यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए | YouTube shorts business in hindi

businessideashindi : टिकटोक नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा की कैसे टिकटोक ने पहले पुरे भारत पर कब्ज़ा जमा लिया था। लेकिन जब से टिकटोक इंडिया मे बेन हुआ है। जब से अलग अलग प्रकार के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म भारत मे आये और उन्ही मे से एक है यूट्यूब शॉर्ट्स ( Youtube Shorts )। ( YouTube shorts business in hindi )

यूट्यूब शॉर्ट्स की खास बात यह है की इसमें हम आसानी से पैसा कमा सकते है। जबकि दूसरे शॉर्ट वीडियो ऐप मे ये नहीं होता है।यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर आप महीने का लाखों कमा सकते है। और यूट्यूब शॉर्ट पर आप एक नहीं कई तरीके से पैसा कमा सकते है। जिनमे से छः तरीके हमने आपको बताये है।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपमेंट का बिज़नेस कैसे करें।

यूट्यूब शॉर्ट्स से 6 तरीके से पैसा कमाए।

1. यूट्यूब शॉर्ट्स फीड ऐड।

यूट्यूब ने हाली मे सभी यूट्यूब शॉर्ट क्रिएटर को ये बड़ा अपडेट दिया है की वो अब यूट्यूब शॉर्ट को मोनेटाइज़ कर सकते है वो भी ऐड के जरिये मतलब आप अपने यूट्यूब शॉर्ट पर ऐड लगाकर पैसा कमा सकेंगे। और यूट्यूब शॉर्ट्स का ये अपडेट सभी को बहुत पसंद आया है । लेकिन यूट्यूब ने इसके लिए कुछ कंडीशन भी बताई है जो आपको पूरी करनी होगी।

क्या करना होगा – अगर आपको अपने यूट्यूब शॉर्ट चैनल से ऐड के जरिये पैसा कमाना है तो पहले आपको 1,000 सब्सक्राइबर पुरे करने होंगे और 10 मिलियन व्यूज लाने होंगे। अगर आप ये चीजे कम्पलीट कर लेते है तो आपको अपना यूट्यूब शॉर्ट चैनल को मोनेटाइज़के लिए भेज देना है। जैसे ही आपका चैनल अप्रूव हो जाएगा तो फिर आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है।


2. पेड प्रमोशन्स।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाने का दूसरा सबसे बड़ा साधन है पेड प्रमोशन जिनको नहीं पता पेड प्रमोशन क्या होता है उनको बता दू की बहुत सारी ऐसी कम्पनिया है जिनको अपने प्रोडक्ट का अद्वेर्तिसेमेन्ट करवाना होता है। तो ऐसे मे अगर आपका चैनल उनको पसंद आता है तो वो खुद आपसे संपर्क करेंगी।

क्या करना होगा – अगर आप चाहते है के कोई कंपनी आपसे पेड प्रमोशन करवाये तो उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन मे अपनी कांटेक्ट डिटेल डालनी होगी जैसे की फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी। फिर किसी कंपनी को आपका चैनल पसंद आता है तो वो आपसे समपर्क करेगी और आपको पैसा बताएगी की वो कंपनी आपको प्रमोशन का कितना पैसा देगी। ( YouTube shorts business in hindi )

3. एफिलिएट मार्केटिंग।

एफिलिएट मार्केटिंग तीसरा सबसे बड़ा जरिया है यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाने का इसमें आपको करना ये होता है की अगर आप अपनी शॉर्ट वीडियो मे किसी प्रोडक्ट को दिखा रहे हो या उस प्रोडक्ट के बारे मे बता रहे हो तो वो प्रोडक्ट आप उनको बेच भी सकते हो जो आपकी शॉर्ट वीडियो देख रहा है और बदले मे आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलेगा।

क्या करना होगा – आपको सबसे पहले एमाजोन या फ्लिपकार्ट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा अगर आप गूगल पर एमाजोन और फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम लिख कर सर्च करते है तो सबसे ऊपर आ जाएगा। फिर आपको वहा पर अपना अकाउंट बना लेना है। और जो भी प्रोडक्ट आपको बेचना है वहा से उसका लिंक कॉपी करके शॉर्ट वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे लगा देना है।

