कम लागत मे चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस कैसे शुरू करें। Chinese food business kaise kare price

Chinese food business kaise kare price – हमारे भारत मे तरह तरह के फ़ास्ट फ़ूड खाए जाते है जो की लोगो द्वारा काफ़ी पसंद भी किया जाता है हमारे पुरे भारत मे अलग अलग प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड के रेस्टोरेंट है जैसे की साउथ इंडिया, बंगाली और चाइनीस जो की लोगो को बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट लगते है। और इसमें से चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड को काफ़ी ज्यादा खाया जाता है और आपको हर एक जगहों पर चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के सेंटर वह रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएंगे।

और आज हम आपको चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस के बारे मे ही जानकारी देंगे की कैसे चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस शुरू किया जाता है और इस बिज़नेस से लाखों रूपये मे कमाई कैसे कर सकते है क्युकी चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे बहुत ही अधिक कमाई होती है और इस बिज़नेस को शुरू करना भी कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है।


चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस आप दो तरह से शुरू कर सकते है और वह दोनों ही तरीके काफ़ी ज्यादा अच्छे है और काफ़ी ज्यादा पॉपुलर भी है और वह दोनों तरीके के बारे मे हमने आपको निचे बिस्तार से बताया है।

फ़ूड स्टॉल – पुरे भारत मे लोग किसी फ़ूड स्टॉल से फ़ास्ट फ़ूड खाना ज्यादा पसंद करते है क्युकी यह काफ़ी ज्यादा ट्रेंड मे चलते है और पॉपुलर भी बहुत होते है और सबसे बड़ी बात फ़ूड स्टॉल मे पैसा भी कम खर्च होता है इसलिए आप चाहे तो किसी स्टॉल से भी अपना फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

फ़ूड रेस्टोरेंट – दिन प्रतिदिन रेस्टोरेंट की संख्या भी हमारे यहाँ काफ़ी ज्यादा बढ़ती जा रही है क्युकी रेस्टोरेंट की डिमांड भी हमारे देश मे काफ़ी ज्यादा है और आप चाहे तो किसी दुकान को किराय पर लेकर अपना रेस्टोरेंट तैयार कर सकते है और वहा से अपने फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च करें।

हालांकि की सभी शहरों मे बहुत सारी चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड की दुकाने वह रेस्टोरेंट है जिसकी वजह से मार्केट मे थोड़ा सा कॉम्पीटिशन भी है लेकिन आप इस बिज़नेस की अच्छे से मार्केट रिसर्च करके अपने बिज़नेस को सक्सेस दिला सकते है। आपको मार्केट रिसर्च करते समय डिमांड, प्राइस, क्वालिटी का पता करना होगा और तीनो बातो पर अच्छे से ध्यान देते है तो आप जल्द ही सक्सेस होंगे।


बिज़नेस मे लगने वाला कच्चा माल।

क्युकी यह एक चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस है इसलिए इसमें आपको कच्चे नूडल्स, पास्ता, मंचूरियन बोल, राइस, निम्म प्रकार के सौस, सब्ज़ी, मसाले, सेजवान चटनी आदि सामान खरीदने होंगे। जो की आपको कोई भी मार्केट मे या किराने की दुकान मे मिल जाएंगे।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस मे बर्तन वह अन्य उपकरण।

  1. बर्तन – फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे आपको फ़ास्ट फ़ूड परोसने के लिए और बनाने के लिए बर्तन चाहिए होंगे जैसे की कढ़ाई, प्लेट, भागोने, चम्मच, करछी आदि और यह सभी सामान आप किसी भी बर्तन मार्केट से लें सकते है।
  2. गैस भट्टी – साथी मे आपको गैस भट्टी और गैस सिलिंडर भी लेना होगा क्युकी यह इस बिज़नेस मे बहुत ही जरुरी आइटम है। और यह सभी सामान आप पुराना भी खरीद सकते है अथवा नया लें सकते है।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस मे उच्च जगह का चुनाव करें।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा की आप अपने इस बिज़नेस को कोई अच्छी जगह पर शुरु करें जहाँ पर कॉम्पीटिशन कम हो और लोगो ज्यादा आते हो क्युकी ऐसी जगहों पर आपका बिज़नेस जल्द ही आगे बढेगा।

फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे आवश्यक लाइसेंस लें।

अब फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे आपको एक लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी जिसे फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस और ( FSSAI लाइसेंस ) भी कहा जाता है यह लाइसेंस सभी तरह के खाने से जुड़े बिज़नेसो के लिए बेहद जरुरी होता है। आप इस लाइसेंस को कोई भी ऑनलाइन पोर्टल शॉप से रजिस्टर करवा सकते है और सर्टिफिकेट लेकर अपने रेस्टोरेंट या स्टॉल मे लगा सकते है।

किसी अच्छे बावर्ची या वर्कर को काम पर रखे।

अब ज़ब आप इतना काम कर लेंगे तो आपको एक बावर्ची की भी जरूरत पड़ेगी जो आपके रेस्टोरेंट या स्टॉल मे फ़ास्ट फ़ूड बनाएगा। इसके लिए आप कोई भी वर्कर को काम पर रख सकते है जिसे अच्छी तरह से फ़ास्ट फ़ूड बनाना आता हो।


पैकेजिंग की सुविधा भी प्रदान करें।

हर एक फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे पैकेजिंग की सुविधा होना भी बहुत जरुरी होता है क्युकी रेस्टोरेंट और स्टॉल पर ऐसे बहुत सारे कस्टमर आते है जो की खाना पैक करवाते है। पैकेजिंग के लिए आप सिल्वर पॉलीथिन का उपयोग कर सकते है जो आप पॉलीथिन की शॉप से खरीद सकते है।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस मे लागत।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे आपकी 2.5 लाख से 3 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट लगेगी जिसमे आप इस बिज़नेस को अच्छे स्तर पर शुरु कर सकते है और इस बिज़नेस मे लगने वाले सभी सामान बर्तन, गैस भट्टी, दुकान / स्टॉल एवं सभी उपकरण आप आराम से खरीद सकते है।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस मे प्रॉफिट।

चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस मे प्रॉफिट मार्जिन अच्छा होता है इसलिए इस बिज़नेस मे कमाई भी बहुत होती है। एक आम फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस भी महीने के 40 हज़ार रूपये आराम से कमा लेता है और हम चाइनीस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस की बात करें तो आप महीने के 50 से 60 हज़ार रूपये इस बिज़नेस से कमा सकते है।

अपने रेस्टोरेंट या स्टॉल की मार्केटिंग करें।

फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट बिज़नेस मे मार्केटिंग भी बहुत जरुरी होती है इसलिए मार्केटिंग के लिए आप अपने रेस्टोरेंट या स्टॉल का बैनर बनवा सकते है और अपने बिज़नेस के लिए टेम्पलेट भी छपवा सकते है यह दोनों ही बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए काफ़ी असरदार और सस्ते होते है।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया की कैसे आप अपना chinese फ़ास्ट food का business शुरू कर सकते है और कैसे आप उसे आगे बढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते है अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताएँ।




Leave a Comment

Exit mobile version