Mandla.nic.in Recruitment : मध्य प्रदेश, शासन समाजिक न्याय दिव्यांगजन शसक्तीकरण ने हाल ही मे एक आधिकारिक आदेश जारी किया है इसके अनुसार रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी और यह भर्ती मनोचिकत्सक, थेरेपिस्ट, वर्कर, अकाउंटेंट, क्लर्क, चौकीदार समेत और भी कई पदों की नोकरिया दी जाएगी।
आइये जानते है क्या है Mandla.nic.in Recruitment और इन नौकरियो के लिए किस तरह से आवेदन करना होगा।
आवेदन कैसे करें।
मध्य प्रदेश, शासन समाजिक न्याय दिव्यांगजन शसक्तीकरण ने भर्ती का आदेश जारी किया है और इन सभी पदों की भर्तिओ के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। यह भर्ती मध्य प्रदेश के मंडला जिले मे रहने वालो के लिए है। यह भर्ती उन बेरोजगार लोगो के लिए है जिन्होंने मध्यप्रदेश के रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया हुआ है।
भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन।
इस भर्ती के लिए जिन लोगो ने 8 वी और 10 वी पास से लेकर MBBS तक किया है वह लोग आसानी से आवेदन कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सन्देश को ध्यान से पढ़े।
इन भर्तिओ के लिए तय उमर।
मध्य प्रदेश के मंडला जिला की इस भर्ती के लिए 18 से लेकर 40 साल तक के पुरुष वह महिलाएं आवेदन फॉर्म भर सकती है और आवेदन कर सकती है. साथ ही उम्र की सीमा में नियम अनुसार छूट भी दि जायेगी।
जरुरी तारीखे।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन लिया जायेगा, और ये आवेदन 15 फरवरी 2024 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक जमा किया जा सकेगा। आप इन तारीखों के बीच कभी भी अप्लाई कर सकते है।
इन भर्तियों मे वेतन।
इस भर्ती में कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के पदों के अनुसार वेतन तय है जिसमे 9500 से लेकर 20500 तक वेतन दिया जायेगा और यह वेतन हर पद के अनुसार अलग अलग होगा।
नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें।
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन एक निश्चित फॉर्मेट में भरकर इसे सीधा जमा किया जा सकता है. आवेदन करने से पहले आप ऑफिसियल सन्देश को एक बार जरूर पढ़े। Mandla.nic.in Recruitment के ऑफिसियल नोटिफकेशन के लिए https://cdn.s3waas.gov.in/s32f2b265625d76a6704b08093c652fd79/uploads/2024/02/2024021515.pdf आप इस लिंक पर जाकर नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़ें और फिर अपनी योग्यता और क्वालिफिकेशन के अनुसार आवेदन करें।
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।