कम लागत मे शुरू करें ओटीजी केबल बनाने का बिज़नेस। OTG cable business in hindi

OTG cable business plan in hindi : दोस्तों आप लोगो को तो पता ही होगा की इस बढ़ते दौर के साथ काफ़ी चीजे बदल चुकी है। इसी के साथ साथ तकनिकी चीजे भी इतनी आगे निकल चुकी है की पहले जो काम इंसान अलग अलग उपकरड़ो की मदफ से करता था जैसे की टीवी देखना, टाइम देखना, किताब पढ़ना, गाने सुनना, कैमरा, सन्देश भेजना आदि। वो आज सिर्फ एक स्मार्टफोन की मदद से बड़ी ही आसानी से हो जाता है।

वैसे ही जो पेन ड्राइव पहले सिर्फ कंप्यूटर मे लगती थी आज वो ओटीजी केबल ( OTG CABLE ) की मदद से स्मार्ट फ़ोन मे भी लग जाती है। और जैसे आप पेन ड्राइव को कंप्यूटर मे लगाकर इस्तेमाल करते है ठीक वैसे ही आप पेन ड्राइव को स्मार्ट फ़ोन मे लगा कर इस्तेमाल कर सकते है। (OTG cable business in hindi )

ओटीजी केबल का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

सबसे पहले इस बिज़नेस के लिए आपको थोड़ी सी जगह चाहिए होगी। अगर आपके घर मे थोड़ी जगह खाली है तो आप वहां से भी इस बिज़नेस को चालू कर सकते है या आपके पास कोई खाली पड़ी दुकान हो आप वहा भी इस बिज़नेस को चालू कर सकते है।


मार्केट रिसर्च जरूर करें।

ओटीजी केबल के बिज़नेस मे आपको मार्केट रिसर्च जरूर करना है। आपको सबसे पहले ये देखना होगा की जितनी भी मोबाइल एसेसरीज की दुकाने है वहा पर ओटीजी केबल की डिमांड है या फिर नहीं ये काम आपको आपने पास के मोबाइल मार्केट या मोबाइल एसेसरीज के मार्केट मे जाकर देखना होगा।

अब आपको ये तय करना होगा की आपको माइक्रो युएसबी की ओटीजी केबल बनानी है या सी – टाइप की ओटीजी केबल बनानी है। क्युकी अब जो फ़ोन आ रहे है उनमे सी – टाइप पोर्ट ज्यादा आता है। और माइक्रो युएसबी वाले स्मार्टफोन भी अभी बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है। मेरी राय यही होगी की आप पहले सी – टाइप की ओटीजी केबल बनाए क्युकी इसकी डिमांड अब तेजी से बढ़ रही है। ( OTG cable business in hindi )


रॉ मटेरियल कोनसा लगेगा।

1. युएसबी पोर्ट ( USB PORT )

ओटीजी केबल को बनाने के लिए आपको युएसबी पोर्ट चाहिए होंगे जिसमे पेन ड्राइव लगती है। युएसबी पोर्ट का आपको पैकेट लेना पडेगा एक पैकेट आपको 200 रुपय से 250 रुपय तक का मिल जाएगा जिसमे की 50 या फिर 50 से ज्यादा युएसबी ए टाइप पोर्ट आपको मिलेंगे।

2. सी – टाइप कनेक्टर

अब आपको सी – टाइप कनेक्टर लेना पडेगा ये ओटीजी केबल का वो हिस्सा होता है जो की स्मार्टफोन मे लगता है। ये सी – टाइप कनेक्टर का भी आपको पैकेट लेना पडेगा जो की आप को 150 रुपय से लेकर 200 रुपय मे मिल जाएगा और इसके एक पैकेट मे आपको 100 से ज्यादा सी – टाइप कनेक्टर मिल जाएंगे।

3. वायर

फिर आपको ओटीजी केबल के दोनों सिरों को जोड़ने के लिए वायर चाहिए होगा। और ओटीजी केबल मे वही वायर लगेगा जो युएसबी केबल मे लगता है। ये वायर आपको 100 रुपय से 150 रुपय मे ढेर सारा मिल जाएगा।


4. पीपी प्लास्टिक दाने ( PP PLASTIC )

