बेडशीट का बिज़नेस कैसे शुरू करें। online bedsheet business kaise kare

online bedsheet business kaise kare – बेडशीट्स का उपयोग आज हर एक घर मे होता है फिर बह अमीर हो या गरीब सब अपने बेड पर बेडशीट लगाते है और हमारे घर के बेड के लिए यह काफ़ी जरुरी भी होती है। बेडशीट भी काफ़ी तरीके की आती है जिसमे अलग अलग रंग आते है और कई सारी डिज़ाइन भी बनी होती है।

और आज हम आपको इसी बेडशीट के बिज़नेस के बारे मे बताएंगे की कैसे आप बेडशीट का ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस मे किन किन चीजों की आपको जरुरत पड़ेगी वो सब हम आपको एक विस्तार से बताएंगे।

बेडशीट के बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें। ( how to start bedsheet business )

सबसे पहले तो आपको एक दुकान लेनी होगी। जिसमे आप बेडशीट का बिज़नेस अच्छे से कर सके। और अगर आप यह बिज़नेस सिर्फ ऑनलाइन ही करना चाहते है तो आपको amazon, flipkart और meesho जैसी बड़ी शोपिंग वेबसाइट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा जो की बिलकुल ही फ्री मे बनता है। ( online bedsheet business kaise kare )

कंप्यूटर या लैपटॉप ख़रीदे। ( buy computer or laptop )

जब आप बेडशीट का बिज़नेस ऑनलाइन डालना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी। आप चाहे तो एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप ले सकते है। वैसे तो सारा ऑनलाइन का काम आप मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है लेकिन इसमें आपको दिक्कत बहुत आएगी।

मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

अब आपको मार्केट रिसर्च करके देखना होगा की मार्केट मे सबसे ज्यादा कोनसी बेडशीट बिकती है सिंपल वाली बेडशीट या फिर डिज़ाइन वाली और उन बेडशीट की एवरेज कीमत कितनी होती है यह भी जानना होगा। और वहीं आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी देखना होगा की कोनसी बेडशीट अधिक बिकती है यह जानने के लिए आप वेबसाइट पर बेडशीट के रिव्यु और रेटिंग देख सकते है जिससे आपको सही से पता चल जाएगा।

होलसेल मे बेडशीट ख़रीदे। ( buy bedsheet in wholesale market )

अब आपको थोक मे ढेर सारी बेडशीट खरीदनी होगी जो आप किसी भी होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। और आप चाहे तो ऑनलाइन होलसेल की वेबसाइट से भी यह बेडशीट खरीद सकते है आपको ऑनलाइन भी ढेर सारी होलसेल वेबसाइट मिल जाएगी।

अपना मार्जिन सेट करें। ( profit margin )

जब आप थोक मे बेडशीट ले ले उसके बाद आपको अपना प्रॉफिट मार्जिन सेट करना होगा। जब आप मार्केट रिसर्च करेंगे तो आपको बेडशीट की एवरेज कीमत भी पता करनी होगी और जब आपको कीमत पता चल जाये फिर अपना मार्जिन रख सकते है। और ऑनलाइन सेल्लिंग के लिए आप यह मार्जिन थोड़ा और बढ़ा सकते है जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा।

बिज़नेस के लिए सही लोकेशन चुने। ( choose location )

आपकी दुकान की लोकेशन भी इस बेडशीट के बिज़नेस मे काफ़ी मायने रखती है इसलिए कोशिश यही करें की आप दुकान उस जगह ले जहाँ पर ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिए जाते हो जैसे की मार्केट और जहाँ पर दुकाने ज्यादा हो। दुकान की सही लोकेशन चुनने से आपके बिज़नेस के सफल होने के चान्सेस काफ़ी हद तक बढ़ जाते है।

लाइसेंस एंड रजिस्ट्रेशन। ( licence and registration )

बेडशीट का बिज़नेस अगर आप ऑफलाइन कर रहे है तो ठीक है लेकिन अगर आप ऑनलाइन भी करना चाहते है तो आपको अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और साथी मे अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। जो ऑनलाइन सेल्लिंग के बिज़नेस मे आपके काफ़ी काम आएगा और इसकी जरुरत भी पड़ेगी।

मैनेजिंग स्टॉफ और वर्कर। ( managing staff and workers )

इस बिज़नेस मे आपको कोई भी मैनेजिंग स्टॉफ या फिर वर्कर्स की जरुरत नहीं है। यह सारा काम आप खुद अकेले भी संभाल सकते है। लेकिन बाद मे जब आपके आर्डर बढ़ जाये फिर आप चाहे तो वर्कर्स को रख सकते है और अपना काम आगे बढ़ा सकते है।

पैकेजिंग के लिए क्या करें। ( bedsheet packaging )

पैकेजिंग के लिए पॉलीथिन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप बेडशीट को पैक करके बेच सकते है। और यह पॉलीथिन बैग्स आप कहीं से भी ले सकते है।

बेडशीट के बिज़नेस मे कुल लागत। ( investment in bedsheet business )

बेडशीट के बिज़नेस मे हम लागत की बात करें तो आप 1 से 1.5 लाख रूपये मे इस बिज़नेस को बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस मे आपको कोई रॉ मटेरियल और मशीनरी जैसी चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी क्युकी आपको बस बेडशीट की रिसेलिंग करनी है जिससे आप अच्छा फायदा कमा सकते है।

बेडशीट के बिज़नेस से कमाई। ( profit in bedsheet business )

बेडशीट के बिज़नेस से आप बहुत अच्छी आय का स्त्रोत बना सकते है। और एक एवरेज कमाई की बात करें तो आप 70 हज़ार से 80 हज़ार रूपये तक महीने के कमा सकते है। और क्युकी बेडशीट के बिज़नेस मे आपको प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा मिलेगा इसलिए आप और अच्छी कमाई यहाँ से कर कर सकते है।

मार्केटिंग कैसे करें। ( marketing )

मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा होगा आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अपना बिज़नेस अकाउंट बना सकते है और साथ ही मे एडवरटाइजिंग भी कर सकते वो भी बहुत कम पैसों मे। और अगर आप चाहे तो पोस्टर या फिर टेम्पलेट भी छपवा सकते है। ( online bedsheet business kaise kare )

बेडशीट के बिज़नेस मे रिस्क। ( risk in bedsheet business )

आप यह बात तो बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे की बेडशीट की बिक्री बहुत तेज़ी से होती है। और खासकर महिलाए बेडशीट की शॉपिंग सबसे ज्यादा करती है। इसलिए इस बिज़नेस मे रिस्क बहुत ही कम है या ना के बराबर है। लेकिन आपको बेडशीट की क़्वालिटी का भी खास ध्यान रखना होगा अगर बेडशीट की क़्वालिटी ख़राब हुई तो आप अपने ग्राहक खो सकते है।

और ज़ब आप ऑनलाइन बेडशीट बेचेंगे तब भी आपको क़्वालिटी का खास ध्यान रखना है नहीं तो आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है क्युकी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर रिटर्न्स का भी ऑप्शन होता है जिससे ख़राब क़्वालिटी के प्रोडक्ट को लोग रिटर्न कर देते है।

निष्कर्ष। ( conclusion )

बेडशीट के बिज़नेस को शहर हो या गाँव कही से भी शुरू किया जा सकता है और अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। बस जो बाते हमने आपको ऊपर बताई है उनका खास ख्याल रखना होगा। और यह बिज़नेस फ्यूचर के हिसाब से भी बहुत अच्छा है आप चाहे तो यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। ( online bedsheet business kaise kare )


Leave a Comment

Exit mobile version