ई बुक लिखकर कमाए लाखों रुपए | ebook business ideas in hindi

ऑनलाइन बिज़नेस का क्रेज़ आज के टाइम मे इतना बढ़ गया है की हर कोई आज ऑनलाइन बिज़नेस मे अपना करियर बनाना चाहता है। लेकिन बढ़ते कॉम्पीटिशन के साथ लोगो को ये समझ मे नहीं आता की उनको कोनसा ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस के बारे मे बताएंगे जिसमे कॉम्पीटिशन थोड़ा कम है और कमाई बहुत अधिक है। ( ebook business ideas in hindi )

जिस ऑनलाइन बिज़नेस की हम बात कर रहे है उसे ई बुक मेकिंग और सेलिंग ( ebook making & selling ) बिज़नेस कहते है। इस बिज़नेस मे आपको ई बुक बनाकर बेचना होता है। और साथी साथ इस ऑनलाइन बिज़नेस मे कमाई भी बहुत ज्यादा है।

ई बुक क्या होती है। ( what is ebook )

आप सभी लोगो ने किताब तो पढ़ी ही होगी जिसे हम कोई भी किताब की दुकान से लेकर पढ़ सकते है। वहीं ई बुक डिजिटल बुक होती है जिसे हम स्मार्टफोन और कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ सकते है। इन ई बुक को हम पीडीएफ ( pdf ) के जरिये अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर मे सेव करके रख सकते है। ( ebook business ideas in hindi )


शुरू कैसे करें। ( How To Start eBook business )

ई बुक से हम दो तरीके से पैसा कमा सकते है। जिसमे से पहला तरीका है आप खुद की ई बुक बनाओ और दूसरा तरीका ये है की आप दुसरो की ई बुक को मॉडिफाइड करके बेचो।

1. खुद की ई बुक कैसे बनाए। ( How To Make Ebook )

ई बुक आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बना सकते है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे एम एस वर्ड ( MS WORD ) इनस्टॉल कर लेना है। एम एस वर्ड स्मार्टफोन के वर्सन मे भी आता है बस आपको प्ले स्टोर से इन्सटॉल करना है। फिर आपको जिस भी टॉपिक पर ई बुक लिखनी है उसके बारे मे सब कुछ बताना है और बीच बीच मे फोटो भी लगानी है ताकि आपकी ई बुक अच्छी लगे।

बस आप जिस भी टॉपिक पर ई बुक बना रहे है। उसपे बिस्तार से वो सब लिखना है जो जरूरी है। ताकि पढ़ने वाले को भी अधिक जानकारी मिल सके। जब आपकी ई बुक पूरी लिखा जाये तो उसको पीडीएफ ( PDF ) फॉर्मेट मे सेव कर लेना है।

2. दुसरो की ई बुक मॉडिफाई कैसे करें। ( How To Modify Others E-Book )

किसी दूसरी ई बुक को मॉडिफाई करने के लिए पहले उसे आपको खरीदना होगा। क्युकी बिना ख़रीदे आप ई बुक नहीं पढ़ सकते है। ई बुक खरीदने के बाद उसमे आपको कुछ बदलाव करना होगा जैसे की कुछ लाइन को बदल कर अपने तरीके से लिखना। और फोटो, इमेज को बदल कर अपनी बनाई हुई इमेज लगाना।

ये सारी चीजो को आप अपने तरीके से एडिट करके किसी भी दूसरी ई बुक को मॉडिफाई कर सकते है। और उसके बाद आप उस ई बुक को पीडीएफ मे कन्वर्ट करके बेच सकते है। किसी दूसरे की ई बुक को मॉडिफाई करके बेचना एक तरीके से लीगल ( legal ) है। और बहुत सारे लोग ऐसा करते है।

पेमेंट वाला पेज कैसे बनाये। ( How To Add Payment Gateway On E-Book )

ई बुक को पीडीएफ मे कन्वर्ट करने के बाद उसमे पेमेंट पेज भी लगाना होता है। पेमेंट पेज वो होता है जिससे लोग आपको पेमेंट करेंगे और फिर उनकी ई बुक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। पेमेंट पेज को पेमेंट गेटवे ( payment gateway ) भी कहा जाता है। पेमेंट पेज बनाने के लिए ढेर सारी वेबसाइट ऑनलाइन मौजूद है। ( ebook business ideas in hindi )

8 टॉप पेमेंट गेटवे। ( Top 8 Payment Gateways )

