होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस से कमाएं 40 से 50 हज़ार महीना। home appliances business plan in hindi

 home appliances business plan in hindi – आप सभी के घरों मे तरह तरह के होम अप्लायन्सेस का स्तेमाल तो होता ही होगा जैसे की कूलर, फैन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर आदि। और यह हमारे जीवन काल का एक बहुत ही अहम हिस्सा भी बन गये है और आज के समय मे इन अप्लायन्सेस के बगैर रहना लगभग नामुमकिन सा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और जो कोई भी इन होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस करता है उसकी कमाई भी बहुत अधिक होती है क्युकी इन होम अप्लायन्सेस और मशीनो मे बहुत हाई प्रॉफिट मार्जिन होता है। होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस कैसे शुरू करना है यह आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बिस्तार से बताएंगे।

home appliances business plan in hindi


होम अप्लायन्सेस बिज़नेस के लिए दुकान देखें। ( shop )

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे सबसे पहले आपको एक दुकान तलाशनी होगी जिसमे आप यह बिज़नेस खोल सके। आप यह दुकान कोई मार्केट मे लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्युकी मार्केट मे अक्सर लोग कुछ ना कुछ खरीदने ही आते है। और आपको कम से कम 300 वर्ग फुट की दुकान लेनी पड़ेगी जिसमे होम अप्लायन्सेस के सभी प्रोडक्ट बन सके।

यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिकल वायर बनाने का व्यवसाय।

बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरूर करनी होगी जिससे आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मार्केट के बारे मे बहुत जानकारी मिलेगी और आप मार्केट मे लम्बे समय तक बिज़नेस कर पाएंगे।

  • डिमांड पता करें – सबसे पहले आपको यह पता करना होगा की मार्केट मे सबसे ज्यादा डिमांड किस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की है। इसके लिए आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक बिज़नेस की मदद लें सकते है और जब आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की डिमांड पता चल जाए फिर आप उन प्रोडक्ट को टारगेट कर सकते है।
  • प्रॉफिट मार्जिन – सभी बिज़नेस मे प्रॉफिट मार्जिन बहुत ही मायने रखाता है इसलिए आप मार्केट रिसर्च करते समय होम अप्लायन्सेस प्रोडक्ट का प्रॉफिट मार्जिन भी पता करें जिससे आपको इस बिज़नेस मे प्रॉफिट का अंदाजा लग जाएगा।
  • ब्रांड का सर्वे करें – मार्केट रिसर्च के दौरान आपको यह भी देखना होगा की आप जिस जगह होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस कर रहे है वहा पर लोग कोनसे ब्रांड को ज्यादा पसंद करते है और और कोनसे ब्रांड के प्रोडक्ट ज्यादा खरीदते है।

दुकान मे लगने वाला जरुरी सामान। ( shop material )

अब आपको अपनी दुकान के लिए कुछ जरुरी सामान लेना होगा जो की हर इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए जरुरी होता है।

  • काउंटर टेबल – सबसे पहले आपको काउंटर टेबल लेनी होगी जिसपर आप बिलिंग और अन्य दूसरे काम कर सकते है कर सकते है। और काउंटर टेबल सभी तरह के बिज़नेस के लिए बेहद जरुरी भी होती है 
  • एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक बोर्ड – आपको अपनी दुकान मे इलेक्ट्रिक बोर्ड ज्यादा लगवा कर रखना होगा क्युकी सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के शोपीस आपको कस्टमर को चालू करके दिखाने होंगे जिससे आपकी दुकान भी काफ़ी हद तक सजी हुई लगेगी और कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित भी करेगी।

home appliances business plan in hindi


होम अप्लायन्सेस के प्रोडक्ट ख़रीदे। ( purchase product )

होम अप्लायन्सेस या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के सप्लायर से बात करनी होगी या तो फिर आप डायरेक्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के थोक बिक्रेता से भी सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मंगवा सकते है।

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस के लिए जगह चुने। ( location )

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे आपको कोई ऐसी जगह तलाशनी होगी जहाँ पर आपको टारगेटेड कस्टमर मिल सके जैसे की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मार्केट या कोई इलेक्ट्रॉनिक बाजार ऐसी जगहों पर आपको कस्टमर टारगेटेड मिलेंगे और आपके प्रोडक्ट भी बहुत बिकेंगे जिनसे आपको अच्छा प्रॉफिट होगा।