पीपी प्लास्टिक दाने वो दाने होते है जो मौल्डिंग मशीन मे डलते है। और उस मशीन मे वो प्लास्टिक दाने पिघल कर ओटीजी केबल की बॉडी का रूप ले लेता है शुरू मे आपको इसका एक बैग ले लेना है जो आपको 300 रुपय से 350 रुपय मे आसानी से मिल जाएगा।


ये सारा सामान कहा से लेना है।

ये सारा सामान आपके आस पास के मार्केट मे आसानी से मिल जाएगा और अगर आप ये सारा सामान होलसेल मार्केट से ले तो आपको ज्यादा फायदा होगा।


मशीन कोनसी लेनी है।

इस बिज़नेस मे आपको एक हैंड मौल्डिंग मशीन की जरुरत पड़ेगी जिसमे की प्लास्टिक गर्म हो कर पिघलेगी इस मशीन साथी आपको एक ढाई भी बनवानी पड़ेगी जिसे हम खांचा भी बोलते है जिसमे गर्म प्लास्टिक भरा जाती है। इसी खांचे मे ओटीजी केबल की बॉडी बनेगी। ये मशीन आपको 30,000 रुपय से लेकर 35,000 रुपय मे मिल जाएगी। 

कहा से ले – ये मशीन आपको इंडस्ट्रीलिस्ट या मशीन के कारखाने मे आसानी से मिल जाएगी लेकिन इस मशीन की ढाई ( खांचा ) आपको बनवाना पडेगा। 


सोल्डरिंग आयरन।

इसके बाद आपको 2 से 3 सोल्डरिंग आयरन भी लेनी पड़ेगी जिससे आप वायर को युएसबी पोर्ट से और माइक्रो युएसबी कनेक्टर से जोड़ सकते है। ये 100 रुपय की एक मिलती है 3 आपको 300 रुपय मे मिल जाएगी।


लाइसेंस कोनसा चाहिए।

इस बिज़नेस मे आपको कोई भी लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को और भी आगे लेकर जाना चाहते है तो आप अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। ( OTG cable business in hindi )


काम कैसे करना है।

सबसे पहले आपको पीपी प्लास्टिक दाने मौल्डिंग मशीन मे डालकर गर्म करना है फिर जैसे ही दाने पिघल जाये उसको ढाईमे डालना है। जब वह गर्म प्लास्टिक सुख जाये तो उसको खोलकर बाहर निकाल लेना है। अब आपकी ओटीजी केबल की बॉडी तैयार है।

इसके बाद आपको माइक्रो युएसबी कनेक्टर जिसे हम स्मार्टफोन मे लगाते है उसमे वायर लगाकर सोल्डर कर लेनी है। इसके बाद वायर का दूसरा छोर ओटीजी केबल का दूसरे हिस्सा जिसमे हम पेन ड्राइव लगाते है उसमे लगाके सोल्डर कर देनी है।

अब इसके बाद इस पुरे सर्किट को इसकी बॉडी मे रखकर बंद कर देना है। अब आप जितनी भी ओटीजी केबल बनाएँगे उनको एक बार टेस्ट कर लेना है। इससे अगर कोई केबल ख़राब निकलती है तो वो आप अलग निकाल सके।


कितने मे और कहा बेचना है।

आपको आपने पास की मोबाइल एसेसरीज की दुकानों मे और मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग की दुकानों मे बेचना है। आप ओटीजी केबल का एक पीस 15 रुपय मे बेच सकते है। और साथी मे आप इसे amazon और meesho पर ज्यादा पैसे मे भी बेच सकते जहा से आपको ज्यादा फायदा होगा।


ओटीजी केबल के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी।

आपको ओटीजी केबल के बिज़नेस मे टोटल 35,000 रुपय से लेकर 37,000 रुपय की इन्वेस्टमेंट लगेगी।


ओटीजी केबल के बिज़नेस मे कमाई कितनी है।

अगर आप इस बिज़नेस मे अच्छे से काम करते हो तो आप महीने का 30,000 रुपय से लेकर 40,000 रुपय कमा सकते है।


प्रस्तावना।

अगर कम लागत मे आप कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आप ओटीजी केबल का बिज़नेस शुरू कर सकते। इसमें आपकी कमाई वही अच्छी होगी अगर आपको इस बिज़नेस को और बढ़ाना है तो आप साथी मे और स्मार्टफोन एसेसरीज का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। ( OTG cable business in hindi )

Leave a Comment

Exit mobile version