डीजे ट्रक का बिज़नेस शुरू करें और कमाए लाखों | dj truck business

आप सभी लोगो ने शादी, बारात मे ट्रक डीजे सिस्टम तो देखा ही होगा जो की बड़े ट्रक या बोलेरो पिक अप मे लोड होता इस डीजे ट्रक की खास बात यह होती है की इसे एक जगह से दूसरी जगह बड़ी ही आसानी से ले जाया जा सकता है। और क्युकी आज के टाइम मे हर शादी या पार्टी डीजे सिस्टम के बगैर अधूरी होती है इसलिए ये काफ़ी ज्यादा डिमांड मे भी रेहते है । डीजे सिस्टम भी अलग अलग प्रकार के आते जो बड़े इवेंट होते है उनमे बड़े स्पीकर लगाए जाते है। और जो शादी बारात मे लगते है वो थोड़े मीडियम तरीके के रेहते है। ( dj truck business in hindi )

आज हम आपको इसी डीजे ट्रक के बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे एक डीजे ट्रक का बिज़नेस खोल सकते है। और कैसे आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा छाप सकते है।


शुरू कैसे करें।

ट्रक डीजे का बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको एक सेकेण्ड हैंड ट्रक चाहिए होगा आप चाहे तो ट्रक बना बनाया भी ले सकते है नहीं तो आप सेकंड हैंड ट्रक लेकर उसमे फ्रेम बनवा भी सकते है पर इसमें खर्चा बहुत आता है । तो आपके लिए यही सही होगा की आप सेकंड हैंड बना बनाया ट्रक ले इसमें आपके पैसे कम लगेंगे। 

कहा से ले – डीजे ट्रक लेने के लिए आप दूसरे डीजे वालो से बात कर सकते है अगर उनके पहचान मे कोई होता है तो वो आपको दिलवा देंगे नहीं तो आप खुद से भी ढूंढ कर पता कर सकते है। ये डीजे ट्रक आपको 3 लाख से 4 लाख रुपय तक मे मिल जाएगा। ( dj truck business in hindi )


इलेक्ट्रिकसिटी जनरेटर।

इसके बाद आपको एक इलेक्ट्रिकसिटी जनरेटर भी लेना होगा क्युकी आपके डीजे को पावर सप्लाई इसी जनरेटर से मिलेगी। अब जनरेटर भी अपने लोड और करंट के हिसाब से आते है। लेकिन हम आपको जिस डीजे सेट के बारे मे बता रहे है उसमे आपको 30 केवीए ( 30 kva ) का जनरेटर लगेगा जो की आपको 80,000 हज़ार रुपय से लेकर 1,20,000 रुपय तक मे मिल जाएगा।

कहा से ले – ये जनरेटर आपको आपके पास के जनरेटर के कारखाने मे आसानी से मिल जाएगा या कोई डीजे वाला अपना जनरेटर बेच रहा हो तो आप उससे भी ले सकते है।


डीजे स्पीकर और बेस।

अब आपको डीजे का सेट लेना पडेगा जिसमे 4 बेस और 4 15 इंच के टॉप स्पीकर रहेंगे। 4 डबल 15 इंच के 800 वाट के टॉप स्पीकर आपको 70,000 रुपय से लेकर 80,000 रुपय मे आसानी से मिल जाएंगे। और बात करें बेस की तो 1 डबल 16 इंच का 1500 वाट के बेस आपको लगभग 20,000 रुपय का मिलेगा तो चार बेस आपको 80,000 रुपए मे मिलेंगे। अगर ये डीजे सेट आप सेकंड हैंड लेते है तो आपको 1,20,000 रुपय से लेकर 1,30,000 रुपय मे आसानी से मिल जाएगा। ( dj truck business )

कहा से ले – आपके आस पास नजदीकी नजदीकी मार्केट मे ये डीजे सेट मिल जाएगा। अगर आपको सेकंड हैंड लेना है तो पुराने डीजे सेट भी आपको उसी मार्केट मे आसानी से मिल जाएंगे।


डीजे एमप्लीफायर और मिक्सर।

अब आपको डीजे सेट को चलाने के लिए 4 डीजे एमप्लीफायर चाहिए होंगे जिसमे से आपको 3,000 वाट के 2 एमप्लीफायर बेस के लिए लेने होंगे और 3500 वाट का 1 एमप्लीफायर टॉप के लिए लेना होगा । और ये तीनो एमप्लीफायर आपको 70,000 रुपय से 90,000 रुपय मिल जाएंगे।


