टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस से कमाएं 30 से 40 हज़ार रूपये महीना। tv repairing ka business kaise kare in hindi

tv repairing ka business kaise kare in hindi – आप सभी के घरों मे टीवी तो निश्चित रूप से होगा ही क्युकी यह आज के समय मे सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाला उपकरण बन गया है इसलिए भारत मे लगभग हर एक इंसान के घर आपको टीवी मिल जाएगा और जबसे स्मार्ट टीवी ने मार्केट मे धूम मचाया है जबसे इनका चलन और भी अधिक बढ़ चूका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और आज हम आपको इसी टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस के बारे मे ही बताएंगे क्युकी ज़ब भी कोई टीबी ख़राब होता है उसमे बहुत अधिक खर्च आता है और ऐसे मे टीवी रिपेयरिंग करने वालो को बहुत फायदा होता है। टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करना है यह हमने शुरू से लेकर अंत तक निचे बिस्तार से बताया है।

tv repairing ka business kaise kare in hindi


पहले टीवी रिपेयरिंग करना सीखे। ( learn tv repairing )

टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको टीवी रिपेयर करना सीखना होगा और टीवी के पार्ट्स के बारे मे सीखना होगा। आप रिपेयरिंग का काम सिखने के लिए कोई कोर्स कर सकते है या तो फिर किसी से ट्रेनिंग लें सकते है। जब आप टीवी रिपेयरिंग का काम अच्छे से सिख लें फिर आप रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते है। सबसे अच्छी बात तो यह है की आप टीवी रिपेयरिंग सीखते सीखते अन्य उपकरण सुधारना भी सिख जाएंगे।

यह भी पढ़े – सैंडविच के बिज़नेस से कमाएं 30 हज़ार महीना।

टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें। ( how to start tv repairing business )

टीवी रिपेयरिंग का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक दुकान लेनी होगी जो कम से कम 200 वर्ग फुट की होनी चाहिए। आप चाहे तो ऐसी दुकान किराये पर भी लें सकते है क्युकी बहुत सारी दुकाने किराये पर भी चला करती है बस आपको इस बात का ख्याल रखना होगा की दुकान मार्केट वाले इलाके मे हो ज्यादा अंदर ना हो नहीं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। ( tv repairing ka business kaise kare in hindi )

टीवी रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए मार्केट रिसर्च करें। ( market research )

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे मार्केट रिसर्च भी बहुत महत्वपूर्ण है आपको टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे यह मार्केट रिसर्च करके देखना होगा की टीवी मे कितने रूपये मे कोनसा पार्ट रिपेयर होता है। और दुकानदार कितने रूपये का प्रॉफिट मार्जिन निकलता है।

और साथी मे आपको यह भी पता करना होगा की वह सारे पार्ट्स होलसेल मे कितने रूपये मे मिलते है। यह काम करने से आपको एक साफ अंदाजा लग जाएगा की टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे अधिकतम कितना प्रॉफिट निकाला जा सकता है और दुकानदार कितनी कमाई करते है।

होलसेल मे टीवी पार्ट्स ख़रीदे। ( tv parts )

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस के लिए आपको होलसेल मे tv पार्ट्स खरीदने होंगे जैसे की स्क्रीन, पॉवर सप्लाई, सर्किट बोर्ड और जितने भी पार्ट्स टीवी रिपेयरिंग के लिए इस्तेमाल किये जाते है वह रिप्लेस किये जाते है आपको वह सभी पार्ट्स खरीदने होंगे ताकि आप टीवी रिपेयरिंग का काम बिना किसी दिक्कत के शुरू कर सके।

यह सभी टीवी पार्ट्स आपको आपके आस पास के होलसेल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे मिल जाएंगे और यह सभी पार्ट्स आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी मांगवा इंटरनेट पर आपको ढेर वेबसाइट मिल जाएंगी जो होलसेल मे टीवी पार्ट्स को सप्लाई करती है।

tv repairing ka business kaise kare in hindi


मशीन और इक्विपमेंट। ( machine and equipment )

