टेबल पंखे बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | table fan business plan in hindi

दोस्तों गर्मियों का सीजन आते ही जो चीज हमें सबसे पहले याद आती है वो पंखा या फिर कूलर होता है। क्युकी गर्मियों के सीजन मे हमें ये दोनों चीज बहुत प्यारी होती है। और इन गर्मियों मे टेबल फैन भी अपनी एक अलग भूमिका निभाता है। हम बात करें टेबल फैन के बिज़नेस की तो ये अभी बहुत बड़े उछाल पर है। क्युकी मार्केट मे इसका ज्यादा कॉम्पीटिशन नहीं है। ( table fan business plan in hindi )

बस कुछ गिनी चुनी कंपनीया है जो की मार्केट मे चल रही है। तो ये आपके लिए एक सही मौका हो सकता है टेबल फेन के बिज़नेस मे अपना नाम बनाने का और लाखों कमाने का। टेबल फैन के बिज़नेस मे सरकार आपको सब्सिडी भी दे रही है जिससे आपको काफ़ी मदद मिल सकती है।

टेबल फैन का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

टेबल फैन का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1,500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। यही पर आप टेबल फैन की मेन्युफैक्चरिंग होगी और टेबल फैन बनेगें। आपको 1,500 वर्ग फुट की जगह को कुछ हिस्सों मे बात लेना है। जैसे की एक हिस्से मे टेबल फैन बनेगें। और दूसरे हिस्से मे उनकी टेस्टिंग होगी।

मार्केट रिसर्च जरूर करें।

अब आपको मार्केट रिसर्च भी करनी होगी आपको मार्केट मे ये देखना होगा की लोग कौंसा और किस तरीके का टेबल फैन पसंद है। फिर आपको उसी तरीके से काम करना होगा।


रॉ मटेरियल और पार्ट्स।

• फ्रंट ग्रिल।

फ्रंट ग्रिल जिसे हम जाली भी बोलते है ये टेबल फैन का वो हिस्सा होता है जिसे हम पँखी ( fan blade ) के सामने लगाते है ताकि पँखी मे हाथ कटने से बच सके।

• रियर ग्रिल।

फ्रंट ग्रिल के जैसे ही रियर ग्रिल भी होती जो कि पँखी के पीछे लगती है। इसका काम भी बही होता है पँखी मे हाथ जाने से बचाना और पँखी टूटे तो वो आपको नहीं लगे।

• फैन ब्लेड।

फेन ब्लेड तो आपको पता ही होगा पँखी से ही फैन ब्लेड कहते है। ये दो प्रकार की आती है एक लोहे की होती है और एक प्लास्टिक की होती है। आप इनमे से प्लास्टिक वाली ले सकते है ये सस्ती भी होगी और टिकाऊ भी होगी।

• स्क्रू, नट और बोल्ट्स।

अब आपको सभी चीजों को अपनी जगह पर फिट करने के लिए स्क्रू, नट और बोल्ट्स की जरुरत भी पड़ेगी। ये आपको ढेर सारे और अलग अलग साइज के चाहिए होंगे।

• वायर और प्लग।

अब आपको कमैंक्शन करने के लिए वायर चाहिए पडेगा जिसकी मदद से आप मोटर वह स्पीड रेगुलेटर का कनेक्शन करेंगे। और साथी मे आपको मेन प्लग वाली केबल की जरुरत पड़ेगी।

• स्पीड रेगुलेटर।

स्पीड रेगुलेटर टेबल फैन का वो हिस्सा होता है जिसकी मदद से हम फैन को कम या ज्यादा कर सकते है याद रहे टेबल फैन के लिए अलग अलग तरह के रेगुलेटर आते है आप अच्छे से देख परख के ही ले।

• मोटर।

अब आपको टेबल फैन का मैन हिस्सा मतलब मोटर लेनी होगी। टेबल फैन मे ज्यादातर 20 वाट से 25 वाट की मोटर ही इस्तेमाल होती है। और याद रहे टेबल फैन की मोटर कूलर की मोटर से अलग होती है और थोड़ी सी छोटी होती है।

• फैन स्टैंड।

टेबल फैन का दूसरा सबसे जरुरी हिस्सा होता है। उसका स्टैंड इसके बिना फैन को हम कही भी रख नहीं सकते। टेबल फैन का स्टैंड भी दो तीन प्रकार के आते एक प्लास्टिक का बना रहता है एक फाइबर का रहता है और एक लोहे का रहता है। और इनमे भी अलग अलग प्रकार की डिज़ाइन आती है।

