फूल झाड़ू बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें। phool jhadu ka business kaise kare

phool jhadu ka business kaise kare – फूल झाड़ू तो आप सभी के घरों मे जरूर होगी क्युकी यह घर की साफ सफाई करने मे अपनी एक अलग ही भूमिका निभाती है। आज के समय मे घर की साफ सफाई करने वाली भले ही कितनी भी आधुनिक मशीने आ गयी हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन फूल झाड़ू की एक अलग ही पहचान है क्युकी यह गरीब से गरीब और अमीर से अमीर के घरों मे भी होती है। और आज हम आपको इसी फूल झाड़ू मेकिंग के व्यवसाय के बारे मे ही बताएंगे की कैसे आप फूल झाड़ू बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है और इस व्यवसाय मे किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी।

phool jhadu ka business kaise kare


झाड़ू बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? ( how to start broom making business )

इस व्यवसाय की खास बात यह है की आपको ज्यादा हैवी मशीन की जरुरत नहीं पड़ेगी और यह व्यवसाय कम से कम जगह मे भी शुरू होने मे सक्षम है। फूल झाड़ू के व्यवसाय मे आपको कम से कम 200 से 250 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी। या फिर आप इस बिज़नेस को अपने घर से भी बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सकते है। ( phool jhadu ka business kaise kare )

यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिक जनरेटर का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरूर कर लेनी है। आपको यह देखना है की मार्केट मे कौन कौन सी झाड़ू ज्यादा बिकती है और और लोगो को कोनसी क्वालिटी अच्छी लगती है। फिर आप उन चीजों के हिसाब से फूल झाड़ू बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

रॉ मटेरियल कोनसा चाहिए होगा। ( raw material )

फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको कुछ कच्चा माल चाहिए होगा जो की फूल झाड़ू के लिए बहुत विशेष है।

• प्लास्टिक ब्रुम हैंडल – प्लास्टिक ब्रुम हैंडल फूल झाड़ू का वो हिस्सा होता है जिसे हम हाथ मे पकड़कर झाड़ू लगाते है। यह हैंडल प्लास्टिक का बना होता है और यह आपको 4 से 5 रूपये का 1 पड़ता है। आप शुरू मे इसके 500 पीस ले सकते है जो की 2,500 रूपये के आ जाएंगे।

• कोकोनट ब्रुम स्टिक – यह वो हिस्सा होता है जिससे झाड़ू लगती है इसको कोकोनट ब्रुम स्टिक कहा जाता है। क्युकी यह नारियल की छाल से बना होता है। यह आपको 100 से 125 रूपये किलो के भाव मे मिल जाएगी।

• बम्बू स्टिक – अब आपको बम्बू स्टिक भी चाहिए होगी जिसे बांस की डंडी भी कहा जाता है। यह बम्बू स्टिक कोकोनट ब्रुम स्टिक के बीच मे लगेगी ताकि झाड़ू को सपोर्ट मिल सके और वो टूटे ना यह बम्बू स्टिक भी आपको किलो के भाव मे मिल जाएगी।

यह कच्चा माल कहा से ले। ( where to buy raw material )

यह सारा कच्चा माल आपको आपके आस पास मे ही मिल जाएगा बस आपको पता करना होगा। नहीं तो आप यह सारा माल ऑनलाइन वेबसाइट से भी मंगवा सकते है। यह सारा माल ऑनलाइन वेबसाइटो पर भी उपलब्ध मिल जाएगा।

फूल झाड़ू के व्यवसाय मे मशीन कोनसी ले। ( machine and equipment )

वैसे तो हम फूल झाड़ू बनाने का ब्यावसाय बिना मशीन के भी शुरू कर सकते लेकिन इसमें फिर आपको वर्कर्स ज्यादा रखने पड़ेगे जिसमे खर्चा बहुत आएगा। इसलिए खर्चा और समय दोनों बचाने के लिए आपको एक मशीन ले लेनी है।

फूल झाड़ू बनाने के व्यवसाय मे आपको फूल झाड़ू को टाइट और फिक्स करने वाली मशीन चाहिए होगी। जो की बिना बिजली के सिर्फ एक हैंडल की मदद से चलती है। यह मशीन आपको 4 से 5 हज़ार रूपये मे कोई भी मशीन मैन्युफैक्चरर के पास मिल जाएगी। ( phool jhadu ka business kaise kare )

phool jhadu ka business kaise kare


फूल झाड़ू बनाने की विधि। ( process )

