बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस से कमाए 1.5 लाख रूपये महीना | bus transport business plan in india hindi

bus transport business plan in india hindi : हमारे भारत मे प्रति दिन लाखों करोड़ों लोगो को कुछ ना कुछ काम से सफर करना होता है। जिसमे से काफ़ी सारे लोग बस ( Bus ) मे सफर करना ज्यादा पसंद करते है। और आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे मे बताएँगे की कैसे आप अपना खुदका बस ट्रांसपोर्ट ( Bus Transport ) का बिज़नेस शुरू कर सकते है। बस ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस काफ़ी ज्यादा लाभदायक होता है। आप इस बिज़नेस से प्रति दिन 7,000 रूपये से 8,000 रूपये कमा सकते है। और महीने मे आप 1.5 लाख रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक कमा सकते है।


शुरू कैसे करें। ( How To Start )

बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की बस को कोनसी जगह से शुरू करनी है और कोनसी जगह तक लेकर जानी है। फिर उसके हिसाब से आप बस के मॉडल का चयन करें। क्युकी जिन जगहों पर आप बस लेकर जाना चाहते है। अगर वहा पर ज्यादा सबारी हुई तो आपको ज्यादा सीट वाली बस चाहिए होगी।

यह भी पढ़े – बिरयानी के बिज़नेस से करें धासु कमाई 

मार्केट रिसर्च करें। (Market Research )

बाकि के काम करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरुरी करनी है। आपको यह देखना होगा की आप जिस जगह अपनी बस को ले जाना चाहते है। वहा पर कॉम्पीटिशन कितना है या उस जगह पर पहले से और कितनी बस चल रही है। जब आप यह सुनिश्चित कर ले फिर आप उस जगह अपनी बस चालू कर सकते है जहाँ पर कम कॉम्पीटिशन हो।

बस कोनसी लेनी चाहिए। ( Bus )

जब आप मार्केट रिसर्च कर ले फिर आपको एक बस लेनी पड़ेगी। लेकिन जिस जगह पर आप बस चालू करना चाहते अगर वहा पर ज्यादा सबारी आती है। तो आपको एक 50 सीटर बस लेनी पड़ेगी। आप अशोक लिलेंड या टाटा मोटर्स की बस ले सकते है। जो की सबसे ज्यादा और टॉप पर चलती है।

आप सेकंड हैंड बस ले तो उसमे आपको काफ़ी ज्यादा फायदा होगा और आपके पैसे भी बहुत ज्यादा बचेंगे। अगर आप सेकंड हैंड बस लेते है तो यह आपको 14 लाख रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक की मिल जाएगी। और अगर आप नगद देने मे सक्षम नहीं है तो आप फाइनेंस भी करवा सकते है।

जब आप बस लेले तो आप उसपर आप कोई नाम लिखवा सकते है। और आपकी बस कहा से कहा तक जाती। उन जगहों का नाम लिखवा सकते है। ताकि लोगो को बस का नाम याद रहे और बस कहा से कहा तक जाती है यह भी याद रहे। साथी मे अपना कांटेक्ट नंबर भी लिखवाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा ताकि किसी को आपसे कुछ बात करनी हो तो वो आपको डायरेक्ट फ़ोन लगा सके। ( bus transport business plan in india hindi )


बस के लिए परमिट ले। ( How To Apply For Bus Permit )

अब आपको अपनी बस के लिए परमिट लेना होगा। परमिट बस का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसमे बस की टाइमिंग और कई जरुरी जानकारी होती है। परमिट आपकी बस के लिए बहुत ही जरुरी होता है। और बिना परमिट के आप बस चालू नहीं कर सकते है। बस के परमिट के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट www.transport.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। ( Licence And Registration )

इस बिज़नेस मे आपको रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना लेना है। और साथी मे आपको एक जि एस टी नंबर ( GST no. ) भी ले लेना है। यह दोनों चीज बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी है।

बस स्टॉफ और वर्कर। ( Bus Staff And Worker )

बस के बिज़नेस मे आपको 3 लोगो की जरुरत पड़ेगी जिसमे से एक ड्राइवर रहेगा, दूसरा कंडक्टर रहेगा और तीसरा हेल्पर रहेगा। बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे यह तीन लोगो बहुत महत्वपूर्ण होते है। इसके आलावा आपको कोई और स्टॉफ की जरुरत नहीं है।

बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे कुल इन्वेस्टमेंट। ( Investment In Bus Transport Business )

बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे आपको कुल 20 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट आएगी। और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप जिस जगह रेहते है वहा बस कितने रूपये की है। क्युकी हर जगह ट्रांसपोर्ट वाहनों की कीमत अलग होती है। लेकिन हम एक एवरेज हिसाब लगाए तो 20 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक की लागत आ सकती है।


बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे प्रॉफिट कितना। ( bus business income in hindi )

बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे बहुत बढ़िया कमाई है। आप बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस से हर दिन 7 से 8 हज़ार रूपये कमा सकते है। और महीने मे 1 लाख रुपय से ऊपर बड़ी ही आसानी से कमा सकते है। क्युकी बस ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस बहुत अधिक कमाई करने वाला बिज़नेस है।

बस ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस त्योहारों के समय मे और भी ज्यादा चलता है। जिससे की कमाई मे भी अधिक बढ़ोतरी होती है। त्यौहार के समय मे आप इस बिज़नेस से 1.5 लाख रूपये से भी ज्यादा कमा सकते है। और साथी मे आपके पास सादी पार्टी के आर्डर भी बहुत आएंगे जिससे आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते है। ( bus transport business plan in india hindi )

निष्कर्ष। ( Conclusion )

बस ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस अधिक कमाई करने वाले बिज़नेस मे से एक है। और जितनी ज्यादा इस बिज़नेस मे कमाई है। उतनी ही ज्यादा इसमे इन्वेस्टमेंट भी है। लेकिन बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस को आप और भी आगे लेकर जा सकते है। और अच्छा पैसा कमा सकते है। ( bus transport business plan in india hindi )


बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस से जुड़े कुछ सवाल। FAQs

Q. क्या बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे परमिट लेना जरुरी है।

Ans. हा। बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे परमिट लेना जरुरी है। क्युकी यह एक बस ट्रांसपोर्ट का जरुरी दस्ताबेज होता है जिसमे की बस के जगहों ( Route ) और टाइमिंग से जुडी कुछ जानकारी होती है।

Q. बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस से कितना पैसा कमा सकते है।

Ans. 1 लाख रूपये से 1.5 लाख रूपये तक आप बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस से आसानी से कमा सकते है। और बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे आप दो तरीके से पैसा कमा सकते है। पहला रेगुलर बस से और दूसरा बस के शादी पार्टी के आर्डर से।

Q. बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे कोनसी कंपनी की बस ले।

Ans. बस ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस मे आप Ashok leyland और tata motors मे से आप कोई भी ले सकते यह कंपनी मार्केट मे टॉप पर होती है।


यह भी पढ़े –


Leave a Comment

Exit mobile version