1. Instamojo

2. CCAvenue

3. Razorpay

4. PayU

5. Paytm

6. Cashfree

7. Zaakpay

8. Atom

ये कुछ पेमेंट गेटवे है जो की इंडिया मे काफ़ी ज्यादा चलते है। लेकिन जितने भी पेमेंट गेटवे रेहते है वो हर ट्रांसक्शन पर आपसे कुछ पैसे लेंगे। जैसे की कोई भी इंसान आपकी ई बुक खरीदेगा तो उन पैसों मे कुछ प्रतिशत पेमेंट पेज वाली साइट ले लेगी। इसमें टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है ये बस 2% से 3% ही लेंगे।

ई बुक बेचना कैसे है। ( How To Sell E Book )

अब आपको अपनी ई बुक की कीमत रखनी होगी आप अपनी ई बुक 350 रुपए से 400 रुपए तक मे आराम से बेच सकते हो।

जब आप अपना पैमेंट पेज सेटअप कर लेंगे तो आपको एक लिंक मिलेगी जिसपे क्लिक करके लोग पेमेंट पेज तक पहुंचेंगे उसके बाद वो पेमेंट करके आपकी ई बुक डाउनलोड कर लेंगे। अब बस आपको लिंक को सभी जगह प्रमोट करनी है। मतलब आपको बस बेचना है और पैसा कमाना है।

ई बुक बेचना कहा है। ( Where To Sell E Book )

ई बुक बेचने के कई सारी वेबसाइट है जिसमे से हम आपको कुछ फ्री वेबसाइट बताएंगे। ताकि आपको ई बुक बेचने मे कोई दिक्कत ना आये।

1. amazon kindle

2. Bigcommerce

3. payhip

4. sellfy

5. publishdrive

इन 5 वेबसाइट पर आप बड़ी ही आसानी से अपनी ई बुक को बेच सकते है। ( ebook business ideas in hindi )

इंस्टाग्राम पर भी बेचे। ( How to Sell E Book On Instagram )

इसटाग्राम पर कई सारे ऐसे अकाउंट रेहते है जिन पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स होते है। ऐसे मे आपकी ई बुक जिस भी टॉपिक पर हो आप उसी केटेगरी के इंस्टाग्राम अकाउंट को ढूंढ कर उनको मैसेज करना है की वो आपकी ई बुक को बेचे और उनको अपनी ई बुक की सारी जानकारी भी सेंड करनी है जैसे की ई बुक की कीमत कितनी है और किस टॉपिक पर है।

अगर उनको आपकी ई बुक पसंद आयी तो वो बेचने के लिए तैयार हो जाएंगे और बदले मे आपको उन्हें कुछ 30% से 40% कमीशन देना होगा। और इससे आपकी ई बुक भी काफ़ी ज्यादा बिकेगी।

ई बुक के बिज़नेस मे प्रॉफिट कितना है। ( is ebook business profitable )

ई बुक के बिज़नेस मे आपको काफ़ी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है क्युकी बाकि ऑनलाइन बिज़नेस के मुकाबले ई बुक बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन बहुत कम है। अगर आपकी ई बुक की कीमत 350 रुपए है और आपने महीने मे 100 ई बुक भी बेचीं तो आपको 35,000 रुपए का प्रॉफिट होगा। अगर लोगो को आपकी ई बुक पसंद आती है तो आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष । ( Conclusion )

ये मौका ई बुक के बिज़नेस को शुरू करने के लिए काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है। और जब आपकी ई बुक बिकना चालू हो जाये तो आप और भी टॉपिक पर अपनी ई बुक लिख सकते है और बेच सकते है । जिससे आपकी कमाई और अधिक बढ़ जाएगी। और आप इस बिज़नेस को और भी आगे लेकर जा सकते है। ( ebook business ideas in hindi )

FAQs

Q. क्या हम ई बुक फ्री मे बना सकते है।

Ans. हा। आप ई बुक को बिना कोई पैसा लगाए फ्री मे बना सकते है।

Q. ई बुक हम कोनसे सॉफ्टवेयर पर बना सकते है।

Ans. एम एस वर्ड, आप ई बुक को बिना किसी दिक्कत के एम एस वर्ड पर बना सकते है। और ये सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन और कंप्यूटरदो नों के वर्सन मे आता है।

Q. ई बुक के बिज़नेस मे हम कितना पैसा कमा सकते है।

Ans. अगर हम एक एवरेज इनकम की बात करें तो आप महीने का 25,000 रुपए से 30,000 रुपए आसानी से कमा सकते है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Exit mobile version