इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस कैसे शुरू करें। electric generator ka business kaise kare

electric generator ka business kaise kare – हमारे भारत मे हमेशा कोई ना कोई प्रोग्राम या फिर कोई इवेंट होते रेहते है जैसे की शादी, बरात, फंक्शन, प्रोग्राम, बड़े इवेंट आदि और इन सभी इवेंट मे इलेक्ट्रिक जनरेटर का उपयोग करना बहुत ही आम बात है और यह इमरजेंसी के लिए बेहद जरुरी भी है और पहले से ही इनको बुक करके रखा जाता है।

और इसीलिए जो जनरेटर सर्विस और रिपेयरिंग के बिज़नेस होते है उनको भी बहुत ज्यादा फायदा होता है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक जनरेटर सर्विस और रिपेयरिंग के बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप इस बिज़नेस ज्यादा फायदा कमा सकते है और इस जनरेटर सर्विस के बिज़नेस को बहुत आगे लेकर जा सकते है।


जनरेटर रिपेयरिंग और पार्ट्स के बारे मे जाने। ( learn generator repairing )

इलेक्ट्रिक जनरेटर का काम शुरू करने से पहले आपको जनरेटर के पार्ट्स की जानकारी लेनी पड़ेगी और जनरेटर रिपेयरिंग का काम सीखना पडेगा। यह काम सिखने के लिए आपको कोई इंस्टिट्यूट मे जा सकते है या फिर किसी दूसरे जनरेटर के गेराज मे जाकर आप यह काम सिख सकते है और फिर इसके बाद आप जनरेटर का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस कैसे करें।

जनरेटर सर्विस का बिज़नेस शुरू कैसे करें। ( how to start )

जनरेटर सर्विस और रिपेयरिंग के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहले एक गेराज या फिर कोई वर्क शॉप लेनी पड़ेगी जिसमे आप इस बिज़नेस को अच्छे से शुरू कर सकते है और यह शॉप आप किराये पर भी लें सकते है। जो कम से कम 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए क्युकी जनरेटर बड़े आकार के होते है और इनमे बजन भी अधिक होता है इसलिए जनरेटर के काम मे अधिक जगह का उपयोग होता है।

जनरेटर के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च। ( market research )

जनरेटर के बिज़नेस मे आपको मार्केट रिसर्च करते हुए यह पता करना है की आप जिस जगह यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है वहा पहले से कोई और जनरेटर का काम होता है या नहीं। साथी मे आपको जनरेटर के सभी पार्ट्स की जानकारी वह कीमत का भी पता करना होगा की जनरेटर का पार्ट्स कितने मे रिपेयरिंग होता है।

जनरेटर के बिज़नेस मे जरुरी सामान वह पार्ट्स। ( generator material and parts )

जनरेटर के बिज़नेस मे आपको कुछ जरुरी सामान लेना होगा जिसकी मदद से आप यह जनरेटर का बिज़नेस सक्सेसफुल स्टार्ट कर सकते है। जैसे की अलटरनेटर, रेडिएटर, तरह तरह के इंजन, केबल, पिस्टन, फ्यूल टैंक, पाइप, आयल, स्क्रू ड्राइवर किट, पैंट और भी सामान जो की जनरेटर मे लगता है और जिससे जनरेटर रिपेयर होता है वह सब सामान आपको खरीदना पडेगा।

जनरेटर बिज़नेस के लिए मशीन और उपकरण। ( machine and equipment )

जनरेटर के बिज़नेस मे आपको कुछ मशीने भी लेनी पड़ेगी जिससे आप इलेक्ट्रिक जनरेटर की सर्विसिंग वह रिपेयरिंग अच्छे से कर सकेंगे। मशीनो मे आपको वेल्डिंग मशीन, सोल्डरिंग मशीन, पेंट मशीन, मल्टीमीटर, वोल्टेज टैस्टर, ड्रिल मशीन आदि। इन सभी मशीनो की सहायता से आप यह काम अच्छे ढंग से कर पाएंगे। और यह सभी सामान वह मशीने आपको इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे मिल जाएंगी।


इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस कहा शुरू करें। ( location )

इस बिज़नेस को आप किसी इलेक्ट्रिकल मार्केट मे शुरू करें तो ज्यादा बढ़िया होगा क्युकी ऐसी जगह पर टारगेटेड कस्टमर आते है जिनको इलेक्ट्रॉनिक से समबंधित कोई काम होता है। और सही जगह चुनने से आपके पास ग्राहक आने के सबसे ज्यादा चांस होते है। इसलिए आप जनरेटर के बिज़नेस मे सही जगह चुने। ( electric generator ka business kaise kare )

