स्टॉक मार्केट मे पैसा कैसे लगाए ( पूरी जानकारी पढ़े ) stock market me paisa kaise lagaye in hindi

stock market me paisa kaise lagaye in hindi – स्टॉक मार्केट का चलन अब काफ़ी ज्यादा बढ़ चूका है और काफ़ी चर्चा मे भी रहता है क्युकी आज लगभग हर इंसान स्टॉक मार्केट के बारे जानता है और बहुत सारे लोग इसमें इन्वेस्टमेंट भी करते है। स्टॉक मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और कुछ लोग तो इससे करोड़ो रूपये भी कमाते है और स्टॉक मार्केट मे अपना करियर बना चूके है। स्टॉक मार्केट को शेयर बाजार और शेयर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। देखा जाए तो स्टॉक मार्केट पैसा इन्वेस्ट करने के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन है और यह आगे चलकर और भी ज्यादातर प्रसिद्ध होगा।


आज हम इस लेख मे इसी वारे मे चर्चा करेंगे की कैसे आप स्टॉक मार्केट मे अकाउंट बना सकते है और शेयर खरीदकर लाभ कैसे कमा सकते है और भी स्टॉक मार्केट से जुडी अन्य प्रकार की जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे।

स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है।

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट को हम सीधी वह आसान भाषा मे समझें तो स्टॉक मार्केट मे ढेर सारी कंपनीया लिस्ट होती है जैसे की टाटा, अडानी, बिरला और भी कई सारी कम्पनिया जिनके आप शेयर या स्टॉक खरीद सकते है अब इसके बाद जैसे जैसे कंपनी ग्रो करेगी वैसे ही उन कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ती जाएगी और आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे।

स्टॉक मार्केट मे NSE और BSE क्या होता है।

NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज कंपनीया है जिनका हेडक्वार्टर मुंबई मे स्थित है। NSE का फुल फॉर्म नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होता है और BSE का फुल फॉर्म बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज होता है यही वो कम्पनीया है जिनके अंदर स्टॉक लिस्ट होते है और यही कंपनी आपको स्टॉक देने का काम करती है।

पहले स्टॉक मार्केट सीखे और जानकारी प्राप्त करें।

स्टॉक मार्केट मे पैसा लगाने से पहले आपको स्टॉक मार्केट सीखना पडेगा और स्टॉक मार्केट के बारे मे पूरी जानकारी लेनी होगी क्युकी अगर आपने बिना कोई जानकारी के इसमें पैसा इन्वेस्ट किया तो आपके पैसे डूब भी सकते है और आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। स्टॉक मार्केट सिखने के लिए आप कोई कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर जा सकते है और ऑनलाइन भी आपको ढेर सारे कोर्स मिल जाएंगे जो आपको स्टेप बाई स्टेप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करना सिखाएंगे और इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट सिखने के लिए आप अपस्किल और उदेमी जैसे प्लेटफार्म पर जा सकते है और सिख सकते है।

स्टॉक मार्केट के लिए टॉप स्मार्टफोन एप्प्स।

स्टॉक मार्केट मे शेयर खरीदने के लिए और पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक एप्प की जरुरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप आराम से स्टॉक खरीद वह बेच सकते हो। प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारे स्टॉक मार्केट के एप्प मिल जाएंगे जैसे की अपस्टॉक्स, एंजेल वन, ग्रो, मोतीलाल ओसवाल और भी ढेर सारे एप्प्स आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। लेकिन इनमे से सबसे टॉप पर जो एप्प्स चलते है वह अपस्टॉक्स, एंजेल वन और ग्रो एप्प है आप इन तीनो एप्प मे से कोई भी एप्प प्ले स्टोर से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।


स्टॉक मार्केट एप्प मे अकाउंट बनाए।

स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए आपको एक कोई एक एप्प मे अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपके जरुरी दस्ताबेज जैसे आधार कार्ड और पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी और आपके ई साइन भी लगेंगे जिसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाएगा। अब आपको अपना बैंक अकाउंट स्टॉक मार्केट वाले एप्प से कनेक्ट करना होगा जिसमे आप इन्वेस्ट करेंगे और यह काम कुछ ही मिंटो मे हो जाएगा।

स्टॉक मार्केट मे कोनसे स्टॉक ख़रीदे।

स्टॉक मार्केट मे आपको ढेर सारी कंपनीयों के स्टॉक देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको उनमे से सही और अच्छा स्टॉक ही खरीदना होगा जो की कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है आप को बस जो कंपनीया अच्छी लगती है उनकी जानकारी लेते चलना पड़ेगा और थोड़ी सी मार्केट रिसर्च भी करनी पड़ेगी जिससे आप अच्छे स्टॉक ढूंढ पाएंगे और उनमे इन्वेस्ट कर सकेंगे और ज्यादा जानकारी के लिए आप चाहे तो किसी यूट्यूब चैनेल को भी फॉलो कर सकते है जो स्टॉक मार्केट मे विशेषज्ञ हो।

स्टॉक मार्केट कितने रूपये से शुरू कर सकते है

आप चाहे तो स्टॉक मार्केट सिर्फ 100 रूपये से भी शुरू कर सकते है क्युकी यहाँ पर ढेर सारे स्टॉक ऐसे भी है जिनकी क़ीमत 100 रूपये से भी कम है और आप उन शेयर को बिना किसी दिक्क़त के खरीद सकते है। इसलिए अगर आप शुरू कर रहे है और आपके पास ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सौ रूपये से भी स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

स्टॉक मार्केट मे प्रॉफिट कितना।

अगर हम इसे अच्छे से समझ कर चले तो स्टॉक मार्केट मे प्रॉफिट भी बहुत अधिक होता है स्टॉक मार्केट मे ढेर सारे स्टॉक ऐसे है जो सालाना 20 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न देते है। मतलब अगर आप ने किसी कंपनी के स्टॉक 10 हज़ार रूपये के लिए और वह स्टॉक साल मे 20 प्रतिशत भी बढ़ता है तो आपके पैसे एक साल मे 20 प्रतिशत बढ़ जाएंगे और वह 12 हज़ार रूपये हो जाएंगे।

स्टॉक मार्केट मे रिस्क की सम्भावना।

आपने यह बात तो जरुर सुनी होगी की स्टॉक मार्केट मे रिस्क बहुत होता है और यह बात शत प्रतिशत सच है क्युकी स्टॉक मार्केट मे रिस्क अधिक होता है और स्टॉक मार्केट मे कोनसा शेयर कब निचे गिर जाय यह किसी को पता नहीं होता है। लेकिन अगर आप पहले स्टॉक मार्केट को अच्छे से सिख लेते है तो यह रिस्क घटकर बहुत ही कम हो जाएगा और आप लगातार प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन अगर आप बिना किसी जानकारी इसमें पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपको लॉस भी हो सकता है इसलिए आपको पहले स्टॉक मार्केट सीखना बहुत ही जरुरी है।


निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया की कैसे आप स्टॉक मार्केट मे पैसा इन्वेस्ट कर सकते है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है स्टॉक मार्केट को आप 100 रूपये से भी शुरू कर सकते है लेकिन स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने से पहले आप इसे अच्छे से सिख लें और सिखने के बाद ही इसे शुरू करें नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।



Leave a Comment

Exit mobile version