किचन अप्लायन्सेस का बिज़नेस कैसे शुरू करें kitchen appliances business plan in hindi

kitchen appliances business plan in hindi – आज हर कोई अपने घरों को सुंदर वह बेहतर बनाने मे लगा हुआ है और अपने घरो को अच्छा दिखाने के लिए लोग काफ़ी ज्यादा पैसा भी खर्च कर रहे है और बात करें घर के किचन की तो अब धीरे धीरे कर लोग अपने घर के किचन के ऊपर भी बहुत ध्यान दे रहे है और पैसा खर्च कर रहे है जिसमे वह तमाम तरह के किचन अप्लायन्सेस, एसेसरीज, चिमनी और लाइट अपने किचन मे लगवाते है। एक रिपोर्ट के मुताबित किचन अप्लायन्सेस की इंडस्ट्री अब काफ़ी तेज़ी से ग्रो कर रही है इसलिए किचन अप्लायन्सेस और एसेसरीज के बिज़नेस मे प्रॉफिट भी बहुत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

kitchen appliances business plan in hindi


जैसा की हमने आपको बताया की किचन अप्लायन्सेस की इंडस्ट्री काफ़ी ज्यादा ग्रो कर रही है इसका मतलब यह है की लोग अब अपने किचन के ऊपर ज्यादा पैसा खर्च कर रहे है और अपने किचन को मॉडुलर किचन बनाने मे लगे हुए है और इसीलिए किचन अप्लायन्सेस और गेजट के बिज़नेस को भी बहुत लाभ पहुंच रहा है। आज हम आपको यही बिज़नेस के बारे मे बताने जा रहे है की कैसे आप अपना सक्सेसफुल किचन अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू कर सकते है और यहाँ से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे दुकान लें।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे सबसे पहले आपको एक दुकान किराय पर लेनी होगी और दुकान का चुनाव करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की दुकान की लम्बाई वह चौड़ाई ज्यादा होनी चाहिए मतलब दुकान थोड़ी बड़ी होनी चाहिए ताकि सारा किचन अप्लायन्सेस का सामान और एसेसरीज अच्छे से बन सके और आपको कोई भी जगह की दिक्क़त ना हो। किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे आप कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च।

  • डिमांड – आप जिस एरिया मे यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है आपको वहा पर किचन अप्लायन्सेस प्रोडक्ट की डिमांड चैक करनी होगी अगर उस जगह पर डिमांड होती है तो आपका बिज़नेस जल्द ही चलने लगेगा।
  • कम्पनी – अब आपको यह रिसर्च करनी होगी की मार्केट मे ऐसी कौन कौन सी कम्पनिया है जो किचन अप्लायन्सेस प्रोडक्ट बनाती है और कौन कौन सी कम्पनी ज्यादा चलती है यह सब पता करने के बाद आप उन कम्पनियो का प्रोडक्ट लें सकते है जो मार्केट मे ज्यादा चलती है।
  • प्राइस – इसके बाद आपको उन किचन अप्लायन्सेस प्रोडक्ट की किमत पता करनी होगी। सबसे पहले आपको प्रोडक्ट की होलसेल प्राइस और सेल्लिंग प्राइस पता करनी होगी जिससे आपको आपका प्रॉफिट मार्जिन भी पता चल जाएगा।

kitchen appliances business plan in hindi


होलसेल मे किचन अप्लायन्सेस के प्रोडक्ट ख़रीदे।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे अब आपको होलसेल मे प्रोडक्ट खरीदने होंगे और आपको वह सभी प्रोडक्ट खरीदना है जिनका इस्तेमाल किचन मे होता है जैसे की मॉडर्न चिमनी, माइक्रोवेव, टोस्ट मेकर, किचन लाइट्स आदि। आप यह सभी सामान ऑनलाइन होलसेल मार्केट से भी मंगवा सकते है और ऑफलाइन मार्केट से भी लें सकते है।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे सही जगह चुने।