4. यूट्यूब वीडियो।

आप यूट्यूब पर बड़ी वीडियो बनाकर भी पैसा कमा सकते ये बहुत ही आम तरीका तरीका है यूट्यूब से पैसा कमाने का इसमें आपको अपने वीडियो पर ऐड लगाकर अपने चैनल को मोनेटाइज़ कर सकते है। और यहाँ पर भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है लेकिन यहाँ पर भी आपके लिए कुछ कंडीशन है जिन्हे आपको पूरा करना होगा।

क्या करना होगा – आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर पुरे करने होंगे जो की अपने शॉर्ट वीडियों की मदद से आसानी से कर लेंगे फिर आपको 4,000 घंटे का वॉचटाइम चाहिए होगा जो आसानी से हो जाएगा। फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज़ के लिय भेज देना है। उसके बाद जैसे ही आपका चैनल अप्रूव होगा आप पैसा कामना शुरू कर देंगे।


5. इंस्टाग्राम।

इंस्टाग्राम भी बहुत पॉपुलर तरीका है पैसा कमाने का अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर से इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिय बोलते हो तो इससे आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे और वहा से आप पेड कॉलबोरशन और पेड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ चीजे फॉलो करनी होगी ।

क्या करना होगा – आपको अपनी वीडियो मे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करने के लिए बोलना होगा और साथी मे आपका यूजर नेम भी बताना होगा जिससे लोगो आपका अकाउंट ढूंढ़ने मे ज्यादा परेशानी ना हो और साथ मे अपनी शॉर्ट वीडियो की डिस्क्रिप्शन मे अपने इंस्टाग्राम का लिंक दे सकते है। ( YouTube shorts business in hindi )

6. ब्लॉग ट्रैफिक।

अगर आप ब्लॉगिंग के बारे मे जानते हो तो आप अपना एक ब्लॉग बनाकर उसपे ऐड लगाकर वहा से भी पैसा कमा सकते हो अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे मे नॉलेज हो तो ही आप इस तरीके को इस्तेमाल करें नहीं तो आपको दिक्कते आ सकती है। इसमें आपको थोड़े पैसे भी लगाने होंगे।

क्या करना होगा – आपको सबसे पहले डोमेम और होस्टिंग लेनी होगी फिर वहा पर अपना ब्लॉग बनाना होगा ब्लॉग बनने के आपको वहा पर आर्टिकल लिखना होगा फिर जैसे आप अपनी ब्लॉग लिंक यूट्यूब की डिस्क्रिप्शन मे लगाएंगे वहा से विजिटर आएंगे और आप एडसेंस की ऐड अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसा कमा सकेंगे।

इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी।

यूट्यूब शॉर्ट बनाने के लिए कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं लगती बस आपको एक स्मार्टफोन चाहिय आप उस फ़ोन की मदद से शॉर्ट बना सकते है। और शॉर्ट वीडियो को एडिट करने के लिए kinemaster या capcut का इस्तेमाल कर सकते है।


यूट्यूब शॉर्ट से कमाई कितनी होगी।

यूट्यूब शॉर्ट्स से आप महीने का लाखों कमा सकते है ये आपकी शॉर्ट वीडियो के व्यूज पर निर्भर करता है जितने ज्यादा आपके व्यूज आएंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। अगर आप रोज एक शॉर्ट वीडियो बनाते हो तो इससे आपके सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ेंगे और साथी मे आपकी कमाई भी बढ़ते जाएगी।

प्रस्तावना।

बहुत सारे लोग है जो की यूट्यूब शॉर्ट से महीने का लाखों कमा रहे है। अगर आपको भी पैसा कमाना है तो ये समय आपके लिए सही रहेगा। और जिन तरीको को के बारे मे हमने आपको ऊपर बताया है उनका इस्तेमाल करके आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते है। ( YouTube shorts business in hindi )

Leave a Comment

Exit mobile version