सीसी टीवी कैमरा का बिज़नेस कैसे शुरू करें। | cctv camera business in hindi

आज के समय मे क्राइम और भ्रस्टाचार इतना बढ़ गया है की आम लोगो के बीच सीसी टीवी कैमरा की जरुरत अधिक बढ़ चुकी है। पहले के समय के मुकाबले ज्यादातर लोग अपने घरों मे सीसी टीवी कैमरा लगवाना ज्यादा सुरक्षित मानते है। क्युकी सीसी टीवी कैमरा और सुरक्षा उपकरण के मुकाबले काफ़ी सस्ता पड़ता है और ये सालो साल बिना किसी दिक्कत के चलते रहता है। और इसको लगवाने मे भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता। आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप सीसी टीवी कैमरे का बिज़नेस शुरू कर सकते है। और आप यहाँ से महीने का अच्छा पैसा कैसे कमा सकते है।

सीसी टीवी कैमरा का बिज़नेस शुरू कैसे करें। ( How To Start Cctv Camera Business )

सीसी टीवी कैमरा का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक दुकान होनी चाहिए। अगर आपके पास दुकान नहीं है तो आप किराय पर भी ले सकते है। 200 वर्ग फुट की दुकान इस बिज़नेस के लिए काफ़ी अच्छी होगी। जो की बिना किसी दिक्कत के आपको आसानी से मिल जाएगी। ( cctv camera business in hindi )

मार्केट रिसर्च कैसे करें। ( Market Research )

एक दुकान लेने के बाद आपका अगला काम मार्केट रिसर्च का होगा। आप जिस जगह रेहते है वहा आपको ये पता करना होगा की लोग किस किस तरीके के सीसी टीवी कैमरे लगवाना पसंद करते है। और मार्केट मे किस तरीके के कैमरे ज्यादा बिकते है।

अगर देखा जाये तो ज्यादातर लोग डिवीआर वाला कैमरा सेट ज्यादा पसंद करते है जिसमे की एक डिवीआर बॉक्स रहता उसी डिवीआर बॉक्स मे ही सारी रिकॉर्डिंग सेव रहती है और डिवीआर बॉक्स से ही हमारा मॉनिटर स्क्रीन भी कनेक्ट रहता है। और वायर के जरिये कैमरे उस डिवीआर बॉक्स से कनेक्ट रेहते है।


कैमरे कोनसे ले। ( How To Buy Best Camera )

अगर हम एक एवरेज मानकर चले तो भारत मे सबसे ज्यादा डोम सीसी टीवी कैमरा का उपयोग ज्यादा किया जाता है। क्युकी ये कैमरे थोड़े सस्ते पड़ते है और चलते भी बहुत बढ़िया तरीके से है। इसके बाद सी पी प्लस ( CP PLUS ) के कैमरे भारत मे सबसे ज्यादा चलते है। बस इस केमरे की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है और इस कैमरे को भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। आप इन दो कैमरो के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

डी वी आर बॉक्स। ( DVR Box )

अब इन कैमरे के साथ साथ आपको डी वी आर बॉक्स भी लेने पड़ेंगे ये सीसी टीवी कैमरा का वो हिस्सा होता है जहाँ सारे कैमरे के वायर जुड़े रेहते है और सारी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसी डी वी आर बॉक्स मे ही सेव होती है। ये डी वी आर बॉक्स चैनल के हिसाब से जैसे की 2 चैनल 4 चैनल और मेमोरी के हिसाब से आते है। जिस डी वी आर बॉक्स जितने चैनल होंगे उसमे उतने ही कैमरे कनेक्ट होंगे। ( cctv camera business in hindi )

इंडिया मे ज्यादातर 2 से 4 चैनल के डी वी आर बॉक्स सबसे ज्यादा चलते है क्युकी लोग अपने घरों मे और ऑफिस मे 2 से 4 कैमरे ही लगवाते है। और बात करें मेमोरी की तो आप 500जीबी ( 500GB ) और 1टीबी ( 1 TB ) का डी वी आर बॉक्स ले सकते है। क्युकी इसमें आप ज्यादा दिन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग सेव रख सकते है।

केबल और वायर। ( CABLE OR WIRE )

अब कैमरा, डी वी आर बॉक्स और मॉनिटर स्क्रीन का कनेक्शन करने के लिए आपको कुछ केबल चाहिए होंगी। सबसे पहले कैमरे को डी वी आर बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए केबल का बंडल चाहिए होगा और मॉनिटर स्क्रीन को डी वी आर बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए वी जी ए केबल ( VGA CABLE ) चाहिए होगी। कैमरे के कनेक्शन के लिए ये दोनों केबल बहुत आवश्यक होती है।

ये सारा सामान कहा से ले। ( Where To Buy )

ये सारा सामान आप होलसेल से या फिर डायरेक्ट मेन्युफैक्चरर से जाकर खरीद सकते है। अगर आप जिस जगह रेहते है वहा कोई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट नहीं है। तो आपके आस पास जो कोई सी भी सिटी हो आप वहा के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट जाकर देख सकते है।


कोनसी जगह पर शुरू करें । ( location )

देखा जाये तो कैमरे का बिज़नेस सिटी वाले इलाके मे ज्यादा चलता है। अगर आप गाँव मे रेहते है तो कोशिस करें की आप के आस पास मे कोई भी सिटी हो तो आप वहा से ये बिज़नेस चालू करें। क्युकी गाँव वाले इलाके मे कैमरे की ज्यादा बिक्री नहीं होती है। लेकिन अगर ये बिज़नेस आप सिटी मे चालू करते है तो वहा आपके सक्सेसफूल होने के चांस काफ़ी ज्यादा है। ( cctv camera business in hindi )

वर्कर। ( staff )

कैमरे की दुकान मे आपको कोई वर्कर या स्टॉफ की जरुरत तो नहीं है। लेकिन अगर आप कैमरे बेचने के साथ साथ कैमरे फिटिंग की सर्विस देनी है। तो फिर आपको वर्कर चाहिए होंगे।

सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे कुल इन्वेस्टमेंट। ( Cost To Start Cctv Camera Business )

सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे आपको कुछ कैमरे, डी वी आर बॉक्स, और कुछ कैबल्स चाहिए होंगी अगर हम एक एवरेज हिसाब लगाए तो सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे 1 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट लगेगा।

सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे कमाई। ( profit )

अगर प्रॉफिट की बात की जाये तो सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। क्युकी एक कैमरे पर आपको 500 रुपए से ज्यादा मार्जिन मिलता है। और डि वी आर बॉक्स का मार्जिन भी अच्छा होता तो महीने मे 30,000 रुपए से ज्यादा आपका प्रॉफिट हो सकता है। ( cctv camera business in hindi )

क्युकी लोग ज्यादातर एक से ज्यादा ही कैमरे खरीदते है। और जैसे जैसे समय आगे जाता जा रहा है वैसे ही लोगो को सीसी टीवी कैमरे की जरुरत भी अधिक बढ़ते जा रही है। और आज के समय मे हर एक घर या ऑफिस मे कैमरे लगे रेहते है।


प्रस्तावना। ( Conclusion )

सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस आज के समय मे एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है क्युकी अभी मार्केट मे इस बिज़नेस का कम्पटीशन बहुत कम है। और आज के समय मे कोई भी ऑफिस या घर बनते है वो सीसी टीवी कैमरे को लगवाना जरुरी समझते है। और इसी चीज के साथ सीसी टीवी कैमरे के बिज़नेस मे सक्सेसफुल होने के चांस ज्यादा है। ( cctv camera business in hindi )

Leave a Comment

Exit mobile version