• बॉटम प्लेट।

बॉटम प्लेट टेबल फैन के बॉटम मे लगने वाली प्लेट होती है। टेबल फैन की मोटर से लेकर सारी चीजों का कनेक्शन सही तरह से करने के बाद ये प्लेट लगादी जाती है। जिससे टेबल फैन की सारी वायरिंग ढक जाती है।

• बेस स्टैंड।

बेस स्टैंड वो हिस्सा होता है जिसपे पूरा फैन स्थिर रहता और ये थोड़ा सा भारी भी होता है ताकि फेन अपनी जगह से हिले ना और गिरे ना।

कहा से ले -ये सब सामान लेने के लिए आपको किसी रॉ मटेरियल मेन्युफैक्चरर से बात करनी होगी होगी अन्यथा आप किसी सप्लायर से भी बात करके ये सारा सामान ले सकते है।( table fan business plan in hindi ) 


मशीन और अन्य उपकरण।

• मल्टीमीटर।

आपको मल्टीमीटर जरूर से ले लेना है ताकि आप टेबल फेन की मोटर का करंट चेक कर सके और अगर इस दौरान कोई टेबल फैन ख़राब निकलता है तो उसको चेक किया जा सके।

• सोल्डरिंग आयरन।

सभी वायरिंग कनेक्शन को मजबूत करने के लिए आपको सभी वायर पर सोल्डरिंग करनी होगी इसके लिए आपको सोल्डरिंग आयरन की जरूरत पड़ेगी।

• पेच कस और पाना।

टेबल फैन के सभी स्क्रू, नट बोल्ट को अच्छी तरह से कसने के लिए आपको पेच कस ( स्क्रू ड्राइवर ) और पाने लेने पड़ेंगे।

कहा से ले – ये सभी सामान आप हार्डवेअर और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे आसानी से उपलब्ध मिल जाएगा।


स्टॉफ कितना रखना है।

आपको ये सारा काम संभालने के लिए वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको शुरू मे 8 से 10 वर्कर रखने होंगे सारे कामों को आपस मे बाटना होगा।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन।

अगर आप इस काम को और भी अच्छी तरीके से करना चाहते हो तो आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवा लेना है। जिससे ग्राहक को आपके ऊपर भरोसा करने मे आसानी होगी। साथी मे GST नंबर रजिस्टर करवा लेना है और एक ISO सर्टिफिकेट भी ले लेना है।

इन सब कामों के लिए आप किसी बकील से सलाह ले तो वो ज्यादा बेहतर हो सकता है। और आपको सब्सिडी कैसे क्लेम करना है वो भी आपको बकील ज्यादा बेहतर तरीके से समझा पाएगा। ( table fan business plan in hindi )

लेबल जरूर लगाए।

आपको अपने टेबल फैन पर लेबल जरूर लगाना है जिसमे आपकी कंपनी का नाम रहेगा आप चाहे तो ये लेबल स्टील का भी बनवा सकते है ये थोड़ा ज्यादा अच्छा लगता है।


पैकेजिंग कैसे करें।

इस तरीके के टेबल फैन के लिए ज्यादा पैकेजिंग की जरुरत नहीं पडती आप चाहे तो पॉलीथिन मे कवर कर के दे सकते है। लेकिन अगर आपको कार्डबोर्ड बॉक्स बनवाना है तो आप किसी कार्डबोर्ड प्रिंटर से बात कर सकते है वो आपको प्रिंट करके दे देगा।


टोटल इन्वेस्टमेंट कितनी।

टेबल फेन के बिज़नेस मे टोटल 10,00,000 लाख रुपय से लेकर 12,00,000 लाख रुपय की इन्वेस्टमेंट लगेगी। अगर आप सब्सिडी क्लेम कर लेते है तो इन्वेस्टमेंट थोड़ी कम हो जाएगी।

टोटल प्रॉफिट कितना।

इस बिज़नेस मे हम प्रॉफिट की बात करें तो 3,00,000 लाख रुपय से 5,00,000 लाख रुपय तक का आपको प्रॉफिट हो सकता है ये आपके मार्केटिंग के ऊपर निर्भर करता है।

मार्केटिंग एरिया।

आप मार्केटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे जाकर अपने टेबल फैन के बारे मे बात करनी होगी और आपको अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देनी होगी फिर आपको धीरे धीरे करके आर्डर मिलना चालू हो जाएंगे। फिर आप दूसरी सिटी या गाँव मे जाकर वहा से भी आर्डर ला सकते है।

प्रस्तावना।

आपको टेबल फैन के बिज़नेस मे शुरू मे काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आपको आर्डर मिलना चालू हो गए तो आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी। फिर धीरे धीरे करके अपने इस बिज़नेस को और भी आगे लेकर जा सकते है। ( table fan business plan in hindi )


Leave a Comment

Exit mobile version