यह पद लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4197 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती निकली है.
इन भर्ती के लिए आवेदन आज से ही शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2024 है. कुल पदों में से 645 पद क्लर्क ग्रेड – II के हैं और वहीं 3252 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं.
इन भर्तियों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. और आवेदन करने के लिए आपको आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा और वहा पर अप्लाई करना होगा।
इन पदों के लिए वह लोग जरूर आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इन नौकरियों के लिए तय उम्र 18 से 40 साल है और उम्मीदवार का सीईटी पास होना भी जरूरी है.
इस भर्ती मे सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद ही होगा. जैसे लिखित परीक्षा, डीवी राउंड, मेडिकल एग्जाम वगैरह. और यह सभी परीक्षा पास करने बाद कैंडिडेट का चयन फाइनल किया जाएगा।
अप्लाई करने के लिए शुल्क ₹600 रुपये है. एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी (एनसीएल) और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लोगो को 400 रुपये शुल्क देना होगा.
Hello friends मेरा नाम कार्तिक गौर है। और मेने B.com करा है। मुझे बीजनेस से बहुत लगाव है। और अपको इस ब्लॉग वेबसाइट मे यही सिखाऊग । हम अपको इस ब्लॉग में बीजनेस के बारे मे बताते और सभी तरह के बिजनेस के आईडिया भी देते है। आप ईसी तरीके की बिजनेस से जुडी खबर पढना चाहते या बीजनेस से जुडे आईडीया लेना चाहते है तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग को फोलो कर लिजिये।