मिक्सर।

अब आपको तीनो एमप्लीफायर को चलाने के लिए और और डीजे की आवाज़ को सेट करने के लिए आपको एक मिक्सर चाहिए होगा जो की आपको 8,000 रुपय से लेकर 10,000 रुपय मे मिल जाएगा

कहा से ले – ये तीनो एमप्लीफायर और मिक्सर आपको उसी मार्केट मे मिल जाएंगे जहा से आप डीजे सेट लेंगे।


डीजे केबल और इलेक्ट्रिकल पावर बोर्ड।

आपको डीजे का कनेक्शन करने के केबल चाहिए होगी जिसे एक्स एल आर ( सलर CABLE ) भी बोलते है ये आपको 9 से 10 केबल चाहिए होगी। जो आपको 1000 रुपए से 1200 रुपए मे मिल जाएगी। इसके साथी आपको एक पावर बोर्ड भी लेना पडेगा आपके डीजे सिस्टम को पावर देने के लिए ये भी आपको 1000 रुपए से 1200 रुपए मे आसानी से मिल जाएगा। ये दोनों सामान आपको 2500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।


डीजे लाइट।

आपको डीजे के लिए लाइट भी जरूर लेनी पड़ेगी जो ज्यादातर डीजे मे लाइट चलती है उसे हम पार लाइट ( par light ) बोलते है। ये एक लाइट आपको 3000 रुपए मे मिल जाएगी। आप कम से कम 10 पार लाइट ले ले तो ज्यादा अच्छा होगा जो की आपको 30,000 रुपए के लगभग मिल जाएगी।


डीजे ऑपरेटर।

अब आपको अपने डीजे सिस्टम को चलाने के लिए डीजे ऑपरेटर की जरुरत पड़ेगी जो आपको दूसरे डीजे वालो से आसानी से मिल जाएंगे आपको उसे एक साइट के 500 से 1000 रुपए देने पड़ेंगे अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप खुद भी ऑपरेटिंग कर सकते है। ( dj truck business )


इंस्टाग्राम की मदद से लाये आर्डर।

अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है तो आप ने देखा होगा की इंस्टाग्राम पर बहुत सारे ऐसे अकाउंट है जिन पर डीजे की फोटो और रील्स अपलोड होती है और उन अकाउंट पर फोल्लोवेर्स भी बहुत ज्यादा होते है। जिसकी मदद से आर्डर बहुत ज्यादा मिलते है। और इससे कमाई दोगुनी हो जाती है।

आप भी अपने डीजे का एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाके उसमे अपने डीजे की फोटो लगा दीजिये और बायो मे अपने डीजे का नाम और कांटेक्ट नंबर डाल दीजिये। और डेली आप अपने डीजे की फोटो और रील्स उस अकाउंट पर डालते रहिये। जिससे आपके अकाउंट पर फोल्लोवर आएंगे और आपको आर्डर भी मिलेंगे। ( dj truck business in hindi )


डीजे के बिज़नेस मे कुल लागत।

अगर हम सभी सामानो का कुल हिसाब लगाए तो इस ट्रक डीजे के बिज़नेस मे आपको लगभग 7,50,000 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट लगेगी। अंम्प्लीफायर, स्पीकर, जनरेटर, और लाइट्स भी शामिल है।


डीजे के बिज़नेस मे कमाई कितनी होगी ।

आपको ये बात तो पता ही होगी की डीजे का बिज़नेस सीजन आने पर ही चलता है जैसे की शादी, बरात आदि। लेकिन आप एक नार्मल साइट का 5000 से 10000 रुपए चार्ज कर सकते है। और बारात की बात करें तो आप एक बरात का 20,000 से 25,000 रुपए तक ले सकते है।

तो आप डीजे के बिज़नेस से साल का 3,00,000 रुपए से लेकर 5, 00,000 रुपए तक कमा सकते है


डीजे बिज़नेस को बढ़ाये कैसे।

अगर आपने एक बार डीजे के बिज़नेस मे अच्छा पैसा कमाना शुरू करदिया तो फिर आप और भी डीजे का सामान ले सकते है जैसे की ब्लाइंडर लाइट, शार्प लाइट आदि, और आप आपने सेटअप को किराय पर भी दे सकते है जिससे आपकी ज्यादा कमाई होगी।


निष्कर्ष। 

अगर आप डीजे ( dj truck business in hindi )का बिज़नेस खोलना चाहते है तो आपको उसमे थोड़ी मेहनत करनी होगी जैसे जैसे आपकी डीजे सर्विस को पुरानी होती जाएगी वैसे ही आपको ज्यादा आर्डर मिलने लग जाएंगे और जो बात हमने आपको ऊपर बताई है उनका ध्यान रखे।

Leave a Comment

Exit mobile version