electrical wire manufacturing business in hindi – आज के समय मे वायर हर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मे इस्तेमाल होता है और हाउस वायरिंग मे इसका अलग ही महत्त्व होता है जिसकी वजह से वायर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और साथी मे वायर की प्रोडक्शन भी बढ़ गयी है।
और आज हम आपको इसी इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप इस इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस को शुरू कर सकते है। और इस बिज़नेस मे जो मशीने इस्तेमाल होने वाली है और आपको कच्चा माल कोनसा चाहिए होगा वो सब आज हम इस पोस्ट मे आपको बताएंगे।
इलेक्ट्रिक वायर बनाने के बिज़नेस की शुरुआत। ( how to start wire manufacturing business in hindi )
इलेक्ट्रिक वायर बनाने के बिज़नेस मे जगह बहुत ही अहम भूमिका निभाती है क्युकी इस बिज़नेस कई सारी मशीनो का उपयोग होगा इसलिए इस बिज़नेस के लिए जगह भी ज्यादा चाहिए होगी। इलेक्ट्रिकल वायर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 3 हज़ार से 3.5 हज़ार वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी जिसमे आपकी मशीने अच्छे से चल सके।( electrical wire manufacturing business in hindi )
यह भी पढ़े – होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
इलेक्ट्रिक वायर बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च। ( market research )
आप चाहे किसी भी बिज़नेस की मार्केट रिसर्च क्यों ना कर रहे हो उसमे तीन बाते आपको जरुर देखनी चाहिए और यह तीन चीज़े बहुत जरुरी भी है।
- डिमांड – सबसे पहले मार्केट रिसर्च मे आपको डिमांड चेक करनी होगी की मार्केट इलेक्ट्रिकल वायर की डिमांड है या नहीं और डिमांड है तो भी किस तरह की वायर की है।
- प्राइस – अब आपको डिमांड के साथ साथ वायर की प्राइस भी चैक करनी होगी की मार्केट मे जो वायर बिक रहे है उनकी कीमत कितनी है फिर आप उस हिसाब से अपने वायर की कीमत रख सकते है।
- क्वालिटी – मार्केट मे जो इलेक्ट्रिक वायर बिकते है उनमे से कई सारे अच्छी क्वालिटी के भी होते है और कुछ बेकार क्वालिटी के भी होते है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा की जो आप वायर बना रहे है वो अच्छी क्वालिटी का हो ताकि ग्राहक आपके ऊपर भरोसा कर सके।
वायर के लिए रॉ मटेरियल ख़रीदे। ( raw material )
रॉ मटेरियल खरीदने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है की आप कोनसा वायर बनाना चाहते है। ज्यादातर मार्केट मे कॉपर वायर और एल्युमीनियम के वायर ही चलते है आप अपने हिसाब से इसका चयन कर सकते है। और इस बिज़नेस मे आपको तीन मैन रॉ मटेरियल लेने पड़ेंगे।
- ई सी ग्रेड एल्युमीनियम वायर – अगर आप एल्युमीनियम का वायर बनाना चाहते है तो अच्छी क्वालिटी का ई सी ग्रेड एल्युमीनियम तार लें लेना है जिससे आपका वायर बनकर तैयार होगा।
- पीवीसी कंपाउंड – पीवीसी कंपाउंड इलेक्ट्रिक वायर का ऊपर वाला हिस्सा होता जिसके अंदर ढेर सारी एल्युमीनियम की तारे होती है। और उसके ऊपर का हिस्सा पीवीसी से बनाया जाता है।
- पैकेजिंग मटेरियल – आखिर मे जब आपका वायर बनकर तैयार हो जाएगा तो उसकी पैकेजिंग के लिए भी आपको कुछ ना कुछ चाहिए होगा। आप चाहे तो पैकेज के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप वायर बंडल रख सकते है।
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे इस्तेमाल होने वाली मशीने। ( machine and equipment )
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे आपको पांच मशीने लेनी होंगी जो की इस बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी है। यह पांचो मशीन आपको ऑफलाइन भी मिल जाएगी और ऑनलाइन डीलर के पास भी मिल जाएगी। उन पांचो मशीनो की सूची हमने निचे दी है।
- पीवीसी एक्सट्रूडर एंड वायर कोटिंग मशीन 50 एम एम
- वायर स्ट्रैटनिंग इक्विपमेंट
- केबल प्रिंटिंग मशीन
- मेसरिंग एंड कॉइलिंग मशीन
- एक्सट्रूडर डाइस और नोजल
इलेक्ट्रिकल वायर टेस्टिंग मशीन। ( wire testing machine )
इलेक्ट्रिक वायर के इस बिज़नेस मे आपको कुछ टेस्टिंग मशीन भी चाहिए होंगी जिसकी मदद से आप वायर को टेस्ट एवं चेक कर सकते है उन मशीनों की सूची हमने आपको निचे दी है।
- माइक्रोमीटर
- केलवीन डबल ब्रिज मापक मशीन
- ताप एवं संकुचन की जांच के लिए उपकरण
- हाई वोल्टेज टेस्टिंग उपकरण
- आग प्रतिरोधी टेस्टिंग उपकरण
- स्पार्क टेस्टर
- थर्मोस्टेटिक रूप से नियंत्रित इलेक्ट्रिक हीटर
- तेनसिल टेस्टिंग मशीन
- ट्रेवलिंग माइक्रोस्कोप
- इंसुलेशन टेस्टिंग उपकरण
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे लोकेशन। ( location )
इस बिज़नेस को आप किसी भी लोकेशन से शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप गाँव से इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको काफ़ी दिक्कते आ सकती है इसलिए आप कोशिश करें की इस बिज़नेस को आप शहरी इलाकों मे चालू कर सके।