होम अप्लायन्सेस बिज़नेस मे स्टॉफ वह प्रशिक्षण। ( worker )

इस होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे आपको कोई स्टॉफ मेंबर या फिर वर्कर्स की जरुरत नहीं है क्युकी इस बिज़नेस की शुरुआत मे आपके पास ज्यादा कस्टमर नहीं आएंगे लेकिन बाद मे जब आपके पास काम आने लग जाए फिर आप चाहे तो बाद मे किसी वर्कर को काम पर रख सकते है।

डिलीवरी एंड इंसटॉलेशन सर्विस। ( delivery and installation )

अगर आप चाहे तो अपने कस्टमर को डिलीवरी और इंसटॉलेशन सर्विस भी दे सकते है जिसके बदले मे आप कस्टमर से थोड़ा पैसा चार्ज कर सकते है और यह सर्विस देने से आपकी मार्केट मे आपकी वैल्यू भी बनी रहेंगी। बस आपको इस सर्विस मे वर्कर की आवस्यकता पड़ेगी जिसे आप कमीशन के आधार पर रख सकते है। ( home appliances business plan in hindi )

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट। ( investment )

जैसा की आप सभी जानते है सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे टीवी, फ्रिज आदि बहुत मेहंगे मिलते है इसलिए इस बिज़नेस मे भी आपकी ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगेगी। और हम एक साफ हिसाब लगाए तो होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे कम से कम 10 लाख रूपये से 12 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट लगेगी।

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( profit )

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे जितनी लागत है उतनी ही कमाई भी है अगर आप होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आप महीने का 40 हज़ार रूपये से 50 हज़ार रूपये तक कमा सकते है और ज़ब त्यौहारों का सीजन आएगा तो आपकी बिक्री और भी ज्यादा होने लग जाएगी। क्युकी ज्यादातर लोग त्योहारों पर ही अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीदी करते है।

home appliances business plan in hindi


बिज़नेस बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की मदद लें। ( marketing )

जब आप होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू कर लेंगे तब आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा क्युकी अगर आप मार्केटिंग सही ढंग से करेंगे तो आपके प्रोडक्ट बिकने के भी चान्सेस भी बहुत ज्यादा हो जाएंगे। आप अपने बिज़नेस के लिए बैनर, पोस्ट, टेम्पलेट, बिज़नेस कार्ड छपवा सकते है जो की ऑफलाइन मार्केटिंग मे बहुत ही कारगर होते है और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप यूट्यूब एड्स और फेसबुक एड्स का इस्तेमाल कर सकते है।

होम अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना। ( risk )

देखा जाए तो सभी बिज़नेस के अंदर थोड़ा बहुत तो रिस्क होता ही है लेकिन आप पूरी जानकारी के साथ और पूरी मार्केट रिसर्च करने के बाद इस बिज़नेस को शुरू करें तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। और होम अप्लायन्सेस के प्रोडक्ट की बात करें तो यह हमेशा ही बिका करते है और सीजन के समय पर जैसे नवरात्री , धनतेरस और दीपावली के समय इन प्रोडक्ट की बिक्री दो गुना हो जाती है।

और इस बिज़नेस के फ्यूचर की बात करें तो यह बिज़नेस फ्यूचर के हिसाब से भी काफ़ी अच्छा है क्युकी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और होम अप्लायन्सेस कभी ना बंद होने वाले प्रोडक्ट है और इसी के साथ साथ इन प्रोडक्ट के बिज़नेस भी कभी बंद नहीं होंगे इसलिए इस बिज़नेस मे फ्यूचर भी बहुत अच्छा है।

निष्कर्ष। ( conclusion )

हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप बताया है की कैसे आप एक होम अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू कर सकते है। और इस बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट मे अपनी तरफ से पूरी जानकारी दी है अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप अपनी तरफ से भी पूरी जानकारी जरूर इखट्टा करें। ( home appliances business plan in hindi )


यह भी पढ़े –




Leave a Comment