हाउस वायरिंग का बिज़नेस कैसे करें। house wiring business in Hindi

house wiring business in Hindi – इस समय भारत मे आवादी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की आज हर एक फील्ड मे कम्पटीशन ही ही कम्पटीशन फिर वो चाहे जॉब हो या बिज़नेस इंसान का सपना होता है की उसका अपना कोई बिज़नेस हो या फिर एक अच्छी जॉब हो लेकिन इस बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए उनको यह सिर्फ सपना लगने लग जाता है।

लेकिन हम आज आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे मे बताएंगे जिस से आप हर महीने बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे और सबसे अच्छी बात तो यह है की इस बिज़नेस मे लागत बिलकुल ना के बराबर है। जिस बिज़नेस की हम बात कर रहे है वो हाउस वायरिंग का बिज़नेस है। हॉउस वायरिंग के बिज़नेस शुरू कैसे करना है और काम कैसे करना यह हमने निचे बिस्तार से बताया है।


हाउस वायरिंग का बिज़नेस कैसे करें। ( how to start house wiring business in hindi )

हाउस वायरिंग के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा की आपको इलेक्ट्रिकल कनेक्शन और इलेक्ट्रिकल सर्किट की जानकारी है या फिर नहीं क्युकी यह पूरा बिज़नेस इसी चीज पर ही निर्भर करता है। अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक वर्क की जानकारी है तो आप यह बिज़नेस बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सकते है और अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपको पहले सीखना पडेगा।

हाउस वायरिंग का बेसिक तरीका सीखे। ( learn house wiring )

हाउस वायरिंग करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है आप यह बड़ी ही आसानी से सिख सकते है। इसके लिए आप किसी मैकेनिक से मदद ले सकते है या फिर आपका कोई पहचान का कोई यह बिज़नेस करता है तो आप उसके साथ सिखने के तोर पर जा सकते है जिससे आपको काफ़ी कुछ सिखने को मिलेगा।

मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

इस बिज़नेस मे आपको मार्केट रिसर्च करके देखना होगा की दूसरे लोग इस बिज़नेस मे किस तरीके से काम करते है और वह कोनसी क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते है इससे आपको एक साफ हिसाब लग जाएगा की कैसे काम करना है।

जरुरी मशीन और अन्य उपकरण। ( machine and equipment )

इस बिज़नेस मे सारा काम हॉउस वायरिंग और लाइट फिटिंग का होगा इसलिए आपको इस बिज़नेस मे कुछ जरुरी मशीन और इक्विपमेंट लेने होंगे। जैसे की ड्रिल मशीन, स्क्रू ड्राइवर किट, प्लास, फ्लेक्सीबल वायर और भी अन्य सामान जैसे हथोड़ी और लाइन टेस्टर। ( house wiring business in Hindi ) 

सेफ्टी इक्विपमेंट। ( safety equipment )

हॉउस वायरिंग के बिज़नेस मे आपको सेफ्टी का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा वैसे तो हाउस वायरिंग ( ऑफ़ करंट लाइन ) मे की जाती है। लेकिन हॉउस वायरिंग को चैक भी करना होता है इसलिए आप रबर के हैंड ग्लोव और चस्मा ले ले तो ज्यादा अच्छा होगा इससे आपको करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा।

लोकेशन कोनसी चुने। ( location )

इस बिज़नेस को आप सिटी हो या गाँव कहीं से भी शुरू कर सकते है। लेकिन सिटीयो मे यह बिज़नेस बहुत तेज़ी से चलता और कमाई भी बहुत होती है। लेकिन आप चाहे तो हाउस वायरिंग के बिज़नेस को अपने गाँव से या फिर जहाँ भी आप रेहते हो वहा से शुरू कर सकते है।


जीएसटी कंपनी रजिस्ट्रेशन। ( GST and company registration )