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस से जुड़े जरुरी लाइसेंस। ( licence and registration )
अब आपको इस बिज़नेस के कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे जिनकी मदद से आप इस बिज़नेस को सक्सेसफूल शुरू कर सकते है और सरकारी योजनाओं का लुप्त उठा सकते है।
- रजिस्ट्रेशन ऑफ़ बिज़नेस लाइसेंस
- स्टेट पोल्लुशन कण्ट्रोल बोर्ड से NOC
- GST रजिस्ट्रेशन
- BIS सर्टिफिकेशन
- उद्योग आधार
- ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
मैनेजिंग स्टॉफ और वर्कर्स। ( managing staff and workers )
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे मशीने अधिक रहेंगी इसलिए उनको कंट्रोल करने के लिए और वायर की देख रेख करने के लिए आपको वर्कर्स की अवश्यकता जरुर पड़ेगी। इसलिए आपको कम से कम 10 से 12 लोगो को काम पर रखना होगा।
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे लागत। ( overall investment )
क्युकी यह एक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है इसलिए आपको इसमें इन्वेस्टमेंट भी अच्छी करनी होगी। वायर मैन्युफैक्चरिंग के बिज़नेस मे आपको कम से कम 50 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी। जिसमे सभी मशीन और इक्विपमेंट आते है। अगर आपको यह बिज़नेस स्टार्ट करना है तो आप लोन भी लें सकते है।
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( estimated profit )
जितनी इस बिज़नेस की लागत उतना ही इस बिज़नेस मे प्रॉफिट भी है अगर सही तरह से काम करते है तो आप महीने का 2 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक कमा सकते है। इस बिज़नेस मे कमाई आपके आपके टारगेटड कस्टमर और एडवरटाइजिंग पर निर्भर करती है।
वायर की मार्केटिंग करें। ( marketing strategy’s )
इलेक्ट्रिक वायर की मार्केटिंग के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन है जिनकी मदद से आप काफ़ी अच्छी एडवरटाइजिंग कर सकते है जैसे की ऑनलाइन वेबसाइट ऐड, सर्च ऐड, टेम्पलेट प्रिंट, बिज़नेस कार्ड, यूट्यूब ऐड, फेसबुक ऐड आदि। और आप अपने टारगेटेट कस्टमर को ढूंढे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। ( electrical wire manufacturing business in hindi )
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे रिस्क। ( risk )
जैसा की आप सब जानते ही हर एक बिज़नेस मे कही ना कही रिस्क तो होता ही है इसलिए आप कोशिश करें की सारा काम आप अच्छी तरह से करें। और पैकेजिंग और मार्केटिंग पर आपको बिशेष रुप से ध्यान देना होगा। और इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप इस बिज़नेस की पूरी जानकारी इखट्टा करले तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा।
निष्कर्ष। ( conclusion )
इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया की कैसे आप इलेक्ट्रिक वायर का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है। और आपको किन किन मशीनो और उपकरणों की जरूरत पड़ेगी वो सब हमने आज आपको बताया है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते तो थोड़ी साबधानी के साथ शुरू करे। ( electrical wire manufacturing business in hindi )
यह भी पढ़े –
- परदे बनाने का बिज़नेस कैसे करें।
- कम लागत मे शुरू होने वाला यह बिजनेस।
- ड्राप सर्विसिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- डीजे ट्रक का बिज़नेस शुरू करें और कमाए लाखों |
- कम लागत मे शुरू करें ओटीजी केबल बनाने का बिज़नेस।
- टेबल पंखे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें |
- यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए |
- पाय दान बनाकर कमाए लाखों रुपय |
- बाइक और कार के बॉडी कवर का बिज़नेस।
- ई बुक बनाकर लाखों रूपये कैसे कमाएं।
- सीसीटीबी कैमरा का बिज़नेस कैसे करें।
- समोसा के बिज़नेस से कमाएं 80 हज़ार महीना।
- आलू चिप्स का व्यापार कैसे करें।
- पानी पूरी के बिज़नेस से लाखों कैसे कमाएं।
- बस ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- कुल्फी बनाने का बिज़नेस कैसे करें।
- पानी के कैंपर का बिज़नेस कैसे करें।
- ऑनलाइन इंस्टाग्राम थीम पेज से कमाएं लाखों।
- रेस्टोरेंट का बिज़नेस कैसे करें।
- पिज़्ज़ा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- प्लास्टिक बोतल बनाने का बिज़नेस।
- रियल एस्टेट के बिज़नेस से लाखों कैसे कमाएं।
- झाड़ू बनाने का बिज़नेस कैसे करें।
- शुरू करें बिरयानी बनाने का बिज़नेस।
- चटाई बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- ऑनलाइन बेडशीट का बिज़नेस कैसे करें।
- हाउस वायरिंग के कॉन्ट्रैक्ट कैसे लें।
- रस्क ( टोस्ट ) बनाने का उत्तम व्यवसाय।
- 2 रूपये वाले पानी पाउच से कमाए 40 हज़ार तक।
- इलेक्ट्रिकल वायर बनाने का व्यवसाय।
- वेल्डिंग का बिज़नेस कैसे करें।
- कार मॉडिफाई करने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- कंप्यूटर रिपेयरिंग और पीसी बिल्डिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।