इस बिज़नेस मे आपको ज्यादा हैवी काम नहीं करना है। बस आपको कोकोनट ब्रुम स्टिक और बम्बू स्टिक को साथ मे मिलाना है। फिर उसके बाद उन स्टिक को प्लास्टिक के हैंडल मे डाल देना है और हैंडल को टाइट करने के लिए आप फूल झाड़ू को मशीन मे रखकर टाइट और फिक्स कर सकते है जो सिर्फ एक हैंडल की मदद से चलती है।

कोनसी जगह पर शुरू करें। ( location )

आप चाहे तो इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते है और अगर आपको घर से शुरू नहीं करना है तो फिर आपको एक दुकान किराय पर लेनी पड़ेगी। आप यह दुकान कोई भी मार्केट के आस पास मे ले सकते है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन। ( licence and registration )

वैसे तो फूल झाड़ू के व्यवसाय मे आपको कोई भी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरुरत तो नहीं है। लेकिन अगर आप चाहते है की आपकी एक कंपनी हो तो फिर आप अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कंपनी रजिस्ट्रेशन मे वन पर्सन, प्राइवेटड लिमिटेड और एल एल सी भी रजिस्टर करवा सकते है जिसमे आपके कुछ जरुरी कागज़ात लगेंगे।

स्टॉफ और वर्कर्स। ( staff and workers )

फूल झाड़ू के व्यवसाय मे आप अकेले भी काम कर सकते है क्युकी इस व्यवसाय मे ज्यादा हैवी काम नहीं होता है। लेकिन अगर आपको लगता है की आप अकेले सारा काम नहीं संभाल पाएंगे तो फिर आप तनख्वाह के आधार पर किसी को काम पर रख सकते है।

झाड़ू की पैकेजिंग कैसे करें। ( packaging )

फूल झाड़ू की पैकेजिंग के लिए आप बड़े पॉलीथिन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते है जो की फूल झाड़ू के लम्बाई के हिसाब से ही आती है। फूल झाड़ू पैकेजिंग के पॉलीथिन बैग्स आपको 200 से 250 रूपये किलो के हिसाब से मिल जाएंगे। जो की फूल झाड़ू के लिए ही बने होते है।

फूल झाड़ू के व्यवसाय मे इन्वेस्टमेंट। ( investment )

इस व्यवसाय मे टोटल हिसाब लगाय तो 8,500 रूपये से 9,000 रूपये की इन्वेस्टमेंट फूल झाड़ू बनाने के व्यवसाय मे लगेगी। जिसमे आपकी मशीन और बाकि का कच्चा माल आसानी से आ जाएगा।

फूल झाड़ू के व्यवसाय मे प्रॉफिट। ( profit )

झाड़ू बनाने के व्यवसाय से आप महीना का 25 हज़ार से 30 हज़ार रूपये आसानी से कमा सकते है। बस आपको ज्यादा से ज्यादा दुकानदारों तक अपना प्रोडक्ट पहुँचाना पडेगा ताकि आपकी सेल्स बढे। ( phool jhadu ka business kaise kare )

phool jhadu ka business kaise kare


मार्केटिंग कैसे करें। ( marketing )

झाड़ू की मार्केटिंग के लिए आप दुकानदारों से बात कर सकते है। आप उनको होलसेल मे फूल झाड़ू बेच सकते है। और साथी मे आप एमाज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी साइटो पर भी यह बेच सकते है बस आपको इन साइटो पर अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा।

फूल झाड़ू के व्यवसाय मे रिस्क। ( risk )

देखा जाये तो फूल झाड़ू के व्यवसाय मे रिस्क ना के बराबर है क्युकी यह एक ऐसा व्यवसाय है जो हमेशा सालो साल चलेगा। और ऊपर से इस व्यवसाय मे लागत भी कम लग रही है जो की इस रिस्क को और भी कम कर देती है।

निष्कर्ष। ( conclusion )

अंत मे हम आपसे यही कहना चाहेंगे की आपको अगर यह फूल झाड़ू बनाने का व्यवसाय शुरू करना है तो यह बहुत अच्छा मौका हो सकता है। क्युकी इस व्यवसाय मे लागत बहुत कम और प्रॉफिट ज्यादा है। ( phool jhadu ka business kaise kare )

Leave a Comment