  • शुरुआत मे तो आपको कोई भी लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप चाहते है इस बिज़नेस को आप और भी ऊपर लेकर जाये और बड़ी बड़ी बिल्डिंग के आर्डर भी आपको मिले तो आपको अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन मे भी आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है आप चाहे तो प्राइवेटेड लिमिटेड या फिर वन पर्सन कंपनी भी रजिस्टर करवा सकते है। और कंपनी के साथ साथ आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवा लेना है। इन दोनों ही रजिस्ट्रेशन मे आपके कुछ जरुरी दस्ताबेज़ लगेंगे जिससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

स्टॉफ और वर्कर्स रखें। ( hire workers )

हाउस वायरिंग के बिज़नेस मे आपको कुछ वर्कर्स की जरुरत पड़ेगी क्युकी यह काम अकेले करना बहुत मुश्किल है। इसलिए आप 2 से 3 वर्कर्स को साथ रखें तो ज्यादा अच्छा होगा। वर्कर्स के लिए आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जा सकते है आपको वहा से कोई ना कोई मिल ही जाएगा।

हॉउस वायरिंग बिज़नेस इन्वेस्टमेंट। ( investment )

जैसा की हमने पहले भी आपको बताया था की हाउस वायरिंग बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट बिलकुल ना के बराबर है। बस आपको कुछ जरुरी मशीन और इक्विपमेंट लेने होंगे जो आराम 10 हज़ार के अंदर आ जाएंगे। और एक एवरेज मानकर चले तो इस बिज़नेस मे आपको 12 हज़ार से 15 हज़ार रूपये की इन्वेस्टमेंट लगेगी। इतनी इन्वेस्टमेंट मे आप इस बिज़नेस को आराम से शुरू कर सकते है।

हॉउस वायरिंग बिज़नेस मे कमाई। ( profit )

अब हाउस वायरिंग के बिज़नेस मे कमाई की बात करें तो इस बिज़नेस से आप अच्छी कमाई कर सकते है। हर जगह हॉउस वायरिंग कराने के रेट अलग अलग होते है। कहीं पर 50 हज़ार लेते है तो कही पर 1 लाख रूपये तक ले लेते है। आप जहाँ पर रेहते वहा पर पता कर सकते है।

और एक एवरेज कमाई की बात करें तो आप इस बिज़नेस से सालाना 3 लाख से 5 लाख रूपये तक बड़े ही आराम से कमा सकते है। और जैसे जैसे कर आप इस फील्ड मे पुराने होते जाएंगे वैसे ही आपके पास आर्डर भी बढ़ते जाएंगे जिससे आप और कमाई कर सकते है। ( house wiring business in Hindi )


मार्केटिंग कैसे करें। ( marketing )

इस बिज़नेस मे मार्केटिंग के लिए आप अपने कार्ड छपवा सकते है। और साथी मे टेम्पलेट भी छपवा सकते है। जो की इस बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। जैसे जैसे आप अपना नेटवर्क फैलाते रहेंगे उतना ही आपको फायदा भी होगा।

हॉउस वायरिंग बिज़नेस मे रिस्क। ( risk )

  1. इस बिज़नेस मे रिस्क की बात करें तो वो बहुत ही कम है क्युकी इस बिज़नेस मे ज्यादा कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं है अगर आपके पास एक भी आर्डर आ गया तो आप उसी से ही अच्छी कमाई कर लेंगे और जितने पैसे अपने इन्वेस्ट किये है वो आराम से निकल जाएंगे।
  2. और हाउस वायरिंग के बिज़नेस का फ्यूचर भी बहुत अच्छा है क्युकी नये नये घर, बिल्डिंग, और ऑफिस दिन प्रति दिन बनते ही रेहते है जिससे उनमे लाइट फिटिंग और वायरिंग की जरुरत पडती रहती है। और इसलिए इस बिज़नेस का स्कोप बहुत ही अच्छा है।

निष्कर्ष। ( conclusion )

इस ब्लॉग पोस्ट ( house wiring business in Hindi ) की मदद से हमने आपको बताया की कैसे आप हॉउस वायरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। सालाना आप यहाँ से बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके पास यह बहुत ही अच्छा मौका है। 


Leave a Comment

Exit mobile version