कार मॉडिफाई करने का बिज़नेस कैसे शुरू करें। car modification business plan in hindi

car modification business plan in hindi – आज के समय मे कार से सफर करना बहुत ही आम बात हो चुकी है और इस समय ज्यादातर लोगो के पास अपनी खुद की कार भी है लेकिन कुछ लोगो को अपनी कार को मॉडिफाई करवा बेहद पसंद होता है और वह अपनी कार को मॉडिफाई करवाने के लिए बहुत ज्यादा पैसा भी खर्च करते है। जिसकी वजह से कार गेराज वालो को वहुत प्रॉफिट होता है और आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे मे बताने जा रहे है की कैसे आप एक कार मॉडिफायिंग के बिज़नेस से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है।


कार मॉडिफिकेशन बिज़नेस मे रिस्क।

देखा जाए तो कार मॉडिफिकेशन का बिज़नेस एक बहुत अधिक कमाई करने वाला बिज़नेस बन चूका है और क्युकी कार की डिमांड भी धीरे धीरे कर बढ़ते जा रही है वैसे ही लोग अपनी कार को मॉडिफाई करवाने करवाने के लिए और नयी नयी एसेसरीज लगवाने के लिए भी बहुत इच्छुक होते है। इसलिए इस बिज़नेस मे रिस्क की सम्भाबना बहुत ही कम है। और देखा जाए तो यह बिज़नेस भविष्य के हिसाब से भी बहुत लाभदायक है क्युकी हमारे देश मे कार का चलना कभी भी बंद नहीं होगा और दिन प्रतिदिन नयी नयी तकनीक के साथ कार आती ही रहेंगी इसलिए कार मॉडिफिकेशन का बिज़नेस भी चलता रहेगा।

यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

कार मॉडिफाई का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

कार मॉडिफाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कोई गेराज या वर्कशॉप की जरूरत पड़ेगी जिसे आप किराये पर भी लें सकते है। और जब आप गेराज लें तो यह जरूर सुनिश्चित करें की गेराज की जगह इस बिज़नेस के लिए पर्याप्त है या नहीं। क्युकी कार मॉडिफायिंग के बिज़नेस मे आपको कम से कम 200 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी।

मार्केट रिसर्च करें और मार्केट को समझें।

  • प्राइस पता करें – सबसे पहले आपको कार के पार्ट्स और ऐसेसरीज की प्राइस पता करनी होगी की वह होलसेल मे कितने रूपये मे मिलती है और वहीं दूसरी तरफ आपको यह भी पता करना होगा की वह ऐसेसरीज बिकती कितने रूपये मे है।
  • डिमांड पता करें – मार्केट रिसर्च करते समय आपको मार्केट को भी समझना होगा और देखना होगा की कार मॉडिफिकेशन मार्केट मे किस चीज की सबसे अधिक डिमांड है।
  • ट्रेंड पता करें – अक्सर आपने देखा होगा की कार मॉडिफिकेशन को लेकर हमेशा कोई ना कोई ट्रेंड चलता रहता है और फिर लोग भी अपनी कार को वैसा ही मॉडिफाई करवाने की कोशिश करते है। आपको बस उन ट्रेंड को देखकर चलना है।

कार मॉडिफायिंग के बिज़नेस मे लगने वाले पार्ट्स और ऐसेसरीज।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे आपको ढेर सारे अलग अलग कार के पार्ट्स और ऐसेसरीज लेने होंगे जो की स्टाइलिश हो और नार्मल पार्ट्स से अलग हो क्युकी लोगो हमेशा अपनी कार मे कुछ ना कुछ नया मॉडिफिकेशन करवाना होता है। और कार के पार्ट्स वह ऐसेसरीज खरीदने से पहले आप उनकी एक लिस्ट बना लें तो ज्यादा बेहतर होगा।


कार मॉडिफायिंग के बिज़नेस मे लगने वाली मशीन।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे आपको कुछ मशीने लेनी होंगी जो की कार मॉडिफाकेशन के लिए बेहद जरुरी है। जैसे की पेंट मशीन, स्क्रू ड्राइवर मशीन, स्टील कटर आदि। इन मशीनो की सहायता से आप कार मॉडिफिकेशन बहुत बढ़िया तरह से कर सकते है और यह मशीने आपको कोई भी हार्डवेयर की शॉप पर मिल जाएंगी।

कार मॉडिफिकेशन बिज़नेस मे लोकेशन चुने।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे जगह का चयन करना भी बेहद जरुरी है क्युकी अगर अपने कोई गलत जगह का चयन कर लिया तो आपके पास कस्टमर्स नहीं आएंगे और आपके बिज़नेस के फ़ैल होने के भी चान्सेस रहेंगे इसलिए आपको कोई अच्छी जगह चुननी होगी।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे आपको वही जगह टारगेट करनी है जहाँ पर अधिक भीड़ रहती हो जैसे की मैन रोड, मार्केट, सर्विस सेंटर के पास आदि। इन जगहों पर आपके बिज़नेस के चलने के चान्सेस ज्यादा रेहते है। ( car modification business plan in hindi )

कार मॉडिफिकेशन बिज़नेस मे स्टॉफ मेंबर्स।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे स्टॉफ मेंबर को रखना बहुत जरुरी है क्युकी कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे अनेक काम होते है और कार के भारी भरकम पार्ट्स को अकेले लगाना या संभालना बहुत मुश्किल काम होता है साथ ही मे कार मॉडिफिकेशन के काम मे सावधानी भी बहुत जरुरी है इस बिज़नेस मे जरा सी लापरवाही से कार वह इंसान को नुकसान भी हो सकता है इसलिए आपको मदद के लिए कम से कम एक वर्कर को तो साथ मे रखना पडेगा। आप चाहे तो किसी वर्कर को कमीशन या सैलरी के आधार पर रख सकते है।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे आपको तरह तरह के कार के पार्ट्स, मशीन वह एसेसरीज खरीदनी होगी जिसका हम कुल हिसाब लगाए तो कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे 4.5 लाख रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट लगेगी और इस इन्वेस्टमेंट मे हमने दुकान का किराया और अन्य खर्चो को भी मिलाया है।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे प्रॉफिट।

क्युकी यह एक कार मॉडिफिकेशन का बिज़नेस है इसलिए इस बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट भी बहुत अधिक होगा अगर हम एक साफ अनुमान लगाए तो कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस से आप 30 हज़ार रूपये महीना से लेकर 40 हज़ार रूपये महीना तक कमा सकते है। इसके अलावा आप कार की एसेसरीज को बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।


कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस मे मार्केटिंग।

कार मॉडिफिकेशन के बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप बैनर, पोस्टर, टेम्पलेट, बिज़नेस कार्ड की मदद लें सकते है जो की ऑफलाइन मार्केटिंग मे बहुत कारगर होता है और काफ़ी सस्ता मार्केटिंग का जरिया भी होता है। और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप अपनी बिज़नेस वेबसाइट भी बनवा सकते है जिसे बनवाने के लिए आप किसी भी वेबसाइट डेवलवर से संपर्क कर सकते है वह आपको आपकी बिज़नेस वेबसाइट बनाकर दे देगा।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से बताया की कैसे आप एक कार मॉडिफाई करने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और यहाँ से मोटी कमाई कर सकते है और अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप एक बार अच्छे से मार्केट रिसर्च जरूर करें फिर उसके बाद ही कार मॉडिफिकेशन का बिज़नेस शुरू करें। ( car modification business plan in hindi )

यह भी पढ़े –


Leave a Comment

Exit mobile version