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे कंपनी रजिस्ट्रेशन। ( registration )

  • आप लोगो ने देखा ही होगा की ज्यादातर इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस के पास अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन होता है। क्युकी वह अपने जनरेटर के बिज़नेस को आगे लेकर जाना चाहते है। और अगर आपको भी अपने जनरेटर के बिज़नेस को आगे लेकर जाना चाहते है तो आपको भी अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। आप चाहे तो प्राइवेटेड लिमिटेड कंपनी या वन पर्सन कंपनी रजिस्ट्रेर करवा सकते है।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन – कंपनी रजिस्ट्रेशन के साथ साथ आपको अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूर करवा लेना है क्युकी कंपनी रजिस्ट्रेशन मे जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी बहुत जरुरी होता है।

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे वर्कर्स। ( workers )

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे आपको वर्कर भी रखना जरुरी है क्युकी जनरेटर मे बहुत ज्यादा मैकेनिकल सिस्टम होता है इसलिए जनरेटर की सर्विस अकेले करना बहुत मुश्किल है। आप चाहे तो शुरू मे किसी एक वर्कर को कमीशन या फिर पेमेंट के आधार पर रख सकते है। और जब आपका काम अधिक बढ़ जाए फिर आप और वर्कर्स को भी रख सकते है।

इलेक्ट्रिक जनरेटर बिज़नेस की मार्केटिंग करें। ( marketing )

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस को आगे लेकर जाने के लिए मार्केटिंग की बहुत आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आप अपने बिज़नेस के टेम्पलेट, बिज़नेस कार्ड और बैनर छपवा सकते है। और इसके साथ साथ आपको ऑनलाइन मार्केटिंग की तरफ भी ध्यान देना होगा जिसमे आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब की मदद लें सकते है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आप अपना अकाउंट बनाकर जनरेटर की वीडियो डाल सकते है जिससे आपके पास कस्टमर अधिक आएंगे।

इलेक्ट्रिक जनरेटर की डिलीवरी सुविधा भी दे। ( delivery service )

जब आपके पास आर्डर जनरेटर सर्विसिंग और जनरेटर बनाने के आर्डर आने लग जाए फिर आप डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करबा सकते है जिसके आप अलग से पैसे चार्ज कर सकते है। और यह भी एक बहुत बढ़िया तरीका है अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाने का।


इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट। ( investment )

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे हम लागत का कुल हिसाब लगाए तो लगभग 5 लाख से 6 लाख रूपये की इस बिज़नेस मे लागत आएगी। जिसमे अलटरनेटर, इंजन वह सभी प्रकार की मशीने एवं उपकरण शामिल है। 

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( profit )

इलेक्ट्रिकल जनरेटर के बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट बहुत अधिक मिलेगा क्युकी आप जनरेटर की रिपेयरिंग भी करेंगे और साथी मे जनरेटर बनाकर बेचेंगे भी जिसमे आपको बहुत ज्यादातर मार्जिन मिलेगा और इसलिए आप इस बिज़नेस मे अधिक कमाई कर सकते है। हम एक साफ हिसाब लगाए तो आप इस बिज़नेस से 40 हज़ार से 50 हज़ार रूपये महीना तक कमा सकते है। और जब आपका बिज़नेस सही से जम जाए तो आप इससे भी अधिक कमा सकते है। ( electric generator ka business kaise kare )

इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस मे रिस्क। ( risk )

इलेक्ट्रिक जनरेटर रिपेयरिंग, सर्विसिंग और मेकिंग का बिज़नेस हमेशा चलने वाला बिज़नेस है क्युकी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री, कंपनी, बैंक मॉल, अपार्टमेंट, इवेंट मैनेजर, डीजे सिस्टम, आदि हमेशा जनरेटर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करते है। और इनको हमेशा अपने जनरेटर की मरम्मत, रिपेयरिंग, सर्विसिंग करवाने की जरुरत होती है इसलिए इस बिज़नेस मे आगे बढ़ने के चांस भी बढ़ जाते है।

और देखा जाए तो जनरेटर के बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन भी उतना नहीं है जितनी की इसकी डिमांड है और आपके शहर या गाँव मे भी कुछ गिने चुने इलेक्ट्रिक जनरेटर के बिज़नेस होंगे। इसलिए आप इस बिज़नेस को कम टेंशनके साथ शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष। ( conclusion )

आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया की कैसे आप एक इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस शुरू कर सकते है और यहाँ से अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है। अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप अपने एरिया मे अच्छे से मार्केट रिसर्च करें और पूरी जानकारी लें फिर इस बिज़नेस को शुरू करें। ( electric generator ka business kaise kare )

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Exit mobile version