तकिये बनाने के व्यवसाय से कमाएं 30 हज़ार महीना ( पढ़े पूरी जानकारी ) Takiya banane ka business price

पूरी दुनिया मे लगभग हर एक इंसान सोते समय तकिये का इस्तेमाल करता है और  जब बात सोने की आती है तो एक अच्छा तकिया होना भी बहुत जरुरी होता है क्युकी यह एक अच्छी नींद के लिए बेहद जरुरी होता है। पूरी दुनिया मे तकिया का इस्तेमाल बहुत पहले से होते आ रहा है लेकिन पहले के समय मे तकिये उतने आरामदायक नहीं हुआ करते थे लेकिन आज के समय मे बहुत से प्रकार के तकिये आते है जो की बहुत ही आरामदायक और अच्छे होते है।

हमारे यहाँ कई सारे ऐसे बिज़नेस है जो की तकिया बनाने का बिज़नेस करते है और वह काफ़ी ज्यादा कमाई भी करते है क्युकी इसमें ज्यादा कोई रॉ मटेरियल का उपयोग नहीं होता है और बिकते भी ज्यादा कीमत मे है इसलिए इनमे प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा होता है और आज हम आपको इसी तकिये बनाने के बिज़नेस के बारे मे जानकारी देंगे की कैसे आप भी तकिया बनाकर उसे मार्केट मे बेच सकते है और बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है।


तकिया बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

तकिया बनाने का बिज़नेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है क्युकी इस बिज़नेस मे ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है और अगर आप चाहे तो कोई दुकान किराय पर लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है लेकिन इसमें आपका खर्चा ज्यादा होगा इसलिए आप घर से शुरुआत कर सकते है।

तकिया बनाने के लिए रॉ मटेरियल ख़रीदे।

पॉलिस्टर वाइट फैब्रिक – पॉलिस्टर वाइट फैब्रिक तकिये का बहुत ही अहम हिस्सा जो की तकिये के अंदर भराता है और यह बहुत ही नरम और आरामदायक फैब्रिक होता है। यह फैब्रिक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट मे मिल जाएगा और इसकी कीमत लगभग 70 रूपये से 80 रूपये किलो होती है।

पिल्लो कवर – सबसे पहले आपको तकिये के कवर चाहिए होंगे जिनके अंदर आप पॉलिस्टर वाइट फैब्रिक मटेरियल भरेंगे जो की तकिये को काफ़ी ज्यादा मुलायम और सॉफ्ट बनाता है। यह तकिये के कवर आप होलसेल मार्केट से लें सकते है और यह बहुत सस्ते दामों मे आपको मिल जाएंगे।

तकिया बनाने के बिज़नेस मे मशीन।

पिल्लो फिलिंग मशीन – तकिये मे पॉलिस्टर फैब्रिक भरने के लिए आपको एक पिल्लो फिलिंग मशीन की जरूरत पड़ सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक मशीन होती है जिसकी मदद से आप तकिये मे सॉफ्ट मटेरियल अच्छे से भर सकते है हलाकि यह काम आप हाथो से भी कर सकते है लेकिन इस मशीन की सहायता से आपका काम जल्दी और अच्छे से हो सकता है। इस मशीन की कीमत लगभग 25 हज़ार रूपये है और आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से लें सकते है।

सिलाई मशीन – इस बिज़नेस मे एक सिलाई मशीन का होना बहुत ही जरुरी होता है क्युकी सिलाई मशीन की मदद से ही आप तकिये मे सिलाई कर सकते है और उसके छोरो को अच्छे से बंद कर सकते है। सिलाई मशीन की कीमत 8 से 10 हज़ार रुपए होती है और आपको कम से कम एक सिलाई मशीन लेनी ही पड़ेगी।


तकिया बनाने की प्रोसेस।

तकिया बनाने की प्रोसेस भी बहुत ही सरल है बस आपको एक एक तकिये के कवर लेना है और उसमे पॉलिस्टर फैब्रिक को भरकर सिलाई कर देनी है आपको इस चीज पर ध्यान देना होगा की पॉलिस्टर फैब्रिक अच्छे से तकिये मे भरा जाय जिससे आपका तकिया अच्छी तरह से भर जाएगा और बनकर तैयार हो जाएगा।  

तकिये की पैकेजिंग करें।

तकिये की पैकेजिंग के लिए आप पॉलीथिन बैग्स का इस्तेमाल कर सकते है यह पॉलीथिन बैग्स आपको ऑफलाइन मार्केट मे मिल जाएंगे और यह किलो के भाव मे आते है इसलिए आपको सस्ते दामों मे मिल जाएंगी।

तकिया बनाने के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट।

तकिया बनाने का बिज़नेस आप बहित कम लागत के साथ शुरू कर सकते है इस बिज़नेस मे अगर आप पिल्लो फिलिंग मशीन लेते है तो आपकी 40 हज़ार रूपये तक की इन्वेस्टमेंट आएगी और अगर बिना पिल्लो फिलिंग मशीन के इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपकी 15 से 20 हज़ार रूपये तक की इन्वेस्टमेंट आएगी है जिसमे आपको एक सिलाई मशीन जरुर लेनी होगी।


तकिया बनाने के बिज़नेस मे प्रॉफिट।

तकिया बनाने के बिज़नेस मे प्रॉफिट मार्जिन बहुत होता है क्युकी एक तकिया 80 रूपये से 100 रूपये मे बिकता है और उसमे से 30 रूपये की लागत और बाकि का 50 रूपये आपका प्रॉफिट है। अगर आप महीने के 400 तकिये भी बेचते है तो आपको 30 हज़ार से ऊपर का प्रॉफिट होगा। और महीने मे इतने तकिये बहुत ही आसानी से बिक जाया करते है।

मार्केटिंग और सेल्लिंग करें।

मार्केटिंग और सेल्लिंग मे आप अपने तकिये को अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग वेबसाइट पर आसानी से बेच सकते है। बस आपको इन शॉपिंग वेबसाइटो पर अपना सेल्लिंग अकाउंट बनाना होगा और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकते है और साथी  मे आप ऑफलाइन मार्केट मे भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया की कैसे आप अपना सक्सेसफुल तकिया बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस से बहुत ही शानदार कमाई कर सकते है अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये। ( Takiya banane ka business price )

Leave a Comment

Exit mobile version