8 हज़ार रूपये की इन्वेस्टमेंट से कमाएं 35 हज़ार रूपये महीना। पढ़े पूरी जानकारी 

sweet corn business in hindi

Business idea – भारत मे स्वीट कॉर्न खाने का एक अलग ही मज़ा है और यह एक फेमस स्ट्रीट फ़ूड भी है जिसे हम लोग भारत की आम भाषा मे भुट्टा भी कहते है भुट्टे को हम आमतौर पर भून कर या उवाल कर खाना ज्यादा पसंद करते क्युकी इससे यह काफ़ी नरम और स्वादिस्ट हो जाता है। पुरे भारत मे लोगो द्वारा प्रसिद्ध ये भुट्टा कमाई एक बहुत ही शानदार जरिया भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको इस लेख ( sweet corn business in hindi ) मे बताएंगे की कैसे आप स्वीट कॉर्न यानि की भुट्टा बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और यहाँ से 40 से 50 हज़ार रूपये प्रतिमाह कमा सकते है।

business idea – कैसे करें भुट्टे का बिज़नेस।

भुट्टे का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम लागत मे शुरू कर कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। भुट्टे के बिज़नेस मे मैन सामग्री भुट्टा ही होता है जो की आपको बाजार मे आसानी से मिल जाएगा या आप किसी भुट्टे की खेती करने वाले से भी डायरेक्ट ले सकते है जो आपको थोक मे और काफ़ी सस्ते दामों मे मिल जाएंगे।

इसके अलावा भुट्टो को कई मसालो के साथ भी परोसा जाता है जैसे की मिर्च मसाला, चाट मसाला और निम्बू जिसकी कीमत लगभग ना के बराबर होती है और यह बाज़ार मे बड़ी ही आसानी से मिल जाते है।

भुट्टे के बिज़नेस मे आवश्यक चीजे।

भुट्टे के बिज़नेस मे आपको कुछ आवश्यक चीजे चाहिए होंगी जैसे की।

  • भुट्टा उवालने के लिए बर्तन।
  • भुट्टे सीखने के लिए छोटी चूलाह भट्टी।
  • स्वाद के लिए निम्बू।
  • बिभिन्न प्रकार के मसाले।

ऐसे करें इस बिज़नेस की शुरूआत।

भुट्टे के इस बिज़नेस मे कोई भी मशीन या अन्य उपकरण का इस्तेमाल नहीं होता है आप इस बिज़नेस को केवल कुछ ही चीजों के साथ शुरू कर सकते है जैसे की भुट्टा सीखने के लिए छोटी भट्टी और कुछ मसाले और निम्बू सिर्फ इन्ही चीजों के इस्तेमाल से आप यह बिज़नेस कर सकते है।

लागत और प्रॉफिट मार्जिन।

जैसा की हमने आपको शुरू मे बताया की आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है इसलिए इस बिज़नेस मे आपको 8 से 10 हज़ार रूपये की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आप इस बिज़नेस को बहुत ही सरलता के साथ शुरू करने मे सक्षम होंगे।

अब बात करें इस बिज़नेस की कमाई की तो अगर आप एक भुट्टा 10 रुपए का भी बेच रहे है और आप दिन के 100 भुट्टे भी बेचते है तो आप दिन का 1000 रूपये बड़ी ही आसानी से कमा पाएंगे और महीने की बात करें तो इस बिज़नेस से 30 से 35 हज़ार रूपये कमा पाएंगे।

अपनी नयी वेरायटी बनाय।

आमतौर पर अपने देखा होगा की भुट्टो को हमेशा नमक या निम्बू मसालो के साथ ही खाया जाता है क्युकी यह इसके स्वाद को काफ़ी ज्यादा बढ़ा देता है। इसलिए आप भी कोशिश करें की आप भुट्टे को निम्बू मसालो और या मक्खन के साथ परोसे ताकि आप सबसे अलग दिखे और आपका बिज़नेस भी खूब आगे तक जा सके। इसके साथ साथ आप भुट्टे की नई वेरायटी भी निकाल सकते है।

मार्केटिंग करें।

आप भुट्टे की मार्केटिंग के अलग अलग जगह जाकर देख सकते है जैसे की।

  • स्कूल या कॉलेज के बहार।
  • मैन रोड के पास।
  • बस स्टेण्ड या बस स्टॉप।
  • फ़ूड मार्केट।

या कोई अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके मे जाकर आप भुट्टा बेच सकते है और काफ़ी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

निष्कर्ष।

अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको पहले पूरी प्लानिंग करनी होगी की आपको इस बिज़नेस कैसे शुरू करना है और कहा पर शुरू करना सही रहेगा। और आप प्लानिंग करके इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके सक्सेस होने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है।

Leave a Comment