आप सभी के घरों मे पाय दान तो होगा ही जिसे अंग्रेजी मे डोर मेट ( doormat ) भी बोलते है। ये अक्सर हमारे घर के दरवाजे के निचे बिछे रेहते है। पाय दान के बिज़नेस की बात करें तो पाय दान ( doormat ) को बनाना बहुत ही आसान होता है। लेकिन फिर भी इस बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन थोड़ा कम है। ( business plan in hindi )
आप चाहे तो इस मोके का फायदा उठा सकते है और पाय दान मतलब doormat का बिज़नेस शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस सुनने मे जितना आसान लगता है असल मे ये है भी उतना ही आसान इस बिज़नेस मे ज्यादा कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगेगी और मेहनत भी कम है।
पाय दान का बिज़नेस शुरू कैसे करें।
पाय दान ( doormat ) का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह या चाहिए होगी अब इतनी जगह आपके घर मे हो तो वहा से भी आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है अगर आपके घर मे इतनी जगह नहीं है तो आप कोई दुकान किराय पर लेनी होगी जिसमे आप इस बिज़नेस को शुरू कर पाएंगे।
बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च करें।
किसी भी बिज़नेस की मार्केट रिसर्च करना एक जरूरी हिस्सा होता है। इसलिए आपको मार्केट मे यह देखना होगा की मार्केट मे किस प्रकार के पायदान ज्यादा बिकते है और मार्केट मे ऐसी कोनसी जगह है जहा पर पाय दान की कमी हो और डिमांड हो। ( business plan in hindi )
रॉ मटेरियल और अन्य सामान।
1. पतली कॉटन की रस्सी।
आपको पतली कॉटन की रस्सी चाहिए पड़ेगी जो की हैंडलूम मशीन ( handloom machine ) मे लगेगी। ये वो रस्सी रहेगी जिसके बीच मे मोटी रस्सी लगेगी और ये पतली रस्सी मोटी रस्सी को मजबूती से पकड़ के रखेगी। फिर इसके बाद पाय दान की बुनाई होगी।
2. मोटी कॉटन की रस्सी।
इसके बाद फिर आपको मोटी रस्सी भी चाहिए होगी जो की पतली रस्सी के बीच मे भराएगी और पाय दान की बुनाई होगी इसके बाद आप जैसे जैसे हैंडलूम मशीन से बुनाई करेंगे आपका पाय दान आकार लेने लग जाएगा।
कहा से ले – ये दोनों रस्सी आपको आपके नजदीकी होलसेल मार्केट मे मिल जाएगी अगर आपको ये रस्सी होलसेल मार्केट मे नहीं मिले तो आप सीधा टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जाकर ले सकते है। ( business plan in hindi )
मशीन कोनसी ले।
इस बिज़नेस मे आपको दो मशीनो की जरुरत पड़ेगी पहली हैंडलूम मशीन और दूसरी सिलाई मशीन इस बिज़नेस मे ये दोनों मशीन ही आपको पायदान बनाने मे मदद करेंगी।
1. हैंडलूम मशीन।
हैंडलूम मशीन वो मशीन होगी जिसमे आपका पायदान बनके तैयार होगा इस मशीन को बहुत सालो से भारत मे स्तेमाल किया जा रहा। ये वही मशीन है जिसमे आपको पतली रस्सी और मोटी रस्सी लगानी है। जिससे पायदान के कपडे की बुनाई होगी।
इस मशीन की मदद से लोग पायदान ही नहीं बल्कि चादर और चटाई भी बना सकते है। ये मशीन इलेक्ट्रिक मे भी आती है लेकिन वो आपको बहुत ज्यादा महंगी पड़ जाएगी इसलिए हाथो से चलने वाली ये हैंडलूम मशीन आपके लिए सर्वोत्तम रहेगी। इस मशीन की कीमत की बात करें तो ये आपको 50,000 रुपय से लेकर 60,000 रुपए के बीच मे मिल जाएगी।
