मंगवा सकते है। ऑनलाइन आपको किलो के भाव मे यह ढक्कन मिल जाएंगे।

• पैकेजिंग मटेरियल – जो बोतले आप बनाएगे उनकी पैकेजिंग के लिए आप प्लास्टिक रैप ( plastic wrap ) को उपयोग मे ले सकते है। यह प्लास्टिक की पनि की तरह होता है आप इससे ढेर सारी बोतलो को एक साथ रैप कर सकते है और उनको बेच सकते है।

बोतल बनाने की मशीन वह अन्य उपकरण। ( bottle making machine and equipments )

बोतल मेकिंग के बिज़नेस मे आपको एक पेट ब्लोइंग मशीन की आवस्यकता ( pet blowing machine ) पड़ेगी। यह मशीन दो तरीके की आती है एक आटोमेटिक और एक सेमी आटोमेटिक। आप सेमी आटोमेटिक वाली मशीन ले सकते है। और आप शुरू मे दो कैविटी वाली पेट ब्लोइंग मशीन ले सकते है जिससे आप दो बोतल एक बार मे बना सकते है। और हर घंटे 2,000 से 3,000 बोतले बना सकते है।

कीमत – यह ( सेमी आटोमेटिक ) पेट ब्लोइंग मशीन आपको 4 से 4.5 लाख रूपये मे मिल जाएगी। इस मशीन के लिए आप अपने पास के किसी मैन्युफैक्चरर से बात कर सकते नहीं तो यह मशीन ऑनलाइन वेबसाइट पर भी उपलब्ध है आप वहा से भी मंगवा सकते है।


बिज़नेस की प्रोसेस क्या है। ( process )

इस बिज़नेस मे ज्यादातर काम मशीनो से ही होता है इसलिए सबसे पहले आपको पेट प्रिफॉर्म्स को मशीन के मोल्ड मे डाल देना है इसके बाद मशीन को चालू कर देना है। जिससे वो पेट प्रिफॉर्म्स बोतल का आकार ले लेंगे। ( bottle manufacturing business in india hindi )

बिज़नेस के लिए लोकेशन कोनसी चुने। ( location )

इस बिज़नेस के लिए आप कोई भी लोकेशन का चयन कर सकते है क्युकी यह कोई फ़ूड या कोई अन्य बिज़नेस नहीं है जिसके लिए सही जगह का चयन करना जरुरी हो। आपको बस अपनी मार्केटिंग के ऊपर ध्यान देना होगा अगर आपकी मार्केटिंग सही होगी तो आपके पास आर्डर भी बहुत आएंगे।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। ( licence and registration )

इस बिज़नेस मे आप कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा। क्युकी कंपनी के रजिस्ट्रेशन के बाद लोगो को और ग्राहकों को आपके ऊपर भरोसा करना आसान होगा। आप चाहे तो सोल प्रॉपरिएतोरशिप या प्राइवेटड लिमिटेड रजिस्टर करवा सकते है। अपने बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

जरुरी स्टॉफ और वर्कर्स। ( staff and workers )

इस बिज़नेस मे आपको 3 से 4 लोगो की जरुरत पड़ेगी। क्युकी बोतल मेकिंग के बिज़नेस को एकेला संभालना मुश्किल है। इस बिज़नेस मे मशीन ऑपरेटिन, पैकेजिंग जैसे काम है जिस के लिए आपको स्टॉफ जरूर रखना पडेगा।

बोतल मेकिंग के बिज़नेस मे लागत। ( investment in bottle making business )

बोतल मेकिंग के बिज़नेस मे आपकी 5.5 लाख से 6 लाख रूपये की लागत लगेगी। जिसमे से सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट पेट बोतल ब्लोइंग मशीन मे लगेगी। इस मशीन के लिए पॉवर सप्लाई भी अलग से लगवानी पड़ेगी जिसका खर्चा इस लागत मे शामिल है।

बोतल मेकिंग के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( profit in bottle making business )

बोतल बनाने के बिज़नेस से आप महीने का 40 से 50 हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते है। जैसे जैसे करके आप इस बिज़नेस को आगे लेकर जाएंगे वैसे ही आपके पास और आर्डर आते जाएंगे फिर आप इससे भी ज्यादा की कमाई बोतल बनाने के बिज़नेस से कर सकते है।


मार्केटिंग रड़नीति बनाए। ( marketing )

बोतल मेकिंग के बिज़नेस मे मार्केटिंग बहुत ही जरुरी हिस्सा है। इस बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप कार्ड और टेम्पलेट छपवा सकते। और साथी मे आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग ऑनलाइन भी कर सकते है जिसके लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनवानी पड़ेगी और ऑनलाइन ऐड कैमपेन चलवाने होंगे। जिससे कस्टमर डायरेक्ट आपकी वेबसाइट से आपको कांटेक्ट कर सकते है। ( bottle manufacturing business in india hindii )

निष्कर्ष। ( conclusion )

बोतल बनाने के बिज़नेस से आप अच्छी कमाई कर सकते है बस आपको इस बिज़नेस मे कुछ बातो का खास ख्याल रखना होगा जैसे की मशीन की पॉवर सप्लाई जो की अधिक वोल्टेज पर चलती है और पेट बोतल प्रिफॉर्म्स का सही चुनाव करना भी आवश्यक है। इसके अलावा आप बोतल मेकिंग के बिज़नेस बहुत आगे लेकर जा सकते है क्युकी फ्यूचर मे इसका अच्छा स्कोप है। ( bottle manufacturing business in india hindi )

यह भी पढ़े –



Leave a Comment

Exit mobile version