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको कुछ मशीन और इक्विपमेंट भी खरीदने होंगे जिनकी मदद से आप रिपेयरिंग आसानी से कर सकते है और यह हर रिपेयरिंग के बिज़नेस मे बहुत ही आवश्यक है आपको सोल्डरिंग आयरन, हीट मशीन, स्क्रू ड्राइवर किट जैसी तमाम चीजे लेनी होगी जो की इस बिज़नेस मे बहुत काम आएगी।

और आप यह सभी मशीन और इक्विपमेंट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे जाकर लें सकते है और आप यह सभी मटेरियल ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते है।

सही जगह चुने। ( location )

टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस आप उस जगह शुरू करें जहाँ पर कोई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट हो या फिर रिपेयरिंग की शॉप अधिक हो लेकिन वहा पर टीवी रिपेयरिंग की दुकान ना हो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा की आपके आस पास कोई दूसरा टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस ना हो नहीं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। 

रिपेयरिंग के लिए वर्कर्स। ( workers )

शुरू मे आपको वैसे किसी वर्कर्स की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी शुरू मे आपके पास ज्यादा काम नहीं आएगा और आप सारा काम बड़ी ही आसानी से संभाल पाएंगे। जब आपका काम अधिक बढ़ जाए तो आप फिर किसी को सेलेरी के हिसाब से काम पर रख सकते है लेकिन शुरू मे आपको किसी भी वर्कर की जरुरत नहीं पड़ेगी।

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट। ( investment )

अगर हम तमाम चीजों को मिलाकर देखें तो टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे कम से कम 4.5 लाख रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक की इन्वेस्टमेंट लगेगी और अगर आप दुकान किराये पर लें रहे है तो उसका आपको अलग हिसाब लगाना होगा। और इस इन्वेस्टमेंट मे वह सारी चीजे शामिल है जो टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे जरुरी है।

टीवी के बिज़नेस मे प्रॉफिट कितना। ( profit )

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे आपको शुरू मे थोड़ी दिक्कते आ सकती है लेकिन एक समय के बाद आप महीने का 30 हज़ार से 40 हज़ार रूपये तक कमा सकते है। और यह कमाई आपकी बिज़नेस की लोकेशन के ऊपर भी बहुत निर्भर करती है अगर आप सही जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करते है तो आपके कमाने के चंस भी अधिक बढ़ जाएंगे। tv repairing ka business kaise kare in hindi )

tv repairing ka business kaise kare in hindi


टीवी रिपेयरिंग बिज़नेस की मार्केटिंग करें। ( marketing )

टीवी रिपेयरिंग बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप अपने बिज़नेस कार्ड छपवा सकते है जिसमे आपके काम बारे मे पूरी डिटेल हो और आपका कांटेक्ट नम्बर हो। और साथी मे आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन सर्विसिंग एप्प्स पर भी लिस्ट कर सकते है जहाँ से आपके पास अधिक कस्टमर आ सकते है।

टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस मे रिस्क। ( risk )

देखा जाए तो इस बिज़नेस मे उतना रिस्क नहीं है जितना की दूसरे बिज़नेस मे होता है क्युकी तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमेशा ख़राब होते रेहते है और उनको रिपेयरिंग की जरूरत होती है इसलिए आपके पास टीवी वह अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिपेयरिंग के लिए आते ही रहेंगे और आप कमाई करते रहेंगे।

बस आपको इस बिज़नेस मे कॉम्पीटिशन का थोड़ा सा ध्यान रखना होगा। आप टीवी रिपेयरिंग के बिज़नेस को वहा पर शुरू ना करें जहाँ पर कॉम्पीटिशन अधिक हो नहीं तो इसमें आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। आप कोई ऐसी जगह तालाशें जहाँ पर कॉम्पीटिशन बहुत ही कम हो।

निष्कर्ष। ( conclusion )

हमने आज आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताया की कैसे आप एक सक्सेसफुल टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है और महीने के 30 से 40 हज़ार रूपये कमा सकते है। आपको अगर यह टीवी रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू करना है तो आप अपनी तरफ से भी पूरी जानकारी एखट्टा करें और फिर फिर यह बिज़नेस शुरू करें। tv repairing ka business kaise kare in hindi )

यह भी पढ़े –

Leave a Comment