मशीन कहा से ले – ये मशीन आपको मशीनो के कारखाने मे मिल जाएगी नहीं तो आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है। ऑनलाइन आपको ढेर सारी वेबसाइट ऐसी मिल जाएंगी जो ये मशीन बेचती है।
2. सिलाई मशीन।
सिलाई मशीन भी इस बिज़नेस मे आपकी काफ़ी मदद करेगी। अब सिलाई मशीन भी बहुत प्रकार की आती है। आपको कोई ज्यादा बड़ा काम नहीं करना है। इसलिए आप पैर से चलने वाली सिलाई मशीन ले तो वो आपके लिए काफ़ी अच्छा होगा। इससे आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और सिलाई मशीन भी अच्छी मिल जाएगी।
मशीन कहा से ले – ये मशीन आपको आपके पास ही के मार्केट मे बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। आप चाहे तो सिलाई मशीन सेकंड हैंड भी खरीद सकते है जो आपको थोड़ी सस्ते मे मिल जाएगी। सिलाई मशीन आपको आसानी से 10,000 रुपय से लेकर 12,000 रुपए मे मिल जाएगी वही अगर आप ये मशीन सेकंड हैंड लेते है तो आपको और भी सस्ती मिल जाएगी।
प्रोसेस क्या है।
हैंडलूम मशीन
सबसे पहले आपको हैंड लूम मशीन को चलाना सीखना पडेगा पडेगा। हैंडलूम मशीन चलाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है लेकिन फिर भी आपको थोड़ा अभ्यास करना होगा। क्युकी इस हैंडलूम मशीन मे रस्सीए लगानी पड़ेगी और उन रस्सी से ही पायदान बन कर तैयार होता है।
सिलाई मशीन।
सिलाई मशीन चलाना बहुत आसान होता है आप पहली बार मे ही इसे चला पाएंगे अगर फिर भी आपको कुछ परेशानी हो तो आप किसी की मदद ले सकते है। जब पायदान बन के तैयार हो जाएगा उसके बाद सिलाई मशीन पायदान के किनारो को सिलने मे आपकी मदद करेगी इससे पायदान के किनारो को मजबूती मिलेगी और रस्सीए बाहर नहीं निकलेगी। अगर आप किनारो को सही से नहीं सिलेंगे तो सारी रस्सीए बहार आ जाएंगी और पायदान ख़राब हो जाएगा। ( business plan in hindi )
स्टाफ और वर्कर।
आपको इस बिज़नेस मे कम से कम 3 से 4 लोगो की जरूरत पड़ेगी जिसमे से 2 लोग हैंडलूम मशीन और सिलाई मशीन चलाएंगे और दो लोग पायदान काटेंगे और जमाएंगे। तो इस हिसाब से आपको 3 से 4 लोगो की जरुरत पड़ेगी।
पायदान बेचना कहा पे है।
पायदान को आप कपड़ो की दुकानों मे बड़े ही आसानी से बेच सकते हो या जहाँ पर चटाई और चादर बेचीं जाती है आप वहां पर भी बेच सकते आप चाहे तो पायदान को दूसरे शहरो मे भी बेच सकते है जिससे आपकी कमाई थोड़ी बढ़ जाएगी।
कुल लागत कितनी लगेगी।
पायदान के बिज़नेस मे आपको टोटल 70,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए की लागत लगेगी। तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको इतने पैसो का इंतेज़ाम करना होगा। लेकिन एक बार ये चलने लगेगा तो आपकी कमाई भी बहुत होगी।
कमाई कितनी होगी।
पायदान के बिज़नेस मे आप 20,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको मार्केट मे भरोसा कायम करना होगा। अगर एक बार आप ये कर लेते है तो आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी।
प्रस्तावना।
इस बिज़नेस को जब आप शुरू करेंगे तो आपको एक से डेढ़ महीने लग जाएंगे इसको अच्छे से समझने के लिए। लेकिन एक बार आपने मेहनत कर ली तो आप फिर पैसा भी अच्छा कमा पाएंगे। और जब आपका बिज़नेस अच्छा चलने लग जाये तो आप इसे और बढ़ा सकते है। ( business plan in hindi )
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।