किचन अप्लायन्सेस की इंडस्ट्री अभी ग्रो कर रही है इसलिए अभी इस बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन भी बहुत कम है आप चाहे तो इस बिज़नेस को आपके शहर के मैन मार्केट मे शुरू कर सकते है क्युकी मेन मार्केट मे लोग हमेशा कुछ ना कुछ खरीदने वह देखने ही आते है  इसलिए आप यह बिज़नेस कोई मार्केट वाले इलाके मे शुरू करते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा और इस बिज़नेस को आप अभी शहर मे ही शुरू करें तो आपको ज्यादा लाभ होगा क्युकी गाँव मे मॉड्यूलर किचन का चलन अभी बहुत कम है इसलिए आपको नुकसान भी हो सकता है।

बिज़नेस के लिए वर्कर वह सेल्स पर्सन।

आप चाहे तो किसी वर्कर या सेल्स पर्सन को काम पर रख सकते है लेकिन हर बिज़नेस की शुरुआत मे ज्यादा कस्टमर नहीं आ पाते है इसलिए हम यही राय देंगे की शुरुआत मे आप अकेले ही बिज़नेस को संभाले तो ज्यादा अच्छा रहेगा फिर बादमे आप चाहे तो किसी वर्कर या फिर सेल्स पर्सन को साथ मे रख सकते है। ( kitchen appliances business plan in hindi )

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे लागत।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे आपको वह सभी प्रोडक्ट अपनी दुकान मे रखना है जिनको किचन मे रखा वह इस्तेमाल किया जाता है और उन सभी प्रोडक्ट का हम कुल हिसाब लगाए तो लगभग 8 लाख से 9 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट इस बिज़नेस मे आएगी और इतनी इन्वेस्टमेंट मे आप इस बिज़नेस को आराम से शुरू कर सकते है।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे प्रॉफिट।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट मार्जिन अच्छा मिलेगा इसलिए आप इस बिज़नेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और इस बिज़नेस का एवरेज प्रॉफिट देखें तो आप महीने का 40  हज़ार से 50 हज़ार रूपये महीना कमा सकते है। और जैसे जैसे यह इंडस्ट्री ग्रो करती जाएगी वैसे ही आपके पास कस्टमर भी ज्यादा आएंगे और आपका प्रॉफिट भी बहुत बढ़ जाएगा।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे मार्केटिंग।

यह बात तो आप सभी जानते है की हर बिज़नेस को मार्केटिंग की जरुरत पडती है और इस बिज़नेस मे भी आपको मार्केटिंग पर ध्यान देना है जिसके लिए आप बैनर, कार्ड वह पोस्टर की मदद लें सकते है और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप इंस्टाग्राम, गूगल वह फेसबुक एड्स की मदद लें सकते है।

kitchen appliances business plan in hindi


किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना।

किचन अप्लायन्सेस के बिज़नेस मे रिस्क की सम्भावना बहुत ही कम है क्युकी यह बिज़नेस अब धीरे धीरे कर आगे बढ़ रहा है और इसकी डिमांड भी काफ़ी ज्यादा बढ़ते जा रही है इसलिए इस बिज़नेस के सक्सेसफुल होने के चान्सेस ज्यादा है और जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही टेक्नोलॉजी भी बहुत आगे बढ़ती जा रही और इसी के साथ साथ घर वह किचन के लिए  इतनी आधुनिक मशीन आ चुकी है की आज हर कोई इन मशीनो को खरीदना चाहता है और अपने किचन को मॉडर्न बनाना चाहता है इसलिए यह भी एक कारण है की इस बिज़नेस मे सक्सेस के चांस ज्यादा है।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया की कैसे आप किचन अप्लायन्सेस का बिज़नेस शुरू कर सकते है और कैसे इस बिज़नेस को आगे बढाकर अच्छा खासा लाभ कमा सकते है। बढ़ते समय के साथ लोग अपने किचन को मॉडर्न बनाना चाहते है जिसके लिए किचन अप्लायन्सेस अपनी अहम भूमिका निभाते है और इसी वजह से यह बिज़नेस काफ़ी आगे बढ़ रहा है और अगर आप भी यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च करें और फिर आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Leave a Comment