पूजा सामग्री के बिज़नेस से कमाएं 20 हज़ार महीना। how to start pooja samagri business

how to start pooja samagri business – भारत मे बिभिन्न प्रकार के मंदिर वह मस्जिद है। जहाँ पर बहुत सारे भगवान वह अलग अलग देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। और बात करें भारत की तो यहाँ पर हर एक गली मे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और भी कई सारे धार्मिक स्थान है जहाँ पर हज़ारो श्रद्धालु प्रसाद वह पूजा सामग्री चढ़ाते है और अपने हिसाब से पूजा अर्चना करते है।

और ऐसे मे जितनी भी पूजा सामग्री वह प्रसाद की दुकाने होती है वह भी अधिक चलती है और महीने के कई हज़ारो रूपये कमाती है। और आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप पूजा सामग्री की दुकान खोलकर महीने की अच्छी कमाई कर सकते है।


पूजा सामग्री का बिज़नेस कैसे करें। ( how to start )

पूजा सामग्री के बिज़नेस को आप एक दुकान के माध्यम से शुरू कर सकते है। जिसके लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास खुद की कोई दुकान है तो आप वहा से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते और अगर आपके पास खुद की दुकान नहीं है तो आप कोई दुकान किराये पर भी लें सकते है और वहा से पूजा सामग्री का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

  • अब पूजा सामग्री के बिज़नेस मे आपको मार्केट रिसर्च भी करनी होगी। मार्केट रिसर्च मे आपको यह देखना होगा की अन्य पूजा सामग्री के बिज़नेस वाले अपनी दुकान मे क्या क्या रखते है और किस तरह काम करते है।
  • साथी मे आपको यह भी देखना होगा की ज्यादातर पूजा सामग्री की दुकाने कहा पर चलती है। मात्र इतना पता लगाने से आपका काम बहुत आसान हो जाएगा।

थोक मे पूजा सामग्री का सामान ख़रीदे। ( buy wholesale product )

  • अब जब आप यह सारा काम करले इसके बाद आपको थोक मे पूजा सामग्री का सारा सामान लेना होगा। आपको वो सारा सामान लेना होगा जो की पूजा सामग्री मे विशेष रूप से लगता है जैसे की तरह तरह के फूल, माला, अगरबत्ती, धूपबत्ती, प्रसाद आदि।
  • और आपको यह सारा सामान अच्छी क्वालिटी का लेना होगा जैसे की पूजा पाठ, आगरा आदि क्युकी ज्यादातर लोग इन्ही कंपनी को पसंद करते है और इन्ही कंपनी के सामान इस्तेमाल करते है।

सही जगह चुने। ( location )

हर एक बिज़नेस मे सही जगह का चुनाव करना बहुत ही जरुरी होता है। पूजा सामग्री के बिज़नेस मे भी आपको सही जगह चुननी होगी। ज्यादातर पूजा सामग्री का बिज़नेस मंदिरो के आस पास वाले एरिया मे ज्यादा चलता है। क्युकी कोई भी इंसान आता है तो वह दुकान से पूजा सामग्री का सामान लेके जाता है।

इसलिए आप कोशिश यही करें की आप अपना बिज़नेस मंदिर के आस पास वाले एरिया मे शुरू करें। और अगर आप किसी अन्य जगह पर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो वहा पर भी यह बिज़नेस चलेगा क्युकी ज्यादातर लोग घर के लिए भी यह सामग्री लेते है लेकिन वहा इतनी कमाई नहीं हो पाती है इसलिए आप मंदिर के आस पास के इलाके मे यह बिज़नेस शुरू करें।


काम के लिए वर्कर्स। ( workers )

देखा जाये तो इस बिज़नेस मे आपको कोई भी वर्कर्स की जरुरत नहीं है क्युकी यह काम आप अकेले भी कर सकते है और इस पूजा सामग्री के बिज़नेस मे आपको ज्यादा काम भी नहीं करना पडेगा। इसलिए आप चाहे तो खुद यह बिज़नेस संभाल सकते है बाद मे आप चाहे तो किसी को काम पर रख सकते है।

पैकेजिंग की सुविधा। ( packaging )

जब आप यह बिज़नेस पूरी तरह से सेटअप करले फिर आपको पैकेजिंग की सुविधा भी रखनी होगी क्युकी जितने भी कस्टमर आपके पास आएंगे उनको सारा सामान पैक करके ही देना होगा और पैकेजिंग के लिए भी आपके पास काफ़ी सारे ऑप्शन है जैसे की पॉलीथिन बैग्स, कॉटन बैग्स आदि आप इनकी मदद से सामान पैक कर सकेंगे।

पूजा सामग्री बिज़नेस मे लागत। ( investment )

इस बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप यह बिज़नेस छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है या बड़े स्तर पर। लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कम से कम 60 हज़ार रूपये से 70 हज़ार रूपये तक की इन्वेस्टमेंट लगेगी।

और वही अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो कम से कम 2 लाख रूपये से लेकर 2.5 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट इस बिज़नेस मे लगेगी।

पूजा सामग्री बिज़नेस मे इनकम। ( profit )

इस पूजा सामग्री के बिज़नेस से आप महीने का 15 हज़ार रूपये से लेकर 20 हज़ार रूपये तक कमा सकते है और जब आपका बिज़नेस अच्छी तरह से सेट हो जाएगा फिर आप इस से भी ऊपर कमा सकते है। और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की अपने दुकान कहा पर शुरू की है।


सही तरह से मार्केटिंग करें। ( marketing )

आज के समय मे हर एक बिज़नेस के लिए मार्केटिंग बहुत जरुरी हो गयी है इसलिए आप भी अपने बिज़नेस की मार्केटिंग अच्छे ढंग से करें आप चाहे तो टेम्पलेट वह बिज़नेस कार्ड छपवा सकते है। जिससे लोग आपके बिज़नेस के बारे मे अधिक जानेंगे और इससे आपके बिज़नेस पर भी अच्छा असर देखने को मिलेगा। ( how to start pooja samagri business )

पूजा सामग्री बिज़नेस मे रिस्क कितना। ( risk )

हम पूजा सामग्री के बिज़नेस मे रिस्क की बात करें तो इस बिज़नेस मे रिस्क जरा सा भी नहीं है क्युकी पूजा सामग्री की दुकाने अक्सर चला करती है और क्युकी मंदिरो, मस्जिद गुरुद्वारा हमेशा रहेंगे इसलिए यह बिज़नेस भी कभी बंद नहीं होगा और सभी धार्मिक जगहों मे हमेशा भीड़ रहती है इसलिए यह बिज़नेस हमेशा चलता रहेगा।

बस आपको अपने सामानो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी और जो कंपनी सबसे ज्यादा चलती है आपको सिर्फ उन्ही के प्रोडक्ट रखने है। और यह बिज़नेस हमेशा धार्मिक स्थानों के पास मे शुरू करें ताकि आपका बिज़नेस अधिक चले।

निष्कर्ष। ( conclusion )

आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की कैसे आप पूजा सामग्री का बिज़नेस शुरू कर सकते है और कैसे आप कम मेहनत मे 15 से हज़ार से 20 हज़ार रूपये तक आसानी से कमा सकते है और अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते तो आप कर सकते है। ( how to start pooja samagri business )

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Exit mobile version